जब रिलेशनशिप बन जाए डिप्रेशन की वजह, ऐसे संभालें खुद को
पहले ऐसा केवल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ही ज्यादा देखने को मिलता था, लेकिन अब ये सभी कपल्स के बीच आम बात हो गई हैI समय और प्यार की कमी के कारण उनका रिश्ता डिप्रेशन में चला जाता हैI
Relationship Depression:आज की इस व्यस्त जीवनशैली में हर कोई इतना ज्यादा बिजी हो चुका है कि उसे खुद के लिए और अपने परिवार के लिए समय ही नहीं मिलता हैI ऐसे में समय की कमी के कारण जब कपल्स अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते हैं तो धीरे-धीरे उनके बीच दूरियां और भी ज्यादा बढ़ने लगती हैं और आगे चलकर इसी दूरी के कारण उनके रिश्ते में दरार भी पैदा हो जाती हैI पहले ऐसा केवल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ही ज्यादा देखने को मिलता था, लेकिन अब ये सभी कपल्स के बीच आम बात हो गई हैI समय और प्यार की कमी के कारण उनका रिश्ता डिप्रेशन में चला जाता है, इसे ही रिलेशनशिप डिप्रेशन कहा जाने लगा हैI अगर समय रहते इसे सही तरीके से ना सुधारा जाए तो रिश्ता टूट जाता हैI
Also read : प्रेगनेंसी के दौरान ऐसे रखें पति की भावनाओं का ध्यान: Relationship During Pregnancy
रिलेशनशिप डिप्रेशन के ये कुछ निम्न कारण हैं-

- जब किसी रिश्ते में प्यार और एकदूसरे के लिए भरोसा कम होने लगेI
- जब कपल्स के बीच बातचीत बंद हो जाएI
- जब पार्टनर आप पर ध्यान देना छोड़ देंI
- हमेशा चिड़चिड़ा व्यवहार करने परI
- कुछ भी गलत होने पर हमेशा पार्टनर को ही दोष देने परI
- पति या पत्नी से जुड़े किसी अन्य रिश्ते जैसे उनके माता-पिता की इज्जत न करना, भाई-बहन के बारे में भला बुरा बोलनाI
रिलेशनशिप डिप्रेशन को कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके
पार्टनर के साथ बातचीत करना बंद ना करें

आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर भले ही कितनी भी लड़ाई क्यों ना हुई हो, लेकिन इसकी वजह से कभी भी पार्टनर के साथ बातचीत करना बंद ना करें और ना ही खुद में ये इगो लाएं कि मैं ही क्यों बातचीत करने ही शुरुआत करूँI बल्कि आप खुद से पहल करके बात करें, क्योंकि अगर आप बात करना ही बंद कर देते हैं तो इस ईगो के कारण आप दोनों के बीच की दूरियां बढ़ती जाएंगी और आपका रिश्ता सुधरने के बजाए टूट जाएगाI
एक-दूसरे के साथ प्यार भरा समय बिताने के लिए व्यक्त निकालें

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि अपने रिश्ते को बिना समय दिए, आप अपना रिश्ता अच्छा बना लेंगे तो आप गलत हैंI कुछ लोग अक्सर ऐसा करते हैं कि वे अपने पार्टनर को बिना समय दिए सिर्फ महंगे-महंगे गिफ्ट्स देकर ऐसा सोचते हैं कि वे अपना रिश्ता बेहतर बना लेंगे, तो वे गलत हैंI पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा बनाने के लिए आपको समय देना बहुत जरुरी हैI साथ ही अपने उस समय को झगड़ कर नहीं बल्कि प्यार से बिताना ज्यादा जरुरी हैI
अपने व्यवहार में थोड़ा लचीलापन लाएं

अगर आप ऐसा सोचती है कि आप ऐसी ही हैं और आप दूसरों के लिए खुद को क्यों बदलें, तो जितनी जल्दी हो सके अपने इस तरह की सोच को बदलें, क्योंकि अच्छे रिलेशनशिप के लिए खुद में भी बदलाव लाना बहुत जरूरी हैI अगर आप चाहती हैं कि सामने वाला आपके लिए बदले तो आपको भी अपनी कुछ आदतों को बदलना पड़ेगा तभी आपका रिश्ता अच्छा होगाI
