शादी के बाद मायके वाले बनने लगे है लड़ाई की वजह, इन बातों का रखें ख़ास ध्यान
आप भी अगर उन महिलाओं में से एक है जिसकी शादी के बाद ससुराल में होने वाली लड़ाई की वजह उनका माइका बन रहा है तो आपको हमारी बताई हुई इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आप इन बातों को समझने के बाद अपने सभी रिश्तों को बैलेंस रख पाएंगी और आपके माइके और ससुराल दोनों में ही खुशहाली का माहौल रहेगा।
Relationship Tips: शादी के बाद लड़का हो या लड़की दोनों की जिंदगी बिल्कुल बदल जाती है। शादी कई सारे रिश्तों का मेल है लेकिन एक महिला के लिए शादी के बाद रिश्तों को बैलेंस करके रखना एक बहुत बड़ा चैलेंज। शादी के बाद ससुराल से जहाँ नए रिश्ते मिलते है तो वहीँ मायके के रिश्तों को पीछे छोड़ना पड़ जाता है। इस बीच नई शादी के बाद एक लड़की के लिए दोनों ही तरफ के रिश्तों को बैलेंस करना काफी मुश्किल हो जाता है। मायके वालों से ज्यादा नजदीकी ससुराल में रिश्तों को खराब कर देती है। वहीं आप भी अगर उन महिलाओं में से एक है जिसकी शादी के बाद ससुराल में होने वाली लड़ाई की वजह उनका माइका बन रहा है तो आपको हमारी बताई हुई इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आप इन बातों को समझने के बाद अपने सभी रिश्तों को बैलेंस रख पाएंगी और आपके मायके और ससुराल दोनों में ही खुशहाली का माहौल रहेगा।
Also read: अपने पार्टनर के बर्थडे को बनाएं यादगार, ट्राई करें ये डिफरेंट आइडिया
ससुरालवालों की शिकायत करने से बचें
नई शादी के बाद कई तरह की मुश्किलें आती है जिसमें सबसे ज्यादा मुश्किल काम होता है एक लड़की के लिए दूसरे घर में एडजस्ट करना। हालांकि कई बार एडजस्ट करने में एक समय से ज्यादा समय लग जाता है ऐसे में घर में छोटी मोटी नोकझोक होती ही रहती है। लेकिन आपको इस सिचुएशन को खुद ही हैंडल करना है आपको ससुरालवालों की शिकायत अपने मायके तक नहीं पहुँचाना चाहिए। ऐसा करने से नोकझोक दोनों परिवारों की बीच के झगड़े का भी कारण बन जाती है तो वहीं ससुरालवालों के मन में आपके लिए परायापन आने लगता है। ऐसे में आपको सिचुएशन को समझना है और सूझ बुझ के साथ नोकझोक को घर में ही बातचीत के जरिये खत्म करना चाहिए।
मायके वालों से ज्यादा बात करने से बचें

शादी के बाद आपको अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने ससुरालवालों और पति को देना चाहिए। अगर आप घंटों तक फोन पर अपनी बहन और मम्मी से बातों में लगी रहती है तो इससे ससुरालवालों और पति के साथ रिश्ते में खटास आती है। उन्हें लगता है कि आपके लिए सब कुछ मायके वाले की है। इसलिए ऐसा करने से बचें।
पार्टनर की पर्सनल बात न शेयर करें

शादी के बाद आपके और आपके पार्टनर के बीच की पर्सनल बात को आपको अपने तक ही रखना चाहिए। इन बातों को दूसरे तक शेयर करने से बचें। अगर आप ऐसा करते है तो इससे आपका आपके पार्टनर के साथ रिश्ता कमजोर पड़ता है और आपके पार्टनर का आप पर से विश्वास भी टूटने लगता है। आप अपनी माँ से कितने भी करीब क्यों न हों लेकिन आपको अपने पार्टनर की बातों को उनसे भी शेयर करने से बचना चाहिए।
पैसों के लेन देन से दूर रहें
कई बार शादी के बाद मायकेवालों की पैसों की मदद करना भी एक बड़ी लड़ाई का कारण बन जाता है। इसलिए आप शादी के बाद पर्सनली पैसों के लेन देन से बचें। अगर जरूरत पड़ती भी है तो आपको अपने पार्टनर के साथ इस चीज़ को पहले शेयर करें और सलाह के साथ ही पैसों की मदद करें।
