Relationship Advice: कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन ही अच्छा जाता है। इसलिए, हम सभी की यही कोशिश होती है कि हम अपने दिन की शुरुआत एक पॉजिटिव नोट के साथ करें। हालांकि, जब हम अपने पार्टनर के लिए सुबह-सुबह कुछ अच्छा करते हैं तो इससे ना केवल उनका पूरा दिन बन जाता है, बल्कि हमें भी इससे काफी खुशी मिलती है। इतना ही नहीं, इससे रिश्ते में भी प्यार और अपनापन बढ़ता है। यह देखने में आता है कि कपल्स पूरा दिन तो अपने ऑफिस व अन्य कामों में बिजी रहते हैं और शाम को जब वे पूरी तरह से थक चुके होते हैं तो कुछ भी अतिरिक्त करने का मन नहीं करता है। ऐसे में आपके पास सुबह का समय ही बचता है, जब आप अपने पार्टनर के लिए कुछ खास व अलग कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप दिन की शुरुआत में अपने पार्टनर के लिए कर सकते हैं और अपने रिश्ते को अधिक खुशहाल बना सकते हैं-
1) बेड पर दें ब्रेकफास्ट

अमूमन हर व्यक्ति की यह इच्छा होती है कि उसे पार्टनर एक स्पेशल तरीके से ट्रीट करे। उसे पैम्पर करते हुए अपना प्यार जताए। अगर आप भी अपने पार्टनर को ऐसा ही स्पेशल ट्रीटमेंट देना चाहते हैं तो थोड़ा जल्दी उठकर उनकी पसंद का नाश्ता बनाएं। इतना ही नहीं, आप उन्हें बेड पर ही ब्रेकफास्ट दें। आप इसे और भी स्पेशल बनाने के लिए ब्रेकफास्ट ट्रे में एक प्यारा सा फूल भी अवश्य रखें। इस तरह जब आप उनका फेवरिट नाश्ता उन्हें बेड पर ही देंगे तो इससे वे बेहद ही खुश होंगे।
2) लिखें लव लेटर

यह जरूरी नहीं है कि सामने वाले व्यक्ति के प्रति अपना प्यार जताने के लिए बहुत अधिक ताम-झाम किया जाए। कई बार कुछ शब्द भी जादू की तरह काम करते हैं। मसलन, आप अपने पार्टनर के लिए एक प्यारा सा लव लेटर लिखें। जिसमें आप अपने मन की भावनाएं उनके सामने व्यक्त करें। साथ ही उनकी कुछ ऐसी अच्छी बातों का भी जिक्र करें, जो आपको बेहद पसंद है। इस लव लेटर को उनके तकिए के करीब या बेड साइड टेबल पर फोन के नीचे रख दें। जिससे उनकी सबसे पहले नजर इसी लव लेटर पर पड़े। जब वे आपका प्यारा सा नोट पढ़ते हैं तो इससे उन्हें बेहद ही खुशी होती है। साथ ही आपके बीच का प्यार और भी अधिक बढ़ जाता है।
3) जगाएं प्यार से

पार्टनर को जगाने का तरीका भी आपके बीच प्यार को और भी प्रगाढ़ कर सकता है। मसलन, आप उनके पास जाएं और धीरे से उनके चेहरे को सहलाएं। उनके माथे या गालों पर एक प्यारी सी किस दें। साथ ही, कुछ प्यार भरे शब्द उन्हें कहें। इस तरह जब आप अपने पार्टनर को जगाते हैं तो इससे उनका पूरा दिन ही बन जाता है।
4) लॉन्ग ड्राइव की प्लानिंग

सुबह का कुछ वक्त जब आप अपने पार्टनर के साथ बिताते हैं तो आपको कभी भी रिश्ते में एक-दूसरे को टाइम ना दे पाना या फिर कम्युनिकेशन गैप की शिकायत नहीं होती है। दरअसल, उस समय आप अपने पार्टनर के साथ सिर्फ फिजिकली ही नहीं, मेंटली भी साथ में होते हैं। जिससे आप अच्छा वक्त बिताते हैं। इसलिए, अगर मौसम सुहाना है तो आप दोनों साथ कार में एक लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाएं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो साथ में पार्क मंे सैर करने निकल जाएं। इस तरह आप अपनी सेहत और रिश्ते दोनों का ही बेहतर तरीके से ख्याल रख पाएं।
5) करें तारीफ

सुबह के समय जब आपके पार्टनर ऑफिस के लिए रेडी हो रहे हैं तो ऐसे में आप उनकी थोड़ी तारीफ करें। इससे भी वे स्पेशल फील करते हैं और आपसे पहले से भी अधिक प्यार करने लग जाते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखें कि आपके द्वारा की गई तारीफ सच्ची हो। उनकी किसी ऐसी चीज़ को हाइलाइट करें जो आपको पसंद है, चाहे वह उनका लुक हो या फिर स्टाइलिंग सेंस या फिर कुछ और। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे खुद को पैम्पर फील कर पाएंगे।
6) करें मालिश

अगर छुट्टी का दिन है और सुबह का हसीन समय अपने पार्टनर के साथ बिताने का मन बना रहे हैं तो ऐसे में आप दोनों एक-दूसरे की मालिश भी कर सकते हैं। कुछ फ्रेगरेंस युक्त तेलों की मदद से उनके कंधों, पीठ या पैरों की धीरे से मालिश करें। यह एक ऐसी एक्टिविटी है, जिससे ना केवल आपको शारीरिक व मानसिक रूप से रिलैक्स फील होता है, बल्कि आप दोनों एक-दूसरे के कब बेहद करीब आ जाते हैं, आपको इसका पता भी नहीं चल पाता है।
7) साथ में लें शॉवर

अगर आप अपने पार्टनर के बेहद करीब आना चाहते हैं तो ऐसे में सुबह के समय साथ शॉवर लेने की प्लानिंग भी कर सकते हैं। बाथटब में जब आप दोनों साथ वक्त बिताते हैं तो इससे आपको एक-दूसरे के साथ फिजिकली कनेक्टेड होने का मौका मिलता है। कपल रिलेशन में एक-दूसरे से बॉन्ड मजबूत करने के लिए फिजिकल कनेक्शन होना भी बेहद जरूरी होता है। साथ में, बाथ टाइम आपको यह अवसर प्रदान करता है। माहौल को और भी अधिक खुशनुमा व रोमांटिक बनाने के लिए आप बाथरूम में कुछ फ्रेगरेंस युक्त कैंडल्स और फूल आदि भी रख सकते हैं।
