After Marriage Tips: शादी के बाद व्यक्ति का एक नया जीवन शुरू होता है। जब व्यक्ति के दांपत्य जीवन की शुरुआत होती है तो वह अपने मन में कई तरह के सपनों को संजोता है। लेकिन जब एक व्यक्ति की शादी होती है तो सिर्फ दो लोग ही एक-दूसरे के साथ नहीं बंधते हैं, बल्कि उनके परिवार भी बंध जाते हैं। इसलिए, यह पति-पत्नी की दोनों की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने रिश्ते के साथ-साथ अपने परिवार के रिश्तों को भी समझदारी से हैंडल करें। यकीनन शादी से पहले आपका सबसे मजबूत रिश्ता अपनी मां के साथ होता है। लेकिन अब आपके जीवन में आपका पार्टनर भी है और आपको दोनों ही रिश्तों का बैलेंस करना होता है। इसलिए, ऐसी कुछ बातें होती हैं, जिन्हें शादी के बाद अपनी मां को बताने से बचना चाहिए। जानिए इन बातों के बारे में-
शादी के बाद मां से पार्टनर की पर्सनल बातें ना करें शेयर

शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विश्वास का एक रिश्ता कायम होता है। एक व्यक्ति अपने जीवनसाथी से अपने दिल की हर बात शेयर कर लेता है और उसे यह विश्वास होता है कि उसका पार्टनर यह बातें किसी के साथ शेयर नहीं करेगा। इसलिए, यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उस विश्वास को कायम रखें। भले ही आप अपनी मां से कितने भी क्लोज हों, लेकिन अपने पार्टनर के सीक्रेट्स कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति या मां के सामने रिवील ना करें। अगर आप गलती से भी ऐसा करते हैं तो इससे आपसी विश्वास कमजोर होता है और रिश्ते में कड़वाहट आती है।
झगड़े के बारे में मां को ना बताएं

पति-पत्नी का रिश्ता खट्टा-मीठा होता है और कभी-कभी उनमें तकरार होना लाजमी है। जब दो लोग एक साथ रहते हैं तो जरूरी नहीं है कि उन दोनों के विचार हर बात पर मिलते ही हो। ऐसे में कभी-कभी मतभेद भी हो जाते हैं। लेकिन पति-पत्नी के बीच के आपसी झगड़े के बारे में कभी भी मां से शेयर नहीं करना चाहिए। आप दोनों के बीच की तकरार केवल कुछ वक्त की है। लेकिन जब आप अपनी मां से झगड़े के बारे में बताते हैं तो इससे आपके पार्टनर की छवि उनके सामने खराब होती है। यकीनन आप ऐसा कभी नहीं चाहेंगे।
अफेयर की ना करें चर्चा

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि व्यक्ति के कदम बहक जाते हैं। हो सकता है कि आपके पार्टनर को शादी के बाद कोई पसंद आ गया हो और वह उसकी तरफ आकर्षित हुए हों। यह एक बेहद ही सेंसेटिव मुद्दा है और इसकी चर्चा किसी तीसरे से करना ठीक नहीं है, फिर भले ही वह आपकी मां ही क्यों ना हो। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे स्थिति बद से बदतर हो जाती है। बेहतर होगा कि आप अपने पार्टनर से इस बारे में खुद ही बात करें और उन्हें प्यार से समझाएं ताकि आप दोनों के बीच रिश्ते पहले की तरह ही बेहतर हो सकें।
पर्सनल डिस्कशन के बारे में मां को ना बताएं

कपल्स अकसर अपने भविष्य को लेकर प्लानिंग करते हैं, मसलन-बच्चों से लेकर करियर आदि पर वह चर्चा करते हैं। इस तरह की चर्चा को भी मां से शेयर करने से बचें। दरअसल, दो पीढ़ियों की सोच में अंतर होता है और हो सकता है कि आप दोनों के लिए गए फैसले से मां खुश ना हो। वह आपको तो कुछ नहीं कहेंगी, लेकिन आपके पार्टनर को उनकी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। इसलिए, ऐसा करना अवॉयड करें।
