साड़ी पर ब्राइडल बना सकती हैं ये खूबसूरत और ट्रेंडी हेयर स्टाइल: Trendy Hairstyles for Bridal
Trendy Hairstyles for Bridal

Trendy Hairstyles for Bridal: यदि आपकी भी शादी होने जा रही है तो आपको अपने आउटफिट के साथ कुछ ऐसी चीजों पर भी ध्यान देना होगा जो बेहद जरूरी है। जिनको अपनाकर आप अपने ओवर ऑल लुक को बेहद आकर्षित बना सकती हैं। यदि हेयर स्टाइल की बात की जाए और आपको साड़ी के साथ हेयर स्टाइल कैरी करना है तो किस तरह के हेयर स्टाइल आप कैरी कर सकती है। यहां हम आपको बता रहे हैं किस तरह के स्टाइल एलिगेंट के साथ आपके लुक को डिफरेंट बना सकते हैं।

Also read: Shoulder Length Hairstyles: 10 शोल्डर लेंथ में सेलिब्रिटी वाले हेयर स्टाइल

ओपन कर्लस

यदि आपको जूड़ा ज्यादा खास पसंद नहीं है साथ ही आपका मन बालों को ओपन रखने का है तो आप ओपन कर्ल्स कर सकती है। इसमें बालों को कर्ल्स किया जाता है जिससे वे अट्रैक्टिव नजर आते हैं। यदि आपके बाल लम्बे हैं तो कर्ल्स और भी सुंदर नजर आते हैं। अगर आपको साड़ी में मॉर्डन लुक चाहिए तो ओपन कर्ल्स रख सकती हैं। साथ ही आप कर्ल्स के साथ साइड में पतली-पतली ब्रेड बना सकती हैं जिससे आगे के बालों को एक लुक मिलेगा।

बन हेयर स्टाइल

Bun Hairstyle
Bun Hairstyle

यदि आप सिल्क की साड़ी पहन रही हैं तो उस पर आप ओपन बालों की जगह बन बना सकती हैं। क्योंकि बन सिल्क की साड़ी पर बेहद खुबसूरत लगता है। आजकल बन में भी बहुत सारे स्टाइल चल रहे है। लेकिन ज्यादा उंचा बन नहीं बनवाएं। बल्कि थोड़ा नीचे की साइड फंकी स्टाइल में बन बनवाएं और साइड में गुलाब का फूल या कोई भी फूल लगाएं इससे आपका हेयर स्टाइल बेहद सुंदर नजर आएगा।

फ्रेंच ब्रेड के साथ गजरा

ब्राइडल पर कोई भी हेयर स्टाइल गजरा या फूल के साथ बेहद जंचता है। क्योंकि उससे प्रोपर ट्रेडिशनल और आपका लुक आकर्षित नजर आता है। इसके लिए सबसे पहले आप फ्रेंच ब्रेड कर लें और फिर उसके ऊपर गजरा घुमातें हुए नीचे तक लपेटते जाएं। ये हेयर स्टाइल आपको किसी भी साड़ी पर लेकिन ट्रेडिशनल साड़ी पर ही कैरी करें। तभी ये सुंदर नजर आएगा। ध्यान रखें कि थोड़ा अच्छा गजरा लें जिससे वह जल्दी से टूटे नहीं। आप इसमें आर्टिफिशियल वाले गजरे भी ले सकती हैं जो आगे भी आपके काम आते रहेंगे।

हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल

Use of Hair Extensions
Use of Hair Extensions

यदि आपके बाल छोटे है और आप चाहती है कि आपके बाल लम्बे दिखाई दे तो इसके लिए आप हेयर एक्सटेंशन लगवा सकती हैं। इससे आपको बाल लम्बे नजर आएंगे। और इसमें सभी तरह की लेंथ आती है तो ये आपके ऊपर डिपेंड है कि आप किस लेंथ में इन्हें लगवाना चाहेंगी साथ ही इनमे बहुत से स्टाइल भी आते हैं जो देखने में खूबसूरत लगते हैं। और यदि आपके बालों में बन भी सही से नहीं बन पाता है तब भी आप इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बाल घने नजर आते है। और जब आप इनको लगवा लें तो आगे बालों का लुक जरूर देखें क्योंकि आगे बालो में या तो पफ बना ले या फिर बैक कॉम्बिंग करके बालों एक डिफरेंट स्टाइल दें। इससे आपका हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत नजर आएगा।