एलीट क्लब ने "वूमेन इन बिजनेस" कार्यक्रम में महिलाओं को किया सम्मानित: Elite Club Program
Elite Club Organized Women Honored Program

एलीट क्लब के सम्मान समारोह की हर तरफ़ हो रही है सराहना

यह कार्यक्रम खास तौर पर उन सभी महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने अपने दम पर अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम से अपने बिजनेस को उचाईयों पर पहुंचाया हैI

Elite Club Program: एलीट क्लब द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम “वूमेन इन बिजनेस” की हर जगह सराहना हो रही हैI आपको बता दें कि यह कार्यक्रम खास तौर पर उन सभी महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने अपने दम पर अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम से अपने बिजनेस को उचाईयों पर पहुंचाया हैI  इस खास अवसर पर 70 में से 30 महिलाओं को विशिष्ट पुरस्कार, और अन्य सभी महिलाओं को विशिष्ट अतिथि आदि सम्मान से सम्मानित किया गया हैI

इस खास मौके पर एलीट क्लब के प्रधान गुनप्रीत कोहली भी मौजूद रहेंI उन्होंने मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजीव शर्मा को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष रूप से दिल से धन्यवाद दिया और इस कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों से हुई बातचीत को साझा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास हम सभी को जरूर करना चाहिए, क्योंकि ऐसे प्रयासों से समाज में दूसरों के लिए प्रेरणा बनी महिलाओं को नई चेतना और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैI साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन महिलाओं को सम्मानित कर हमारी टीम बेहद ख़ुश है और गर्व महसूस कर रही है कि उन्होंने इतना अच्छा काम किया हैI

Also read : शक्तिशाली भारतीय महिलाएं जो अपने क्षेत्र में प्रथम थीं और रचा इतिहास

इस खास कार्यक्रम के दौरान सम्मानित होने वाली शख्सियतों में अनु मंगला को फूड इंडस्ट्री में बेस्ट वुमन परफॉर्मर अवार्ड, बवे मेहता को सेटअप बिजनेस वुमन अवॉर्ड, डॉ. मंजरी तेजपाल मोटिवेशनल स्पीकर को गेस्ट ऑफ ऑनर, बिन्नी को ज्वेलरी में बेस्ट वुमन परफॉर्मर अवार्ड, डॉ. मोनिका वर्मा सधवाना हॉस्पिटल को हेल्थ अवॉर्ड, गगन कौर को सौंदर्य में सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार, डॉ. गगनप्रीत कौर को गणित में सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार, डॉ.  जैस्मीन कौर दंत चिकित्सा में सर्वश्रेष्ठ महिला, डॉ. मंजू मोहन सर्वश्रेष्ठ दंत चिकित्सक महिला , मनप्रीत सोढ़ी उच्च शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ महिला योगदानकर्ता, मेघना चोपड़ा वुमन आइकन ऑफ द ईयर अवार्ड, डॉ. मोनिका वर्मा को स्वास्थ्य देखभाल में सर्वश्रेष्ठ महिला, मुनमुन शर्मा को सर्वश्रेष्ठ महिला परफॉर्मर होटल इंडस्ट्री में, परमजीत चड्ढा को ज्योतिष में सर्वश्रेष्ठ महिला परफॉर्मर, डॉ.  ऋचा शर्मा को इंजीनियरिंग में सर्वश्रेष्ठ महिला, डॉ. रेणुका कंसल को डेंटिस्ट में सर्वश्रेष्ठ महिला, रिशु गर्ग को शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ महिला पुरस्कार, रुचि नरूला को महिला रोल मॉडल फॉर यंग जेनरेशन अवार्ड, सीमा लकी को सर्वश्रेष्ठ महिला टैरो कार्ड, शालू गुप्ता को सोशल केयर अवार्ड, स्मिता पांडे को सोशल केयर अवार्ड, डॉ. श्री भवानी राकेश को बेस्ट वुमन परफॉर्मर इन फार्मास्युटिकल अवार्ड, वनिता सोनकर को बेस्ट वुमन परफॉर्मर इन फैशन अवार्ड, शमिंदर कौर को सोशल वर्कर और बिजनेस वुमन और भट्टी, अरविंदर सिंह, एकमजोत कौर को यंग प्रतिभा से सम्मानित किया गयाI

इस मौके पर डॉ. गुरप्रीत कौर, रूपिंदर कौर, श्रीमती राजपाल मस्त और एलीट क्लब टीम आइरीन वालिया, गुरमीत किरण रॉयल ब्यूटी और न्यू लुक सैलून, मंजू बाला, मिल्ली जयसवाल, नेहा त्रेहन, श्वेता अरोड़ा, सुखविंदर कौर, अर्शदीप कौर, डॉ. रेनू राज विशेष रूप से उपस्थित रहींI साथ ही इस कार्यक्रम में मशहूर हीरोइन डॉ. सुनीता धीर और डॉ. हरिंदर हुंदल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईंI