Set Relationship Goals: हम सभी अपने आसपास कई कपल्स को देखते हैं। जहां कुछ कपल्स अपने रिश्ते और पार्टनर से बहुत अधिक खुश होते हैं तो कुछ कपल्स को हमेशा ही कुछ ना कुछ शिकायत रहती है। जब ऐसे लोग अपने आसपास खुशहाल कपल्स को देखते हैं तो उन्हीं के तरीकों को अपनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाती। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हर कपल अलग होता है और इसलिए उनके रिश्तों को संभालने और संवारने में भी अलग तरीका ही काम आता है।
जिस तरह हर इंसान अलग होता है, ठीक उसी तरह उसका चीजों को देखने व सोचने का तरीका भी अलग होता है। यही वजह है कि हर रिश्ता बेहद अलग व खास माना जाता है। जब आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर रिलेशनशिप गोल्स सेट करते हैं तो इससे आप अपने रिश्ते को अधिक बेहतर व खुशनुमा बना पाते हैं। यह सच है कि हर कपल को अपनी डेली लाइफ में कई तरह की परेशानियों व चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जब वे मिलकर रिलेशनशिप गोल्स सेट करते हैं तो इससे उनका रिश्ता यकीनन काफी बेहतर होता चला जाता है-
Also read: साथ में कुकिंग करने से कपल्स को होते हैं ये फायदे
करें ओपन कम्युनिकेशन

रिलेशनशिप गोल्स सेट करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ ओपन कम्युनिकेशन करें। ना केवल अपनी बात कहें, बल्कि अपने पार्टनर की बात को उतने ही दिल से सुने भी। जब आप बिना किसी जजमेंट के एक-दूसरे के साथ अपनी बातें शेयर करते हैं तो इससे आप और आपके पार्टनर दोनों को अपनी भावनाओं, विचारों और अपेक्षाओं पर खुलकर बात करना अधिक आसान हो जाता है। आप चाहें तो उन्हें यह भी बता सकते हैं कि आपकी अपने पार्टनर से क्या इच्छाएं व अपेक्षाएं है। रिश्ते से आप दोनों क्या चाहते हैं, इस बारे में बात करें। मसलन, एक व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ अधिक से अधिक वक्त बिताना चाहता हो, लेकिन दूसरा अपने करियर पर फोकस करना चाहता हो। जब आप दोनों मिलकर बात करते हैं, तो इससे रिश्ते में दोनों पार्टनर की उम्मीदों को पूरा करने के लिए बीच का रास्ता निकालने में मदद मिलती है। उदाहररण के लिए, सप्ताह में छह दिन आप दोनों काम पर फोकस करें, लेकिन एक दिन सिर्फ और सिर्फ अपने पार्टनर के लिए रखें। इससे दोनों की शिकायतें दूर होंगी।
सेट करें शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म गोल्स
जब आप रिलेशनशिप गोल्स सेट करते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप अपने रिश्ते के लिए शॉर्ट टर्म व लॉन्ग टर्म गोल्स सेट करें। मसलन, शॉर्ट टर्म गोल्स में आप किसी सरप्राइज या डेट नाइट्स को प्लान कर सकते हैं। इसी तरह, लॉन्ग टर्म गोल्स में आप मिलकर घर खरीदना या बच्चों की प्लानिंग करना आदि चुन सकते हैं। जब आप इन दोनों गोल्स पर मिलकर काम करते हैं तो इससे आपका रिश्ता ताउम्र खुशहाल बनता है, क्योंकि आप उस पल को भी जीते हैं और आने वाले समय के लिए भी आप पहले से तैयारी कर पाते हैं।
पर्सनल गोल्स को करें सपोर्ट

अगर आप सच में चाहते हैं कि अपने पार्टनर के साथ मिलकर रिलेशनशिप गोल्स सेट कर सकें और उसमें आप दोनों को ही खुशी व संतुष्टि का अहसास हो तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर के पर्सनल गोल्स को सपोर्ट करना चाहिए। हर व्यक्ति के अपने जीवन में कुछ सपने व इच्छाएं होती हैं, जिसे वह पूरा होते हुए देखना चाहता है। ऐसे में अगर उन सपनों को पूरा करने में पार्टनर साथ दे तो सफलता की खुशी का अहसास दोगुना हो जाता है। इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप अपने रिश्ते को खुशहाल बनाने के लिए सबस पहले एक-दूसरे के पर्सनल गोल्स के बारे में जानें और फिर उन्हें पूरा करने में मदद करें, फिर चाहे वह करियर में ग्रोथ करना हो या फिर पर्सनल डेवलपमेंट। एक-दूसरे के पर्सनल गोल्स को सपोर्ट करने से आपसी सम्मान बढ़ता है और दोनों ही पार्टनर खुद को वैल्यूएबल महसूस करते है, जिससे नाराजगी या उपेक्षा की भावना कम होती है।
मिलकर करें फाइनेंशियल प्लानिंग
जब आप रिलेशनशिप गोल्स की होती है तो उसमें फाइनेंशियल प्लानिंग भी अहम् रोल अदा करती है। अक्सर कपल्स फाइनेंशियल प्लानिंग को बहुत अधिक महत्व नहीं देते हैं, जिससे आगे चलकर उनके रिश्ते में कई तरह की समस्याएं आती हैं। यहां तक कि कई बार तो फाइनेंशियल मैनेजमेंट सही ना होने की स्थिति में कपल्स के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं और वे अलग तक हो जाते हैं। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप फाइनेंस को लेकर ट्रांसपेरेंट रहें और ऐसे फाइनेंशियल गोल्स सेट करें, जो पार्टनर के लिए एकदम सही हो। आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर किसी बड़ी खरीदारी के लिए बचत करने से लेकर लोन चुकाने यहां तक कि डेली खर्चों और छुट्टियों के लिए भी प्लानिंग कर सकते हैं।
मौज-मस्ती के लिए निकालें समय

रिलेशनशिप गोल्स का मतलब सिर्फ फाइनेंशियल प्लानिंग करना या फिर शॉर्ट टर्म व लॉन्ग टर्म गोल्स सेट करना ही नहीं होता है। हम सभी अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं, जिससे जिन्दगी अधिक खुशहाल बने। इसलिए, जब आप गोल्स सेट कर रहे हैं तो मिलकर कुछ नए एक्सपीरियंस करने का भी लक्ष्य बनाएं। आप मिलकर किसी हॉबी को ट्राई कर सकते हैं या फिर ट्रैवलिंग के लिए प्लानिंग कर सकते हैं। किसी फन एक्टिविटी या एडवेंचर डेट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये सभी चीजें रिश्ते को कभी भी पुराना या बोरियतभरा नहीं होने देती। साथ ही साथ, इससे आपका अपने पार्टनर के साथ इमोशनल कनेक्शन भी काफी अच्छा होता है।
