हर कपल्स को ये 5 चीजें जो एक दूसरे के बारे में पता होनी चाहिए :
शादी भी एक लाइफटाइम इनवेस्टमेंट है, जिसमें बहुत जरूरी है कि हम अपने होने वाले पार्टनर की कुछ जरूरी बातें जान सके जिससे हमें संबंध निभाने मे कोई परेशानी न होI
Relationship Goals: किसी भी रिलेशन को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम एक दूसरे को जांच परख लें I एक दूसरे को समझ लें, जिससे संबंधों को मजबूती मिले। शादी भी एक लाइफटाइम इनवेस्टमेंट है, जिसमें बहुत जरूरी है कि हम अपने होने वाले पार्टनर की कुछ जरूरी बातें जान सके जिससे हमें संबंध निभाने मे कोई परेशानी न होI
Relationship Goals: कम्पैटिबिलिटी के बारे में

पार्टनर्स के आपसी विचारों मे तालमेल होना बहुत जरूरी है I किसी बात पर आप दोनों एक दूसरे के विचारों से कितना सहमत हैं I ज़िंदगी को लेकर आपके क्या लक्ष्य हैं, क्या योजनाएंं है। अगर आप दोनों जीवन और करियर को अलग अलग तरह से देखते हैं तो भविष्य में रिश्ते निभाने मे दिक्कत आ सकती हैI इससे बेहतर है आप पहले ही एक दूसरे में कम्पैटिबिलिटी देख लें ताकि भविष्य में विवाद या अलगाव की स्थिति न बनें I
परिवार की पूरी जानकारी

शादी सिर्फ दो लोगों को ही नहीं, दो परिवारों को भी जोड़ती हैI ज़िंदगी में परिवार एक अहम भूमिका निभाता है I अपने रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले दोनों पारिवारिक पृष्ठभूमि की ठीक तरह जांच परख ली जाए, तो भविष्य में किसी बुरी घटना होने से बचा जा सकता हैI परिवार से जो संस्कार मिलेंगे वो आपके पार्टनर मे भी जरूर होंगेI कहने का मतलब अगर आपके पार्टनर के माता-पिता आपस में लड़ते-झगड़ते होंगे या घर का माहौल तनावपूर्ण होगा। ऐसे में हो सकता है कि भविष्य में आपका पार्टनर आपसे भी वही व्यवहार करें, जो उसने देखा है I वहीं अगर पारिवारिक माहौल खुशनुमा होगा तो आपका पार्टनर भी आपको अपने परिवार के साथ खुश रख पाएगा I इसलिए परिवार को जानना जरूरी है, इन्हें नजरंदाज न करें I
एक-दूसरे का ख्याल

जैसे हम अपनी बगिया को हरा-भरा रखने के लिए उसको सींचते है, उसका ख्याल रखते हैंI उसी तरह रिश्तों को हरा-भरा रखने के लिये प्यार और परवाह दोनों की ही जरुरत होती हैI अगर आपका पार्टनर आपकी परवाह करता है, तो आपकी भावनाओं की कद्र करता है। आपकी पसंद-नापसंद का ख्याल करता है,आपकी भावनाओं का सम्मान करता है तो भविष्य में आप अच्छे कपल्स साबित हो सकते हैंI
पास्ट रिलेशन

हर इंसान का एक अतीत होता है और इसमें कोई बुराई भी नहीं है I फिर भी पास्ट रिलेशन को जान लेना भी जरूरी होता है I अगर पार्टनर्स अपने पुराने रिलेशन को आज भी याद करता है, तो आपके रिलेशनशिप पर इसका नेगेटिव असर तो होना ही हैI इसलिए अपने पास्ट लाइफ के बारे में एक दूसरे से खुलकर बातचीत कर लें, तो भविष्य में होने वाले इस रिश्ते का ढांचा आप तय कर पाएंगे, जिससे एक दूसरे पर विश्वास कायम कर पाएंगे I
आजादी

आज के लाइफस्टाइल में कोई भी महिला या पुरुष ज्यादा रोकटोक पसंद नहीं करते हैं I हर कोई अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीना पसंद करता हैI पार्टनर एक-दूसरे को स्पेस दे। एक-दूसरे के काम को प्राथमिकता दें और एक-दूसरी आजादी देंI आपको अपने पार्टनर में ये देखने की ज़रुरत है कि वो ज्यादा पज़ेसिव न हो आपको लेकरI जैसे ठीक से चलो, तुम यही पहनो, तुम्हें जॉब करने की क्या जरुरत आदि आदि I ज़रुरत से ज्यादा पज़ेसिवनेस आपको घुटन दे सकती है, जो बाद में मानसिक विकार का कारण बनती हैI इसलिए जरूरी है कि कपल्स इन बातों को जान लें, तो एक सुखद भविष्य का निर्माण कर सकते हैं I
इस तरह अगर कुछ बातें आप पहले से एक दूसरे के बारे में जान लें तो रिश्तों को निभाने मे मुश्किलें नहीं आएगी I