Janhvi Blue Saree
Janhvi Blue Saree

हर फेस्टिव लुक में चार चांद लगाएंगी जाह्नवी कपूर की ये नीली साड़ियां: Janhvi Kapoor Blue Saree Looks

चलिए देखते हैं जाह्नवी कपूर के कुछ शानदार लुक्स, नीली साड़ियों में।

Janhvi Blue Saree: जाह्नवी कपूर जिस तरह से वेस्टर्न आउटफिट्स की दीवानी हैं, ठीक उसी तरह उन्हें साड़ियां पहनना भी बेहद पसंद है। एक्ट्रेस हर रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन नीले रंग की साड़ियों में उनकी खूबसूरती और भी निखर कर सामने आती है। उनके पास नीले रंग की कई खूबसूरत साड़ियां हैं, जो हर तीज-त्योहार पर उन्हें और भी दिलकश बनाती हैं। तो चलिए देखते हैं जाह्नवी कपूर के कुछ शानदार लुक्स, नीली साड़ियों में।

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक वीडियो में ब्लू कलर की शिमर साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने मैचिंग शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। उनके ब्लाउज में सिल्वर एम्बेलिशमेंट की खूबसूरत डिटेलिंग है, जो देखने में बेहद प्यारी लग रही है। इस आउटफिट के साथ जाह्नवी ने शाइनी मेकअप किया है और पर्ल-स्टडेड एक्सेसरीज़ से अपने ओवरऑल लुक को परफेक्ट बना लिया है।

स्काई ब्लू रंग की कांजीवरम साड़ी में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज पहना है, जिसकी नेकलाइन पर की गई एंब्रॉयडरी देखने में बेहद प्यारी लग रही है। साड़ी के पल्लू पर सिल्वर धागों से की गई कढ़ाई इसे और भी शाही लुक दे रही है। जान्हवी ने अपने बालों को सलीके से बांधा है और उसे खूबसूरत गजरे से सजाया है। उन्होंने बहुत ही मिनिमल मेकअप किया है, जो उनके नैचुरल लुक को निखारता है। कानों में सजे झुमके और माथे की सजी बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

सिल्वर एम्बेलिशमेंट से सजी ब्लू कलर की साड़ी और प्लंज नेक ब्लाउज में जाह्नवी कपूर एक सुपर ग्लैमरस डॉल की तरह नजर आ रही हैं। ग्लिटरी आई मेकअप और न्यूड लिप शेड उनके लुक को और भी ज्यादा बोल्ड बना रहे हैं। खुले बाल और डायमंड एक्सेसरीज़ के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह कंप्लीट किया है। इस तरह का लुक कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।

अगर आप शादी के छोटे-मोटे फंक्शन में सिल्क पहनना चाहती हैं, तो जाह्नवी की यह डार्क ब्लू रंग की सिल्क साड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस साड़ी पर सुनहरे धागों से की गई कढ़ाई बेहद खूबसूरत लग रही है। माथे पर सजी काली बिंदी और बालों में बंधा हुआ गजरा एक्ट्रेस के लुक को ट्रेडिशनल टच दे रहा है। मिनिमल मेकअप और कानों में झुमके उनकी खूबसूरती की शान बढ़ा रहे हैं।

Janhvi Blue Saree
Janhvi Kapoor blue shiffon saree

जाह्नवी कपूर नेवी ब्लू रंग की प्लेन शिफॉन साड़ी और स्ट्रैपी ब्लाउज में बेहद प्यारी लग रही हैं। इस तरह का आउटफिट बहुत ही हल्का और आरामदायक होता है, जिसे आप किसी भी अवसर पर आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने बालों को खुला छोड़ा है और कानों में गोल्डन झुमके पहने हैं। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को खूबसूरती से कंप्लीट किया है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...