जब सासू मां की सहेलियां आएं, तो ऐसे करें खास खातिरदारी: Relationship Advice
Tips to welcome mother-in-law's friends

सासू माँ की सहेलियों का घर में ऐसे करें खास स्वागत

सासू माँ की तरह ही उनकी सहेलियां भी खास होती हैंI इसलिए आइए जानते हैं कि जब सासू माँ की सहेलियां घर आएं तो आप कैसे उनकी खास खातिरदारी कर सकती हैंI

Relationship Advice: हर बहू की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी प्यारी सासू माँ की खुशियों का ध्यान रखे और घर आने वाले सभी मेहमानों का स्वागत दिल से करें ताकि परिवार का मान-सम्मान बना रहेI ऐसे में अगर कभी सासू माँ की सहेलियां घर आने वाली हों, तो उनके स्वागत की तो खास तैयारी करनी चाहिए ताकि सासू माँ की सहेलियां भी तारीफ करते ना थकेंI आइए जानते हैं कि जब सासू मां की सहेलियां घर आएं तो आप कैसे उनकी खास खातिरदारी कर सकती हैंI

Also read : रिश्तेदारों के सामने करती हैं पति की बुराई, तो जान लें ये ज़रूरी बातें: Marriage Life Tips

Relationship Advice
welcome in a special way

जब सासू मां की सहेलियां घर आएं तो आप खास अंदाज़ में उसका स्वागत करें ताकि उन्हें भी स्पेशल होने का एहसास हो और वे आपकी सासू माँ की तारीफ दिल खोल कर सकेंI इसके लिए आप जब वे घर आएं तो तिलक लगा कर उनका स्वागत करेंI आप चाहें तो गुलाब फूल देकर भी घर में उनका स्वागत कर सकती हैंI यकीन मानिए उन्हें स्वागत का यह अंदाज़ काफी ज्यादा पसंद आएगाI

tasty dishes
please with tasty dishes

ऐसा बिलकुल भी ना करें कि मेहनत करने से बचने के लिए आप बाहर से खाना मंगवा कर उन्हें खिला देंI अगर आप ऐसा करती हैं तो उन्हें थोड़ा अजीब लगेगा कि जब बाहर का खाना ही खिलाना था तो घर बुलाने की क्या जरूरत थीI इसलिए जब आपकी सासू माँ की सहेलियां घर आएं तो आप उनकी खातिरदारी के लिए खूब सारे टेस्टी-टेस्टी पकवान अपने हाथों से बनाएं और गरमा गरम परोसेंI

Fun Games
Don’t forget to plan fun games

जब सासू मां की सहेलियां घर आएं तो केवल उसके खान-पान का ही ध्यान ना रखें बल्कि उनके मनोरंजन का भी ध्यान रखना जरूरी है ताकि वे आपके घर में थोड़ी मस्ती करके खुद को रिलैक्स कर सकें और सबके साथ मस्ती भरा समय बिता सकेंI इसके लिए आप अलग-अलग तरह के फनी गेम्स प्लान करें ताकि सबको खेलने में काफी मज़ा आएI आप चाहें तो इन गेम्स में विजेता के लिए प्राइज भी रख सकती हैंI इसके बारे में अपनी सासू मां के साथ पहले से ही बात कर लें ताकि आपके पास इसकी तैयारी के लिए समय होI अगर आप इसकी तैयारी ना भी कर पाएं और गेम के दौरान ही सासू माँ की सहेलियां प्राइज की मांग करने लगें तो एकदम से परेशान ना हों कि अब क्या करूंI इसके लिए आप पहले से ही घर में कुछ चॉकलेट्स ला कर रख लेंI

preferences
Take care of everyone’s preferences

जब आपकी सासू माँ की सहेलियां घर आएं तो आप ऐसा बिलकुल ना करें कि कुछ लोगों की पसंद का ध्यान रखें या फिर उनकी पसंदीदा डिश ही बनाएंI इसके लिए आप अपनी सासू माँ के साथ पहले से ही बैठ एक एक मैन्यू तय कर लें, जिसमें सबकी पसंद की चीजें हों और सबको प्यार से अच्छे से खिलाएंI अगर कोई किसी बीमारी के कारण कम मिर्च-मसाले वाला खाना खाता हो तो आप उनकी सेहत का जरूर ध्यान रखेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...