कई भक्तों के मन में ये सवाल आता है कि किया इस व्रत के दौरान चाय और कॉफी पीनी चाहिए। कई लोगों को ये भी डर रहता है कि इससे व्रत टूट सकता है। क्या सच में चाय और कॉफी पीने से व्रत टूट जाता है। आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करते हुए बताएंगे कि क्या चाय-कॉफी पीने से नवरात्रि का व्रत टूट जाता है?
