अपने रिश्ते में रेड फ्लैग को ऐसे पहचानिए
रिलेशनशिप में बेहद जरूरी है कि रेड फ्लैग के संकेतों को पहचाना जाए और समय रहते इसमें सुधार किया जाएI
Red Flag Signs In Relationship: रिलेशनशिप में कपल्स के बीच शुरुआत में तो सभी चीजें अच्छी रहती हैं लेकिन कुछ समय के बाद धीरे-धीरे कई बातों को लेकर पार्टनर के व्यवहार में बदलाव आने लगता हैI कई बार तो ऐसा भी होता है कि पार्टनर की तरफ से रेड फ्लैग के कई संकेत मिलते हैं, जो हमें समझ में नहीं आते हैं या फिर देख कर भी अनदेखा कर देते हैं, जिसकी वजह से बाद में हम खुद पछताते हैं कि काश समय रहते हमें बात समझ में आ जाती तो आज ऐसी हालत न होतीI इसलिए बेहद जरूरी है कि रिलेशनशिप में रेड फ्लैग के संकेतों को पहचाना जाए और समय रहते इसमें सुधार किया जाएI
पार्टनर का बात करने में रूचि न दिखाना

किसी भी रिश्ते में एक दूसरे से बातचीत करना बहुत जरूरी होता हैI बातचीत के माध्यम से ही हम एक-दूसरे की भावनाओं को समझ पाते हैं, एक दूसरे के मन की बात को जान पाते हैं, सहारा दे पाते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बना पाते हैं, लेकिन एक-दूसरे से बातचीत करना बंद कर देते हैं, तो हमें सामने वाले की मन की बात को समझने में दिक्कत आती है और रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैंI पार्टनर आपसे बात करने में रूचि नहीं दिखा रहा है या इग्नोर कर रहा है, तो आपको इस संकेत पर ध्यान देने की जरूरत हैI
सलाह देने के बजाए हुक्म देना

आप किसी बात पर अपने पार्टनर के साथ चर्चा करते हैं और आपका पार्टनर आपको सलाह देने के बजाए हुक्म देता है या अपना फैसला आप पर थोपने की कोशिश करता है, तो जरा संभल जाइए क्योंकि पार्टनर की ये आदत रिश्ते को अन्दर से खोखला कर रहा हैI
बात-बात पर शक करना

किसी भी रिश्ते में सबसे जरूरी चीज़ है एक-दूसरे के प्रति विश्वास होनाI अगर आपका पार्टनर बात-बात पर शक करता है या बिना बात के भी शक की निगाहों से देखता है, तो आप पार्टनर के इस आदत को बिलकुल भी अनदेखा न करें क्योंकि पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता है बल्कि अपने कब्जे में रखना पसंद करता हैI
सफलता पर खुश होने के बजाए जलना
एक अच्छा पार्टनर वही होता है तो अपने साथी की सफलता पर खुश होता है लेकिन पार्टनर आपकी सफलता पर खुश होने के बजाए ताने मारे, तो ये रिश्ते में रेड फ्लैग का संकेत है यानी कि पार्टनर को आपकी सफलता से कोई खुशी नहीं होती हैI
रंग-रूप पर नकारात्मक टिप्पणी करना

यदि आपका साथी बार-बार आपके रंग-रूप या फिर आपके शारीरिक बनावट पर किसी तरह की कोई नकारात्मक टिप्पणी करता है तो इस आदत को बिलकुल भी अनदेखा ना करेंI आपको ये समझने की जरूरत है कि यह कोई मामूली बात नहीं हैI बल्कि ऐसा करके वह आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए इस पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दें और साथी को ऐसा करने से मना करेंI
