बुधवार का व्रत करने से बढ़ती है बुद्धि, जानें इसका महत्व और नियम: Wednesday Fast Benefits
Wednesday Fast Benefits

Wednesday Fast Benefits: सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित रहता है। बुधवार के दिन भगवान गणेश के नाम का व्रत रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना करने और व्रत रखने से घर में कभी भी क्लेश नहीं होता है और घर में हमेशा सुख समृद्धि का वास होता है। अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है तो उसे बुधवार के दिन भगवान गणेश के नाम का व्रत जरूर करना चाहिए।

Also read: बुध को मजबूत कर पा सकते हैं बुद्धि और विवेक, करें ये उपाय

बुधवार व्रत महत्व

हिंदू धर्म में हर दिन का विशेष महत्व है। सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी देवताओं के नाम का व्रत रखा जाता है। ठीक वैसे ही बुधवार का व्रत बुध देवता की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है। अगर कोई व्यक्ति अपने घर में शांति तथा सर्व सुखों की इच्छा रखता है तो उसे बुधवार का व्रत अवश्य करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि बुधवार को व्रत रखने से भक्तों को बुद्धि, बुद्धिमत्ता और विद्या में सफलता मिलने के योग बनते हैं। बुध को बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है।

बुधवार व्रत विधि

स्नान और शुद्धि: अगर आप बुधवार का व्रत कर रहे हैं तो सबसे पहले सुबह जल्दी उठे हैं फिर स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहने। इससे मानसिक और शारीरिक शुद्धि होती है और पूजा में सामर्थ्य बढ़ता है।

पूजा और आरती: बुधवार के दिन भगवान बुध की पूजा करें। भगवान को पुष्प, धूप, दीप, नैवेघ और अन्य पूजा सामग्री अर्पित करें।

दान और पुण्य: बुधवार के दिन दान देना और पुण्य करना काफी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से भगवान गणेश सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

व्रत समाप्ति: दिनभर के व्रत के बाद सायंकाल में फिर से पूजा और आरती करें और फिर उपवास तोड़ें।

बुधवार व्रत नियम

  1. जिस व्यक्ति के घर में क्लेश होता है या फिर वह किसी तरह की आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है तो उसे 21 से 24 बुधवार के व्रत करना चाहिए। लेकिन इस बात का ध्यान रखना रखें की व्रत के दौरान नमक का सेवन बिलकुल नहीं करें।
  2. पूजा करने के बाद भगवान गणेश को सूजी का हलवा या फिर मूंग की दाल की पंजीरी का भोग लगाकर गरीबों में भोग को बांट दें। इस बात का ध्यान रखिए कि अगर आपने व्रत किया है तो भोजन का सेवन सायंकाल के समय ही करें।
  3. इस व्रत के दौरान हरी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए। जैसे भोजन में हरी सब्जी, हरे रंग के वस्त्र इत्यादि।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...