Summer Vacation Looks: वेकेशन एक ऐसा शब्द है जिसे सुनने के बाद आम आदमी हो चाहे बड़े से बड़ा करोड़पति हर किसी के चेहरे पर एक ही तरह की मुस्कान आती है। आखिरकार भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर जाकर जब किसी को अपने लिए और परिवार के लिए समय मिलता है तो यह सभी को अच्छा लगता है।
फिलहाल समर चल रहा है और सभी लोग समर वेकेशन पर जा रहे हैं। हालांकि, वेकेशन तो किसी भी मौसम में मनाया जा सकता है। अब अगर घूमने-फिरने जा रहे हैं तो रोजमर्रा की जिंदगी से अलग लुक का होना भी बहुत जरूरी है। आज हम आपको टेलीविजन की चर्चित आपके करिश्मा तन्ना और सृष्टि रोडे के कुछ वेकेशन लुक्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आप भी ट्राई कर सकते हैं।
काफ्तान ड्रेस

यह एक ऐसी ड्रेस है जो पहनने में बहुत ही कंफर्टेबल रहती है और इसमें लुक भी शानदार निखर कर सामने आता है। अपनी पसंद के हिसाब से आप उसकी डिजाइन और कलर का चुनाव कर सकती हैं, यह आपको हमेशा बेस्ट लुक देगा।
कूल लुक

शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप के साथ पहना गया श्रग आपको कूल और ब्यूटीफुल लुक देने वाला है। अगर आप समंदर या बीच के किनारे अपना वेकेशन बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लोग बिल्कुल परफेक्ट होगा
बीच वेकेशन

अगर आप बीच के किनारे एक शानदार वेकेशन एंजॉय करना चाहती हैं और बोल्ड लुक प्रेफर करती हैं तो मोनोकिनी भी कैरी की जा सकती है। अपने कंफर्ट लेवल के हिसाब से आप इसकी डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं।
स्टाइलिश लुक
समंदर किनारे वेकेशन मनाने के दौरान आप थाई हाई स्लीट स्कर्ट और क्रॉप टॉप का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। फंकी गॉगल्स और ओपन हेयर आपको ड्रीमी लुक देंगे।
बर्फीली वादियां
अगर आप समर वेकेशन एंजॉय करने के लिए बर्फीली वादियों में जा रही हैं तो हाई नेक स्वेटर, डेनिम, बूट और कैप लुक ट्राई कर सकती हैं। ये एकदम परफेक्ट लुक है।
फंकी लुक

समर वेकेशन में यदि आप फंकी डीवा लुक चाहती हैं तो मल्टी कलर जॉगर्स के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ सनग्लासेस और शानदार इजी हेयर स्टाइल आपको बहुत ही शानदार लुक देने वाली है।