unique travel tips
Summer Vacation Travel Credit: Istock

Uncommon Vacation: स्‍कूल की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही बच्‍चे समर वेकेशन को लेकर तरह-तरह की प्‍लानिंग करने लगते हैं। कोई समर कैंप में जाकर छुट्टियों का आनंद लेना चाहता है तो कोई शहर के शोर से दूर वादियों में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करना चाहता है। समर वेकेशन में हर कोई घूमने का प्‍लान बनाता है यही वजह है कि हम कई बार ऐसे डेस्टिनेशन का चुनाव कर लेते हैं जहां टूरिस्‍ट का हुजूम लगा होता है। इस वेकेशन यदि आप आबादी और शोरगुल से दूर रहना चाहते हैं तो कश्‍मीर और हिमाचल के कॉमन डेस्टिनेशन का नहीं बल्कि इन अनकॉमन प्‍लेसेस का चुनाव कर सकते हैं। यहां आपको न केवल सुकून मिलेगा बल्कि नेचर के बीच समय बिताने का मौका भी मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं ऐसे अनकॉमन डेस्टिनेशंस के बारे में।

दार्जिलिंग

unique travel tips
Darjeeling

पूर्वी हिमाचल की पहाडि़यों में स्थित दार्जिलिंग अपने ठंडे वातावरण और खूबसूरत चाय के बगानों के लिए जाना जाता है। ये शहर बुद्धिज्‍म मॉनेस्‍ट्रीज और वास्‍तुकला का एक बेहतरीन नमूना है जो यहां कि संस्‍कृति को दर्शाता है। दार्जिलिंग में आप कंचनजंगा के पैनोरमिक दृश्‍यों के अलावा पहाड़ों की सैर कर सकते हैं। ये परिवार और बच्‍चों के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने की बेस्‍ट जगह है।

मुन्‍नार

यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं तो मुन्‍नार आपके लिए किसी स्‍वर्ग से कम नहीं है। यहां आपको तीन नदियां मधुरपुजहा, नल्‍लाथन्‍नी और कुंडाली का संगम देखने को मिलेगा। मुन्‍नार में चाय के बागान, झरने, नदियां और पहाड़‍ियों की विस्‍तृत श्रृंखला है जो बेहद खूबसूरत हैं। इसके अलावा आप बच्‍चों के साथ ट्रैकिंग और माउंटेन बाइकिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं। यहां बोटिंग और गोल्फिंग का भी मजा लिया जा सकता है। मुन्‍नार का मौसम बेहद सुखद होता है जहां पहा‍ड़‍ियों पर घंटों समय व्‍यतीत किया जा सकता है।

ऑली

ऑली को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। ये पहाड़‍ियों से ढका बेहद खूबसूरत हिल स्‍टेशन है। यहां के भरे-भरे घास के मैदान गर्मियों में भी ठंडे रहते हैं। ऑली में आप कार राइड का मजा ले सकते हैं जो बेहद रोमांचकारी होता है। इसके अलावा यहां बने टूरिस्‍ट स्‍पॉट आपकी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। ऑली एक बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन है जहां आप फैमिली के साथ इंज्‍वॉय कर सकते हैं।

तवांग

unique travel tips
Tawang

तवांग पूर्वोत्‍तर भारत का बेहतरीन टूरिस्‍ट प्‍लेस है जो अपने अद्भुत नजारे और बौद्ध विरासत की वजह से जाना जाता है। आपको बता दें कि ये प्रसिद्ध तवांग मठ का घर है जहां ऊंचाई वाली झीलें, बर्फ से ढके पहाड़ और नदियां देखने को मिलेंगी। यदि आप मेडिटेशन या एकांत समय बिताने का विचार कर रहे हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्‍ट हो सकती है।

कुर्ग

कुर्ग कर्नाटक का बेहद खूबसूरत हिल स्‍टेशन है जहां आप कॉफी के बागान और वादियों का भ्रमण कर सकते हैं। भारत के स्‍कॉटलैंड के नाम से मशहूर ये शहर हाईकिंग, क्रॉस कंट्री और ट्रेल लाइफ के लिए जाना जाता है। यहां आप एबी फॉल्‍स, तालकौवरी, स्‍वर्ण मंदिर और रिवर राफटिंग का लत्‍फ उठा सकते हैं। यदि आपका बच्‍चा ट्रेकिंग में रुचि रखत है तो ताडियनडामोल की चढ़ाई कर आप उसके और अपने समर वेकेशन को यादगार बना सकते हैं। वहां का नजारा आप जिंदगीभर याद रखेंगे।