Overview: क्या हम व्रत के दौरान चाय या कॉफी पी सकते हैं?
कई भक्तों के मन में ये सवाल आता है कि किया इस व्रत के दौरान चाय और कॉफी पीनी चाहिए। कई लोगों को ये भी डर रहता है कि इससे व्रत टूट सकता है। क्या सच में चाय और कॉफी पीने से व्रत टूट जाता है। आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करते हुए बताएंगे कि क्या चाय-कॉफी पीने से नवरात्रि का व्रत टूट जाता है?
Can We Drink Coffee In Navratri fast(Tea Coffee During Navratri Fast): हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। बहुत से लोग व्रत के दौरान घी में भुने हुए मखाने और कई तरह के आलू से बने व्रत वाले स्नैक्स खाते हैं। बहुत से लोग नवरात्रि में पूरे 9 दिनों का उपवास करते हैं। इस व्रत में लोग काफी चीजें जैसे आलू, सभी तरह के मसाले और सेंधा नमक का सेवन करते हैं। बहुत से लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर नवरात्रि के व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? इसके अलावा इसमें भक्त चाय का भी सेवन करते हैं। कुछ लोग चाय के सेवन से परहेज करते हैं और कॉफी पीते हैं।
ऐसे में कई भक्तों के मन में ये सवाल आता है कि किया इस व्रत के दौरान चाय और कॉफी पीनी चाहिए। कई लोगों को ये भी डर रहता है कि इससे व्रत टूट सकता है। क्या सच में चाय और कॉफी पीने से व्रत टूट जाता है। आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करते हुए बताएंगे कि क्या चाय-कॉफी पीने से नवरात्रि का व्रत टूट जाता है?
क्या व्रत में पी सकते हैं चाय या कॉफी ?

व्रत में क्या खाना-पीना चाहिए इसको लेकर कई लोगों के मन में कंफ्यूजन रहता है। ऐसे ही बहुत से लोगों का मनाना है कि चाय-कॉफी पीने से व्रत टूट सकता है। वहीं बहुत से लोगों का मानना है कि व्रत में चाय-कॉफी की जा सकती है। आपको बता दें कि चाय पीने को लेकर व्रत में किसी तरह की कोई मनाही नहीं होती। आप व्रत में आराम से चाय पी सकते हैं, लेकिन कॉफी को लेकर सभी की अपनी अलग-अलग मान्यताएं हैं। बहुत से लोग ये सवाल उठाते हैं कि जब व्रत में चाय पी जा सकती है, तो कॉफी क्यों नहीं?
कॉफी से करें परहेज

व्रत में चाय पीने की परंपरा बहुत लंबे वक्त से चली आ रही है। हालांकि कॉफी भारतीय परंपरा का हिस्सा कभी नहीं रही है, तो ऐसे में इसके सेवन से व्रत के दौरान आपको बचना चाहिए। ऐसे में खाली पेट व्रत में कॉफी पीने से आपको काफी परेशानी हो सकती है। इसे सेहत के लिहाज से खतरनाक माना गया है। इससे आपको तेज बर्निंग और सीने में जलन भी हो सकती है।
इसके अलावा ये कैल्शियम के अवशोषण को भी रोकता है। इससे आपकी हड्डियां खोखली हो सकती हैं। हमेशा व्रत में कॉफी के सेवन से परहेज करे, इससे शायद आपका व्रत टूट भी सकता है। ये चीजें मान्यताओं पर भी निर्भर करती हैं। ऐसे में आपको अपने विश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
सेहत को हो सकता है नुकसान

धार्मिक दृष्टि से हटकर यदि सेहत के नजरिए से देखें, तो व्रत में खाली पेट चाय या फॉफी पीना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। इनमें भारी मात्रा में कैफीन पाया जाता है जो नींद की समस्या, तनाव, एसिडिटी, कब्ज और हड्डियों में दर्द की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में व्रत के दौरान खाली पेट इनका सेवन करने से आपको बचना चाहिए।
