आपके भी पार्टनर के साथ पैसों को लेकर होते हैं झगड़े, ये टिप्स आयेंगी काम
पति पत्नी मे भी अक्सर पैसों को लेकर विवाद होता रहता है। यह विवाद कभी आमदनी तो कभी खर्चे और सेविंग्स को लेकर होता रहता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस, थोड़ी सी सूझबूझ से आप इन विवादों को बहुत आसानी से निपटा सकते हैं.
Relationship Tips: पैसा हर रिश्ते में महत्व रखता है। चाहें वो पति-पत्नी का रिश्ता ही क्यों ना हो। पति पत्नी मे भी अक्सर पैसों को लेकर विवाद होता रहता है। यह विवाद कभी आमदनी तो कभी खर्चे और सेविंग्स को लेकर होता रहता है, क्योंकि हर व्यक्ति का मनी मैनेजमेंट अलग-अलग होता है। कई बार यह तनाव बहुत बढ़ जाता है और झगड़े का रूप ले लेता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस, थोड़ी सी सूझबूझ से आप इन विवादों को बहुत आसानी से निपटा सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ सुखद रिश्ता रख सकते हैं। चलिए आज आपको बताते हैं इन तरीक़ों के बारे में-
Also read: कैसे करें अपने पैसे का प्रबंधन
पहले ही साफ़ बात करें

हिचकने की जगह आप आप शुरू में ही अपने पार्टनर की मनी हैबिट्स के बारे में जानने की कोशिश करें। इस बारे में खुलकर बात करें जिससे बाद में आप एक-दूसरे के ऊपर दोषारोपण करने का मौक़ा नहीं मिले। अपने पार्टनर को भी अपनी इनकम, ख़र्चों और सेविंग्स के बारे में पहले ही बता दें।
मिलकर प्लानिंग करें
अक्सर लोग अपने पैसे को अपनी मर्ज़ी से खर्च भी करते हैं और निवेश भी अपने अनुसार ही करते हैं। लेकिन, याद रखिए शादी के बाद आप एक ही परिवार का हिस्सा होते हैं। इसलिए कोशिश करें कि अकेले निर्णय लेने की जगह छोटे छोटे निर्णय दोनों मिलकर लें। घर के छोटे खर्चे भी दोनों मिलकर प्लान करें, जिससे दोनों को ख़ुशी महसूस हो।
बजट बनायें

सही तरह से फाइनेंसियल मैनेजमेंट करने और आपसी प्यार बना रहने के लिए ज़रूरी है कि आप एक परिवार के रूप में साथ बैठकर घर का बजट बनायें। इसमें कुल आमदनी और एक-एक खर्चे के बारे में लिखें। अब दोनों तय कर लें कि कौन कहाँ खर्च करेगी और हमेशा बजट के अनुसार ही खर्च करें। इससे किसी तरह कि ग़लतफ़हमी नहीं रहेगी।
सेट करें मनी गोल्स

दोनों मिलकर आने वाले समय के लिए मनी गोल्स सेट करें। इससे बचत भी होगी और दोनों के गोल्स एक ही होंगे, तो इससे पैसों को लेकर किसी तरह की अनबन नहीं होगी.
जानें राय

अपने पार्टनर के साथ मनी मैनेजमेंट के बारे में बात करते समय धेर्य रखें। जजमेंटल होने से बचें।आप कितना खर्च और कितनी बचत करना चाहती हैं, इसके बारे में ही सिर्फ़ बात करें। इसके साथ ही यह भी जानने कि कोशिश करें कि आप पैसों का प्रबंधन कैसा करना चाहता है। सामने वाले की राय को पूरी तरह से नकारने की जगह कोशिश करें कि सामने वाले को आप समझा सकें।
कॉमन पूल बनायें
बेकार के मतभेदों से बचने के लिए कोशिश करें कि पहले एक जगह दोनों का पैसा इकट्ठा करके रखें। इसके बाद घर की ज़रूरतों के लिए इसमें से ही पैसे निकालें। इससे दोनों को पता रहेगा कि पैसा कहाँ खर्च करना है।

तो, आप भी अपने पार्टनर के साथ पैसों को लेकर फ़ालतू के विवाद से बचने के लिए मनी मैनेजमेंट के ये तरीक़े अपनाकर देखें।
