शादी के लिए लड़की देखने जाएँ, तो ये गलतियाँ करने से बचें
शादी से पहले ही अपनी होने वाली बहू से सासू माँ को काफी उम्मीदें होती हैं, जिसकी वजह से जब वे किसी लड़की से मिलने जाती हैं तो अनजाने में ही कुछ गलतियाँ कर देती हैंI
Relationship Tips: हर माँ का सपना होता है कि वह अपने बेटे के लिए सबसे सुंदर और सुशील बहू खोज कर घर लाए, जो उनके बेटे को खुश तो रखे ही साथ ही पूरे परिवार को भी जोड़ कर रखेI इसी वजह से वे शादी से पहले ही अपनी होने वाली बहू से काफी ज्यादा उम्मीदें लगा लेती हैं और जब वे अपने बेटे के लिए किसी लड़की से मिलने के लिए जाती हैं, तो अनजाने में ही कुछ गलतियाँ कर देती हैंI जिसकी वजह से कई बार शादी तय होने से पहले ही बात बिगड़ जाती है या फिर उनकी गलतियों के कारण शादी के बाद सास-बहू का रिश्ता मजबूत नहीं बन पाता हैI इसलिए जरूरी है कि जब भी आप अपने बेटे के लिए लड़की देखने जाएँ तो ये गलतियाँ करने से बचेंI
Also read: जब सासू माँ साथ रहने आएं, तो ना करें ये गलतियां
लड़का-लड़की को मिलने से कभी ना रोकें

कभी भी लड़का-लड़की को अकेले मिलने से ना रोकें, बल्कि खुद से उन्हें अकेले मिलने के लिए कहेंI आपके ऐसा करने से लड़की को भी लगेगा कि उसकी होने वाली सासू माँ नए विचारों वाली हैंI इससे लड़का और लड़की दोनों को एकदूसरे को समझने में आसानी होगी और उन्हें शादी का निर्णय लेने में कोई परेशानी नहीं होगीI
बेटे के सामने लड़की को कम आंकने की कोशिश ना करें

जब आप बेटे की शादी के लिए लड़की देखने जाएँ तो कभी भी उस लड़की को अपने बेटे के सामने कम आंकने की कोशिश ना करें और ना ही बात-बात पर अपने बेटे का गुणगान ही करते रहेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो आप सामने वाले के मन में अपने लिए नकारात्मक छवि बनाने की कोशिश करती हैंI
लड़की वालों से खर्चा ना कराएँ

अक्सर ऐसा होता है कि जब भी लड़के वाले शादी के लिए लड़की देखने के लिए जाते हैं तो सारा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी लड़की वालों के ऊपर ही डाल देते हैंI आप ऐसा करने से बचें, क्योंकि किसी भी लड़की को यह पसंद नहीं आता है कि सारा खर्चा उसके पेरेंट्स को ही उठाना पड़ रहा हैI आप जब मिलने के लिए जाएँ तो अपनी तरफ से अरेंजमेंट करेंI
लड़की के पहनावे के ऊपर कमेन्ट ना करें

लड़की आपसे मिलने जो भी कपड़े पहन कर आई है, उसे लेकर कभी भी लड़की को किसी तरह का कोई कमेन्ट ना करेंI ना ही बातों-बातों में उसे यह एहसास दिलाने की कोशिश करें कि आपको उसके कपड़े पसंद नहीं आए हैंI आपका ऐसा करने से लड़की वालों के मन में आपके लिए नकरातमक छवि तो बनती ही हैं, साथ ही सबकुछ अच्छा होते हुए ही रिश्ता नहीं जुड़ पाता हैI
पैसों का धमंड ना दिखाएँ

आप अमीर हैं, आपके पास बहुत पैसे हैं और आप अच्छी लाइफस्टाइल भी जीती हैं, लेकिन इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि जब आप लड़की वालों से मिलने के लिए जाएँ तो अपने पैसों का घमंड दिखाएँI ऐसा करने से रिश्ता कभी भी अच्छे घर में नहीं जुड़ पाता हैI आप ऐसा करने से बचें और अपना स्वभाव विनम्र रखेंI
