Best Romantic Birthday Ideas: कपल्स के लिए उनके पार्टनर का बर्थडे बहुत खास और जरूरी दिन होता है। जिस इंसान से आप इतना प्यार करते हैं। उनका जन्मदिन आपके लिए बेहद लकी डे होता है। बर्थडे के दिन आप अपने पार्टनर को सम्मान और प्यार दिखाते हैं। अपने पार्टनर का बर्थडे यादगार बनाने के लिए आप कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं, जिससे आप उनके लिए इस दिन को कुछ खास बना पाएं। कई बार हम इसी सवाल के जवाब में उलझ जाते हैं कि ऐसा क्या करें, जिससे आपके पार्टनर का बर्थडे बहुत स्पेशल हो। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे स्पेशल आईडियाज, जो आपके पार्टनर के बर्थडे को यादगार बनाने में मदद करेंगे।
Also read: शादी के बाद पति पत्नी को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए झगड़ा होंगे दूर: Relationship Tips
सरप्राइज पार्टी प्लान करें

अपने पार्टनर के बर्थडे के दिन आप उन्हें स्पेशल फील करने के लिए उनके परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर एक सरप्राइज पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। यह उनके लिए बहुत खास गिफ्ट होगा।
रोमांटिक डिनर पर जाएं
अपने पार्टनर के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए आप एक रोमांटिक डिनर का प्लान कर सकते हैं। उनकी फेवरेट जगह पर उनकी पसंदीदा डिशेज को भी शामिल करें। इससे उनकी खुशी डबल हो जाएगी।
कैंडल लाइट डिनर
कैंडल लाइट डिनर का प्लान उनके इस खास दिन को काफी रोमांटिक बनाएगा। अगर आपके पार्टनर को वाइन पसंद हो तो इसे जरूर शामिल करें। वो ये सब देखकर खुशी से फूले नहीं समाएंगे।
पर्सनल गिफ्ट दे सकते हैं
आप अपने पार्टनर को उनके बर्थडे पर एक ऐसा गिफ्ट भी दे सकते हैं, जो उन्हें पसंद हो। जैसे कोई फोटो एल्बम या यह दिन उनके लिए कितना खास है ऐसा एक स्पेशल मैसेज लिखा हुआ लॉकेट भी आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। इससे वह बेहद स्पेशल महसूस करेंगे।
एडवेंचर ट्रिप प्लान करें

एक एडवेंचर ट्रिप प्लान करके आप पार्टनर के बर्थडे का दिन काफी खास बना सकते हैं। एडवेंचर ट्रिप में उन गतिविधियों को शामिल करें, जो आपके पार्टनर को पसंद हो जैसे ट्रैकिंग या फिर स्काईडाइविंग।
फोटो शूट करवा सकते हैं
पार्टनर के बर्थडे पर फोटोशूट का प्लान काफी नया रहेगा। उनके बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए आप एक फोटो शूट का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें आप दोनों इस यादगार दिन की तस्वीर कैप्चर करवा पाएं और हमेशा के लिए इस दिन को खास बनाकर रख पाएं। यह आइडिया उनको काफी पसंद आएगा।
गेम जोन में जा सकते हैं
अगर आपके पार्टनर को गेम्स खेलने में काफी इंटरेस्ट है तो बर्थडे के दिन आप किसी भी मॉल के गेम जोन में जाकर अलग-अलग गेम्स खेल सकते हैं। या फिर पजल्स सॉल्व कर सकते हैं, जो आईडिया उनको बेहद पसंद आएगा।
भोजन दान करवा सकते हैं
अगर आपके पार्टनर को दूसरों की मदद करना अच्छा लगता है तो आप पार्टनर के बर्थडे पर किसी मंदिर में या किसी ऐसे स्थान पर भजन का भंडारा या लंगर चलवा सकते हैं। जहां गरीब लोग रहते हैं। दान पुण्य का काम करने से आपके पार्टनर को काफी दुआएं मिलेंगी और उन्हें भी बहुत अच्छा महसूस होगा।
म्यूज़िक कॉन्सर्ट में जा सकते हैं
अपने पार्टनर के बर्थडे को बहुत स्पेशल बनाने के लिए आप अपने फ्रेंड्स और उनके साथ एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट में जाने का प्लान बना सकते हैं। जहां आप लोग काफी एंजॉय करेंगे और उन्हें बहुत स्पेशल फील होगा।
एनजीओ या वृद्ध आश्रम में मना सकते हैं बर्थडे
बर्थडे के दिन आप किसी एनजीओ या वृद्ध आश्रम में जाकर उन लोगों के साथ पार्टनर का बर्थडे मना सकते हैं। अगर आप बच्चों के एनजीओ में जाते हैं तो उनके लिए केक और गिफ्ट्स लेकर जाएं और वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के लिए कपड़े या चश्मा लेकर जा सकते हैं। यह प्लान आपके पार्टनर को काफी पसंद आएगा।
