Signs of Trauma Test
emotional trauma test

जब रिलेशनशिप बन जाए डिप्रेशन की वजह, ऐसे संभालें खुद को

पहले ऐसा केवल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ही ज्यादा देखने को मिलता था, लेकिन अब ये सभी कपल्स के बीच आम बात हो गई हैI समय और प्यार की कमी के कारण उनका रिश्ता डिप्रेशन में चला जाता हैI

Relationship Depression:आज की इस व्यस्त जीवनशैली में हर कोई इतना ज्यादा बिजी हो चुका है कि उसे खुद के लिए और अपने परिवार के लिए समय ही नहीं मिलता हैI ऐसे में समय की कमी के कारण जब कपल्स अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते हैं तो धीरे-धीरे उनके बीच दूरियां और भी ज्यादा बढ़ने लगती हैं और आगे चलकर इसी दूरी के कारण उनके रिश्‍ते में दरार भी पैदा हो जाती हैI पहले ऐसा केवल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ही ज्यादा देखने को मिलता था, लेकिन अब ये सभी कपल्स के बीच आम बात हो गई हैI समय और प्यार की कमी के कारण उनका रिश्ता डिप्रेशन में चला जाता है, इसे ही रिलेशनशिप डिप्रेशन कहा जाने लगा हैI अगर समय रहते इसे सही तरीके से ना सुधारा जाए तो रिश्ता टूट जाता हैI

Also read : प्रेगनेंसी के दौरान ऐसे रखें पति की भावनाओं का ध्यान: Relationship During Pregnancy

Relationship Depression
Reason Of relationship depression
  • जब किसी रिश्ते में प्यार और एकदूसरे के लिए भरोसा कम होने लगेI
  • जब कपल्स के बीच बातचीत बंद हो जाएI
  • जब पार्टनर आप पर ध्यान देना छोड़ देंI
  • हमेशा चिड़चिड़ा व्यवहार करने परI
  • कुछ भी गलत होने पर हमेशा पार्टनर को ही दोष देने परI
  • पति या पत्नी से जुड़े किसी अन्य रिश्ते जैसे उनके माता-पिता की इज्जत न करना, भाई-बहन के बारे में भला बुरा बोलनाI
Don't stop talking to your partner
Don’t stop talking to your partner

आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर भले ही कितनी भी लड़ाई क्यों ना हुई हो, लेकिन इसकी वजह से कभी भी पार्टनर के साथ बातचीत करना बंद ना करें और ना ही खुद में ये इगो लाएं कि मैं ही क्यों बातचीत करने ही शुरुआत करूँI बल्कि आप खुद से पहल करके बात करें, क्योंकि अगर आप बात करना ही बंद कर देते हैं तो इस ईगो के कारण आप दोनों के बीच की दूरियां बढ़ती जाएंगी और आपका रिश्ता सुधरने के बजाए टूट जाएगाI

spend together
Take out time to spend together

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि अपने रिश्ते को बिना समय दिए, आप अपना रिश्ता अच्छा बना लेंगे तो आप गलत हैंI कुछ लोग अक्सर ऐसा करते हैं कि वे अपने पार्टनर को बिना समय दिए सिर्फ महंगे-महंगे गिफ्ट्स देकर ऐसा सोचते हैं कि वे अपना रिश्ता बेहतर बना लेंगे, तो वे गलत हैंI पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा बनाने के लिए आपको समय देना बहुत जरुरी हैI साथ ही अपने उस समय को झगड़ कर नहीं बल्कि प्यार से बिताना ज्यादा जरुरी हैI 

flexibility in behavior
flexibility in behavior

अगर आप ऐसा सोचती है कि आप ऐसी ही हैं और आप दूसरों के लिए खुद को क्यों बदलें, तो जितनी जल्दी हो सके अपने इस तरह की सोच को बदलें, क्योंकि अच्छे रिलेशनशिप के लिए खुद में भी बदलाव लाना बहुत जरूरी हैI अगर आप चाहती हैं कि सामने वाला आपके लिए बदले तो आपको भी अपनी कुछ आदतों को बदलना पड़ेगा तभी आपका रिश्ता अच्छा होगाI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...