Bigg Boss 17 Today Update: सलमान खान का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 17 शुरू हो चुका है जिसमें काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। नील भट्ट और विक्की जैन में खींचतान देखने को मिल रही है वहीं अंकित के साथ भी पति विक्की की नोंकझोंक देखी जा रही है। जब से यह कपल घर में आया है तब से दोनों के बीच खटास देखी जा रही है और अंकित बार-बार विक्की को यह कहती है कि वह उन्हें टाइम नहीं देते हैं। अब एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें अंकित की बातें सुनकर विक्की को चिड़चिड़ करते हुए देखा जाएगा।
अंकिता पर भड़के विक्की
जो नया प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि अंकित विक्की जैन के साथ फुल एरिया में बैठी हुई हैं, हालांकि, दोनों काफी दूर-दूर बैठे हैं। इस पर विक्की कहते हैं कि मुझे पता था कि यहां आकर यही होने वाला है। इस पर एक्ट्रेस कहती है कि क्या तभी उन्हें जवाब मिलता है कि वही जो हो रहा है। अंकिता जवाब देती हैं कि मैंने तो तुझे प्यार से बोला कि यहां पर आज इस पर विक्की कहते हैं मैं यही हूं। विक्की की बातें सुनकर अंकिता को गुस्सा आ जाता है और वह कहती हैं जो मैं आराम से बैठी हूं यहां अच्छा लग रहा है मुझे। इसपर विक्की कहते हैं तुझे जो चीज अच्छी लगती है वह उसे स्थिति में ठीक नहीं होती।
जिगना वोरा खोलेंगी राज
इस बार बिग बॉस में अपने जमाने की बेहतरीन क्राइम रिपोर्टर रही जिगना बोर भी पहुंची है जिन्हें एक मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया था और उन पर फिल्में भी बन चुकी है। घर में मीडिया पहुंची है और यहां जितना बोरा से कई तरह के सवाल जवाब किए गए हैं। यहां उनसे पूछा गया कि हाई प्रोफाइल कांटेक्ट को आप काफी शो ऑफ करते हैं और आपको यही चीज ले डूबी है। जवाब देते हुए जिगना ने कहा कि मीडिया में सबके कांटेक्ट होते हैं क्या आपके नहीं हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप मीडिया से नाराज हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि हां हूं इस पर जब यह कहा गया कि जेल का कोई है जो आप नहीं भूल पाए तो जितना ने कहा कि जब मेरा लड़का मुझे मिलने आया और कहा कि मामा आप कभी यह सब नहीं कर सकती हैं उसे दिन मुझे समझ आ गया था कि मुझे किसी को जस्टिफाई करने की कोई जरूरत नहीं है।
भिड़े नील और विक्की
शो की शुरुआत में जब टेलीविजन के तो पॉपुलर कपल यहां पहुंचे थे तो ऐसा लग रहा था कि उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिलेगी और यह साथ मिलकर खेलेंगे। लेकिन नजारा इससे बिल्कुल उल्टा दिखाई दे रहा है शो में नील और विक्की के बीच हाथापाई देखने को मिलने वाली है। यहां पर विक्की कहेंगे मेरी बीवी के लिए बोल रहा है तो मैं उससे बात कर रहा हूं और दोनों के बीच काफी गहमा गहमी गर्मी हो जाएगी और यह एक दूसरे से भिड़ जाएंगे। उधर अंकिता और खानजादी को भिड़ते देखा जाएगा।
