Bridal Hairstyles in Hindi: वेडिंग सीजन शुरू होते ही दूल्हा और दुल्हन खुद को सबसे अलग और खूबसूरत दिखाने के लिए कई चीजें ट्राई करते हैं। लेकिन शादी के दिन सबसे सुंदर लगने के लिए लड़कियों को ज्यादा एफर्ट करना पड़ता है। वह इस दिन के लिए मेकअप आउटफिट से लेकर खूबसूरत हेयर स्टाइल कैरी करने की कोशिश करती हैं। हेयरस्टाइल दुल्हन के लुक को निखारने में काफी अहम भूमिका निभाती है। इसके बिना किसी दुल्हन का लुक इनकंप्लीट नजर आता है। ऐसे में अगर आप लंबे बालों या मीडियम से लेकर शॉर्ट हेयर के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल कैरी करने के बारे में नहीं सो पा रही हैं तो आज हम आपके लिए हर तरह के हेयर लेंथ के लिए ट्रेंडी और यूनिक ब्राइडल लुक वाले हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं, जो आपके ब्राइडल लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत और एलिगेंट बना देंगे।
Also read: दादी-नानी के इन तरीकों से बनाएं चोटी, 15 दिन में लम्बे हों जाएंगे बाल: Remedies to Thicken Long Hair
लंबे बालों के लिए ट्रेंडी हेयरस्टाइल

लंबे बाल किसी भी लड़कियों की ब्यूटी में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लंबे बालों में अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइल को क्रिएट किया जा सकता है लेकिन एक दुल्हन के लिए लंबे बालों के साथ कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप कुछ ऐसी हेयर स्टाइल को रीक्रिएट कर सकती हैं जो आपके ब्राइडल लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाए।
ब्राइडल बन
वेडिंग डे के लिए यह सबसे शानदार हेयर स्टाइल्स में से एक है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको अपने फ्रंट के बालों को रोल कर लेना है। इसके बाद बाकी बचे बालों को एक साथ लेकर जुड़ा बना लें। फिर बालों को पिन की मदद से सिक्योर कर लें। इस हेयरस्टाइल को और खूबसूरत बनाने के लिए जुड़ा में फ्लावर लगा लें। इसके बाद हेयर स्प्रे से बालों को स्प्रे करें। इससे आपका जुड़ा काफी टाइम तक टिका रहेगा।
सेंटर पार्टेड लो बन
ब्राइडल लुक के लिए यह बेस्ट हेयरस्टाइल है। यह सिंपल होने के साथ-साथ काफी क्लासी दिखती है। यह ट्रेडिशनल वेयर के साथ सबसे ज्यादा स्टाइल की जाने वाली हेयर स्टाइल है। इसे बनाने के लिए बालों को कंघी से सुलझा कर सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद सारे बालों को पीछे की ओर ले जाकर सिंपल लो बन क्रिएट करें। अब इस लुक कोआकर्षक बनाने के लिए जुड़ा में गजरा या एसेसरीज पिनअप कर सकती हैं।
मीडियम हेयर लेंथ के लिए ब्राइडल हेयरस्टाइल

मैसी हाई बन
अपने ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों में इस हेयर स्टाइल को करते हुए देखा होगा यह लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हेयर स्टाइल है इसे बनाना भी काफी आसान है। हाय में सेवन बनाने के लिए पूरे बालों को हाथों में समेट ले और सिर क्राउन पर ले जाकर रबर बैंड से बांध ले इसके बाद बालों को रोल करके पी से सीकर कर ले। इस हेयर स्टाइल को ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ-साथ वेस्टर्न वेयर के साथ भी कैरी किया जा सकता है इस हेयर स्टाइल में फूलों को नीचे की ओर लगाने पर ज्यादा स्टाइलिश लुक मिलता है।
ओपन कर्ल हेयरस्टाइल
यह हेयर स्टाइल लहंगे और साड़ी के साथ-साथ गाउन पर भी बहुत अच्छा लगती है। यह आकर्षक और खूबसूरत दिखने के साथ-साथ काफी कम टाइम में आसानी से बन जाती है और यह देखने में काफी क्लासी लुक देती है। इसे बनाने के लिए कंघी से बालों को अच्छे से सुलझा लें। इसके बाद हेयर कर्लर से हेयर को वेरी कर्ल लुक दें। आप चाहे तो ओपन कर्ल के साथ आप साइड ब्रेड, फिशटेल ब्रेड या मिक्स ब्रेड भी ट्राई कर सकती हैं। अब पिन की मदद से हेयर एक्सेसरीज को लगा लें।
छोटे बालों के लिए बेस्ट ब्राइडल हेयरस्टाइल
अगर आपके बाल छोटे हैं और आप जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं फिर भी आप हेयर स्टाइल को लेकर काफी कन्फ्यूज है तो आप कुछ बेहतर हेयर स्टाइल को ट्राई करके अपने लुक को स्वर सकती हैं।
लो ट्विस्ट बन

इस वर्सेटाइल हेयरस्टाइल को आप मीडियम से लेकर शॉर्ट हेयर के लिए ट्राई कर सकती हैं। यह काफी आसानी से बन जाती है। इसके लिए अपने बालों को समेट कर लो बना बना ले और उसे हेयर प्रेयर से सेट करें अब पी से बाल जुड़ा को फिक्स करें इसके बाद हेयर एसेसरीज को बन में इस्तेमाल करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
टेक्सचर्ड लो बन
अगर आपके बाल अधिक छोटे हैं तो य़े हेयरस्टाइल आपके लिए बढ़िया रहेगी। यह आसान वेवी ब्राइडल अपडू को कंधे तक की लंबाई वाले बालों पर भी बनाया जा सकता है। अगर आप बोहेमियन मूड की शौकीन हैं, तो यह स्टाइल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे एक सुंदर हेडपीस या फ्लावर पींस से फिक्स करें।
