Awaken love with your partner's love language
Awaken love with your partner's love language

Support for Partner Growth: जब दो लोग एक रिलेशन में होते हैं तो वे मिलकर सिर्फ अपने रिश्ते को ही खूबसूरत नहीं बनाते हैं, बल्कि एक दूसरे की पर्सनल ग्रोथ को भी सपोर्ट करते हैं। अपने पार्टनर की पर्सनल ग्रोथ को सपोर्ट करना वास्तव में आपके रिश्ते को मजबूत करने का एक तरीका है। साथ ही साथ, यह दिखाता है कि आप अपने पार्टनर की भलाई को लेकर भी उतनी ही परवाह करते हैं। यह किसी गोल को पूरा करने के बारे में नहीं है, बल्कि आपके साथ से जुड़ा है कि किस तरह आप एक-दूसरे के साथ मिलकर जिन्दगी के उतार-चढ़ावों का सामना करते हैं और एक-दूसरे की बेहतरी में भागीदार बनते हैं।

अपने पार्टनर के कठिन समय के दौरान उनका उत्साह बढ़ाने से लेकर उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने तक, उनका सबसे बड़ा प्रशंसक बनना और प्यार व सकारात्मकता का एक स्थिर स्रोत होना उन्हें खुद का सबसे अच्छा वर्जन बनने में मदद कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने पार्टनर की पर्सनल ग्रोथ में किस तरह मदद कर सकते हैं-

Also read: कहीं आपका पार्टनर भी तो नारसिस्टिक नहीं, जानिए: Signs of Narcissistic Partner

open communication ko den priority
open communication ko den priority

अगर आप अपने पार्टनर का सबसे बड़ा सपोर्ट बनना चाहते हैं तो ऐसे में ईमानदारी के साथ-साथ ओपन कम्युनिकेशन को प्रोत्साहित करें। जब आप अपने पार्टनर के साथ हर मुद्दे पर ओपन कम्युनिकेशन करते हैं तो ऐसे में दोनों ही व्यक्ति अपने मन की बात, परेशानियां व विचार खुलकर एक-दूसरे से कह पाते हैं। जिससे व्यक्ति को यह महसूस होता है कि उसे सुना जा रहा है और उसे सपोर्ट करने के लिए भी कोई व्यक्ति है। वहीं, दूसरी ओर ओपन कम्युनिकेशन बनाए रखने से आपको भी यह समझने में मदद मिलती है कि वे क्या हासिल करना चाहते हैं और आप इसमें कैसे मदद कर सकते हैं।   

banen cheerleader
banen cheerleader

अगर आप अपने पार्टनर की पर्सनल ग्रोथ का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ऐसे में उनके सबसे बड़े चीयरलीडर बनें। उनके साथ मिलकर उनकी सफलताओं का जश्न मनाएं, चाहे वे बड़ी हों या छोटी। जब आप उनकी अचीवमेंट्स को मिलकर पूरे दिल से सेलिब्रेट करते हैं तो इससे उन्हें एक मोटिवेशन मिलता है। साथ ही साथ, उनका आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। जब आप उनकी कड़ी मेहनत को समझकर उन्हें प्रोत्साहन देते हैं तो यह उन्हें और भी अधिक मेहनत करने का जज्बा देता है। यहां आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रोत्साहन केवल परिणामों पर ही निर्भर नहीं करता है, बल्कि आपको उनके प्रयासों की भी प्रशंसा करनी चाहिए। उदाहण के तौर पर, आप उन्हें यह कह सकते हैं कि मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि आपने इसमें कितना प्रयास किया है।

जब बात पार्टनर के पर्सनल सपोर्ट की होती है तो यह केवल कैरियर अचीवमेंट्स के बारे में नहीं है। यह इमोशनल और फिजिकल केयर से भी जुड़ा है। इसके अलावा आप अपने पार्टनर को हेल्दी हैबिट्स को प्रोत्साहित करके उनका सपोर्ट करें। उन्हें अच्छी नींद लेने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही साथ, उन्हें फिजिकली एक्टिव होने के लिए सपोर्ट करें, फिर चाहे वह साथ में सैर पर जाना हो या उन्हें फिटनेस क्लास में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना हो। ध्यान, योग या जर्नलिंग जैसी एक्टिविटीज भी उन्हें तनाव मुक्त करती हैं। 

den emotional support
den emotional support

पर्सनल ग्रोथ की जर्नी में आप हमेशा आगे ही बढ़ते रहें, यह जरूरी नहीं है। कभी-कभी व्यक्ति को मुश्किलों या असफलताओं का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति को इमोशनल सपोर्ट की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर का वह मजबूत सपोर्ट बनें। आप पार्टनर की असफलता पर बार-बार ध्यान केंद्रित करने के बजाय सीखे गए सबक पर अधिक फोकस करें। साथ ही साथ, इन सबक को सीखकर जीवन में आगे किस तरह बढ़ा जाए, इस पर अधिक ध्यान दें। 

हर व्यक्ति खुद को एक्सप्रेस करने के लिए किसी ना किसी चीज का सहारा लेता है, फिर चाहे वह आर्ट हो, म्यूजिक हो या फिर लेखन। किसी ना किसी शौक के जरिए व्यक्ति खुद को एक्सप्रेस करने की कोशिश करता है। ऐसे में उसकी ग्रोथ का हिस्सा बनने के लिए आप अपने पार्टनर को उनकी क्रिएटिविटी का पता लगाने में मदद करें। इससे कहीं ना कहीं वह खुद को अधिक खुश महसूस करते हैं। उन्हें किसी अन्य ज़िम्मेदारी की तरह ही प्राथमिकता देकर इन शौक के लिए समय निकालने में उनकी मदद करें। इसके लिए आप उनके शौक में शामिल होकर उनमें रुचि लें, भले ही यह सिर्फ़ साथ में समय बिताने के लिए ही क्यों न हो। आप उन्हें वे संसाधन या उपकरणों को हासिल करने में मदद करें, जिनकी उन्हें अपनी रुचियों को तलाशने के लिए ज़रूरत हो।  

एक कपल के लिए पर्सनल ग्रोथ की यात्रा कभी अकेले नहीं होती। दोनों ही पार्टनर को एक-दूसरे को समझकर उनके आगे बढ़ने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होती है। आप दोनों को एक साथ सुधार करने और विकसित होने की अनुमति दें। मसलन, साथ में फिटनेस गोल्स सेट करें, जैसे मैराथन दौड़ना या जिम ज्वाइन करना। आप ऐसे प्लान बना सकते हैं जिसमें आप दोनों कुछ नई चीजों को एक्सप्लोर करें। अपने पार्टनर की पर्सनल ग्रोथ का हिस्सा बनने के लिए आप दोनों की रुचि वाली क्लासेस बतौर कपल ज्वॉइन करें। इस तरह आप विकास की राह में आने वाली चुनौतियों का मिलकर सामना करते हैं और इस तरह हर गुजरते दिन के साथ एक-दूसरे को और भी बेहतर बनाते चले जाते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...