Saas Bahu Aur Flamingo: सास और बहू पर आधारित आपने बहुत से सीरीयल्स देखें होंगे। घर और परिवार के बीच सास बहू की नोंक झोंक या प्यार के बीच ताने वाली कहानियां देंखी होंगी। इस बार सास और बहू का कुछ अलग ही अवतार देखने को रहिए तैयार। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘सास बहू और फलैमिंगो’ सीरीज में आपको एकदम हटकर कुछ देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज से डिंपल कपाडिया ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा सीरीज में उनके साथ राधिका मदान और ईशा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इनके अलावा आशीष वर्मा, वरूण मित्रा, उदित अरोडा अंगिर धर और मोनिका डोगरा भी सीरीज में प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है और इसमें डिंपल कपाडिया अबतक की उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाओं में से सबसे अलग नजर आ रही हैं।
टीजर में दिखा डिंपल का रौद्र रूप
‘सास बहू और फलैमिंगो’ की शुरूआत होती है पूजा पाठ से। डिंपल रानी कॉपरेटिव के लिए पूजा करती नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का गाना चल रहा है। खुशहाल परिवार की इस पिक्चर में अचानक से ट्विस्ट दिखता है पूजा पाठ करने वाली सास यानि डिंपल कपाडिया के हाथों में बंदूक नजर आती है और वे बडी क्रूरता से गोलियां चलाती खून बहाती नजर आ रही हैं। उनके साथ राधिका मदान भी खून की इस होली को खेलते नजर आती हैं। आखिर ये सास बहू के साथ क्या साजिश इस सीरीज में दिखाई जाने वाली है। वैसे तो कहा जाता है सास बहू के रिश्ते में नोंक झोंक उनके बीच चलती ही रहती है। लेकिन ये सास बहू तो नोंक झोक नहीं गोलियां दागती नजर आ रही हैं। टीजर में डिंपल का ये रूप देख फैंस काफी उत्सुक हैं कि आखिर ‘सास बहू और फलैमिंगो’ इस खूनी खेल का क्रूा रहस्य है।
जल्द होगी स्ट्रीम
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली यो थ्रिलर सीरीज 5 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। मैडॉक फिल्म्स के आफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस सीरीज का टीजर रिलीज किया गया है। कैप्शन में दर्शकों को चेतावनी देते हुए लिखा है कि ‘कमजोर दिल वालों के लिए ये नहीं हैं। कृप्या कमजोर दिल वाले इसे न देखें।’ सीरीज का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है।
