इस समर वेकेशन को बच्चों के लिए बनाएं स्पेशल, छुट्टियों में सिखाएं ये स्किल्स: Summer Vacation Skills
Summer Vacation Skills

Summer Vacation Skills: घर में अगर छोटे बच्चे हों, तो उनकी परवरिश पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। छोटे बच्चों के लिए केवल स्कूल में ही सीखना जरूरी नहीं, बल्कि उन्हें घर में भी कुछ चीजें सिखानी चाहिए। ये उनकी ग्रोथ का वक्त होता है। ऐसे में इस समर वेकेशन में अपने बच्चे को तरह-तरह की चीजें जरूर सिखाएं। गर्मियों की छुट्टियां ग्रोथ का बेहतरीन पीरियड होती हैं।

यह भी देखें-हैवी पीरियड्स हैं परेशान, तो इन टिप्स की मदद से करें हैंडल: Heavy Periods

समर वेकेशन में बच्चे को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज सिखानी चाहिए। इससे उनका दिमागी विकास और भी अच्छे तरीके से होता है। हर पेरेंट्स को भी यही लगता है कि समर वेकेशन में बच्चा केवल खेलता ही ना रह जाए, ऐसे में उसे अलग-अलग मजेदार एक्टिविटीज में जरूर शामिल करना चाहिए।

इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको ऐसी ही स्किल्स के बारे में बताएंगे, जो आपको इस समर वेकेशन में अपने बच्चे को जरूर सिखानी चाहिए।

कोई नई लैंग्‍वेज सिखाएं

Summer Vacation Skills
learn a new language

अगर आप भी चाहती हैं कि बच्चा इस गर्मी की छुट्टी में केवल खेलता ही ना रहे, तो ऐसे में उसे समझदार और स्किल्ड बनाने के लिए उसे किसी लैंग्‍वेज कोर्स में शामिल कराएं। आजकल कई शॉर्टटर्म लैंग्‍वेज कोर्सेस आसानी से आपको मिल जाएंगे। इससे आपका बच्चा अपने फ्यूचर के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकता है। ये लैंग्‍वेज कोर्स उसे अपने करियर के बारे में सोचने का भी एक मौका देगा। इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढे़गा और आगे चलकर उसे ट्रेवल करने में भी आसानी होगी।

​ऑनलाइन कोर्स करवाएं ज्वॉइन

Join online course
Join online course

अगर आप अपने बच्चो को इंटेलिजेंट बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में आपको उसे किसी ​ऑनलाइन कोर्स को ज्वॉइन करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। आजकल कई ऐसे कोर्सेस ऑनलाइन किए जा सकते हैं, जो आपके बच्चे के स्किल डेवलपमेंट में काफी मददगार हो सकती हैं। इससे आगे फ्यूचर में बच्चे को अपने करियर को चुनने में बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पडे़गा।

​ट्रैवल करें और फैक्ट्स बताएं

Travel and tell facts
Travel and tell facts

बच्चों के साथ ​ट्रैवल जरूर करें। इससे भी बच्चों के कई तरह के स्किल्स विकसित होते हैं। इससे बच्चे में नई जगहों के बारे में जानने की रुचि जगती है। कहीं भी जाएं, तो बच्चों को उन जगहों के इतिहास और खासियत के बारे में बताते रहें। इससे ट्रेवल करके बच्चा काफी फ्रेश भी फील करेगा और काफी कुछ सिखेगा भी।

एक्‍सरसाइज करवाएं

खुद को बच्चों के साथ इंवॉल्व करें। ऐसे में बच्चे को हेल्थ के लिए सचेत करें और उसे हेल्दी रहने के फायदों और अर्थ के बारे में बताएं। समर वेकेशन में आप बच्चे को एक्‍सरसाइज करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। साथ ही आपको भी एक्‍सरसाइज करनी चाहिए। इससे आपका बच्चा हेल्दी रहेगा और उसकी इम्यूनिटी भी बूस्ट होगी।

गार्डनिंग करना सिखाएं

Gardening Ideas
teach gardening

समर सीजन में बच्चों के साथ गार्डनिंग करें और उन्हें नेचर के महत्व के बारे में बताएं। इससे बच्चे में गार्डनिंग स्किल्स तो आएंगी ही साथ ही बच्चा ग्लोबल वॉर्मिंग और नेचर को लेकर भी सचेत होगा। गार्डनिंग करने से व्यक्तित्व में पॉजिटिविटी आती है। तो इस समर सीजन अपने बच्चों के साथ नए-नए पौधे जरूर लगाएं।