Mother and Daughter in Law Relationship
Mother and Daughter in Law Relationship

Mother and Daughter in Law Relationship: ‘सोशल मीडिया’ आज हर किसी के जीवन का एक अहम् हिस्सा है। हम खुश होते हैं तो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और दुखी होते हैं तो भी यहाँ पोस्ट करके लोगों को अपने मूड के बारे में बताते हैं। लेकिन यह सोशल मीडिया सास-बहू के रिश्ते में एक विलेन का काम करता है, क्योंकि यहाँ के सभी पोस्ट का असर सास-बहू के रिश्ते पर पड़ता है और अगर सासू माँ फ्रेंड लिस्ट में शामिल हैं तो एक छोटी सी पोस्ट से भी घर में बवाल मच जाता है। इसलिए बहूओं को सभी पोस्ट बहुत ही सोच-समझकर करना चाहिए, ताकि इस सोशल मीडिया के कारण उनके रिश्ते में किसी तरह का कोई दरार ना पड़े।

Mother and Daughter in Law Relationship
Do not block mother-in-law on social media

अगर आप सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं और खूब सारे फोटोज अपलोड करना पसंद करती हैं। आपको ऐसा लगता है कि आपकी सासू माँ को यह सब देख कर अच्छा नहीं लगता है, इसलिए आप उन्हें ब्लॉक कर देती हैं ताकि उन्हें आपकी किसी भी एक्टिविटी के बारे में पता ना चले, तो ऐसा करके आप खुद से अपने रिश्ते को खराब करती हैं। अगर आप अपनी सासू माँ के साथ अपने रिश्ते को अच्छा बनाना चाहती हैं तो हरगिज ऐसी गलती ना करें।

Avoid posting taunting posts

सोशल मीडिया आप कभी भी ताने व व्यंगात्मक पोस्ट ना डालें। अगर आप ऐसा करती हैं तो पूरी दुनिया के साथ-साथ सासू माँ को भी यही लगता है कि आपने यह पोस्ट अपनी सासू माँ से परेशान होकर डाला है, इसलिए ऐसे गलती सोशल मीडिया पर करने से बचें।

Do not hesitate in teaching your mother-in-law social media

अगर आपकी सासू माँ आपको सोशल मीडिया सिखाने के लिए कहें और आप उन्हें सिखाने में आनाकानी करती हैं तो इसका असर भी आप सासू-बहू के रिश्ते पर पड़ता है। सासू माँ को ऐसा लगने लगता है कि आप उन्हें नहीं सिखाना चाहती हैं और वे आपसे नाराज हो जाती हैं, जिसकी वजह से आपके रिश्ते में मनमुटाव पैदा हो जाता है।

Avoid speaking ill of your mother-in-law

आपकी सासू माँ सोशल मीडिया पर हों या ना हों लेकिन आप कभी भी गलती से भी सोशल मीडिया पर उनकी बुराई ना करें। अगर आपको लगता है कि सासू माँ तो सोशल मीडिया पर हैं नहीं तो उन्हें कैसे पता चलेगा तो यह आपकी गलतफहमी है, क्योंकि कहीं ना कहीं से सासू माँ को पता चल ही जाता है। कभी-कभी तो रिश्तेदार भी आपकी पोस्ट के कारण सासू माँ को ताने मारते हैं और चार बातें सुनाते हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय थोड़ी सावधानी बरतें।

Do not mention household disputes on social media

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना अच्छी बात है लेकिन सोशल मीडिया पर कभी भी अपने घर के सभी झगड़ों को पोस्ट ना करें। ऐसा करने से आपके आपसी रिश्ते खराब होते हैं और लोग भी आपको उल्टे-सीधे कमेंट्स करके भड़काने की कोशिश करते हैं, जिनकी वजह से आपकी सोचने-समझने की शक्ति खत्म हो जाती है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...