आपके भी पार्टनर के साथ पैसों को लेकर होते हैं झगड़े, ये टिप्स आएंगी काम: Relationship Tips
Relationship Tips

आपके भी पार्टनर के साथ पैसों को लेकर होते हैं झगड़े, ये टिप्स आयेंगी काम

पति पत्नी मे भी अक्सर पैसों को लेकर विवाद होता रहता है। यह विवाद कभी आमदनी तो कभी खर्चे और सेविंग्स को लेकर होता रहता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस, थोड़ी सी सूझबूझ से आप इन विवादों को बहुत आसानी से निपटा सकते हैं.

Relationship Tips: पैसा हर रिश्ते में महत्व रखता है। चाहें वो पति-पत्नी का रिश्ता ही क्यों ना हो। पति पत्नी मे भी अक्सर पैसों को लेकर विवाद होता रहता है। यह विवाद कभी आमदनी तो कभी खर्चे और सेविंग्स को लेकर होता रहता है, क्योंकि हर व्यक्ति का मनी मैनेजमेंट अलग-अलग होता है। कई बार यह तनाव बहुत बढ़ जाता है और झगड़े का रूप ले लेता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस, थोड़ी सी सूझबूझ से आप इन विवादों को बहुत आसानी से निपटा सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ सुखद रिश्ता रख सकते हैं। चलिए आज आपको बताते हैं इन तरीक़ों के बारे में- 

Also read:  कैसे करें अपने पैसे का प्रबंधन

पहले ही साफ़ बात करें  

Relationship Tips
Do not hesitate in taking with your partner about money managemnet

 हिचकने की जगह आप आप शुरू में ही अपने पार्टनर की मनी हैबिट्स के बारे में जानने की कोशिश करें। इस बारे में खुलकर बात करें जिससे बाद में आप एक-दूसरे के ऊपर दोषारोपण करने का मौक़ा नहीं मिले। अपने पार्टनर को भी अपनी इनकम, ख़र्चों और सेविंग्स के बारे में पहले ही बता दें। 

मिलकर प्लानिंग करें  

अक्सर लोग अपने पैसे को अपनी मर्ज़ी से खर्च भी करते हैं और निवेश भी अपने अनुसार ही करते हैं। लेकिन, याद रखिए शादी के बाद आप एक ही परिवार का हिस्सा होते हैं। इसलिए कोशिश करें कि अकेले निर्णय लेने की जगह छोटे छोटे निर्णय दोनों मिलकर लें। घर के छोटे खर्चे भी दोनों मिलकर प्लान करें, जिससे दोनों को ख़ुशी महसूस हो। 

बजट बनायें  

Make monthy budget and spend accordingly
Make monthy budget and spend accordingly

सही तरह से फाइनेंसियल मैनेजमेंट करने और आपसी प्यार बना रहने के लिए ज़रूरी है कि आप एक परिवार के रूप में साथ बैठकर घर का बजट बनायें। इसमें कुल आमदनी और एक-एक खर्चे के बारे में लिखें। अब दोनों तय कर लें कि कौन कहाँ खर्च करेगी और हमेशा बजट के अनुसार ही खर्च करें। इससे किसी तरह कि ग़लतफ़हमी नहीं रहेगी। 

सेट करें मनी गोल्स 

Set your money goals
Set your money goals

 दोनों मिलकर आने वाले समय के लिए मनी गोल्स सेट करें। इससे बचत भी होगी और दोनों के गोल्स एक ही होंगे, तो इससे पैसों को लेकर किसी तरह की अनबन नहीं होगी. 

जानें राय 

Sit and talk properly to know the prorities of your partner
Sit and talk properly to know the prorities of your partner

अपने पार्टनर के साथ मनी मैनेजमेंट के बारे में बात करते समय धेर्य रखें। जजमेंटल होने से बचें।आप कितना खर्च और कितनी बचत करना चाहती हैं, इसके बारे में ही सिर्फ़ बात करें। इसके साथ ही यह भी जानने कि कोशिश करें कि आप पैसों का प्रबंधन कैसा करना चाहता है। सामने वाले की राय को पूरी तरह से नकारने की जगह कोशिश करें कि सामने वाले को आप समझा सकें। 

कॉमन पूल बनायें  

बेकार के मतभेदों से बचने के लिए कोशिश करें कि पहले एक जगह दोनों का पैसा इकट्ठा करके रखें। इसके बाद घर की ज़रूरतों के लिए इसमें से ही पैसे निकालें। इससे दोनों को पता रहेगा कि पैसा कहाँ खर्च करना है। 

Make common pool and spend from it
Make common pool and spend from it

तो, आप भी अपने पार्टनर के साथ पैसों को लेकर फ़ालतू के विवाद से बचने के लिए मनी मैनेजमेंट के ये तरीक़े अपनाकर देखें। 

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...