Small House Storage: आजकल हर घर में सबसे कॉमन समस्या होती है कि घर छोटा होता है और सामान ज्यादा। ऐसे में अगर घर के सामान को मैनेज ना किया जाए, तो वो कबाड़खाना लगने लगता है। इस दौरान घर में कोई मेहमान आ जाए, तो काफी एंबैरेसिंग हो सकता है। ऐसे में आपको घर के सामान को सही से मैनेज करने की जरूरत है।
यह भी देखें-कूल लुक के लिए ट्राई करें ये टी-शर्ट डिजाइन, गर्मियों में भी दिखेंगी फैशनेबल: Trending T-Shirts
आप सही तरीके से सामान को रखकर अपने छोटे से घर में भी काफी चीजों को एडजस्ट कर सकती हैं। इसके लिए आपको इसका सही तरीका पता होना चाहिए। आइए आज हम आपकी इस समस्या को दूर करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ आसान हैक्स के बारे में, जिनसे आप कम स्पेस में ज्यादा सामान को रख सकेंगी।
जरूरी सामान ही रखें

कई बार ऐसा होता है कि हम घर में ऐसा सामान भी रख लेते हैं, जिसकी अभी हमें जरूरत ही नहीं है। ऐसे में आपको घर के एक्ट्रा और फालतू सामान को सबसे पहले बाहर करना होगा। केवल ऐसी ही चीजों को रखें जिनकी जरूरत है। हमारे घरों में अक्सर बेकार के कपड़ों का एक बड़ा ढेर जरूर होता है। इसे बाहर निकालें।
अलमारी को अच्छे से करें इस्तेमाल
अक्सर लोग अलमारी को अच्छे से इस्तेमाल ही नहीं करते और उसमें बिना किसी सलीके के सामान भर देते हैं। अलमारी में तरीके से कपड़ों और बैग्स को सेट करके रखें। आप देखेंगे कि इससे आप पहले के मुकाबले ज्यादा सामान रख पाएंगे। हर तरह के सामान के लिए अलमारी का एक सेक्शन तय करें।
किचन को कैसे करें मैनेज

किचन में भी हम कई बार जरूरत से ज्यादा सामान भर देते हैं। किचन शेल्फ में तरीके से सामान सजाएं। फ्रिज में जगह कम है, तो देर से खराब होने वाले सामान को मल्टीलेयर बास्केट्स में रखें। इससे आप किचन और फ्रिज की सफाई भी अच्छे से कर पाएंगी।
हॉल में ऐसे रखें सामान
घर का हॉल हर किसी के लिए पहला आकर्षण होता है। ऐसे में इसे मैनेज रखना बहुत जरूरी है। हॉल में शेल्फ बनवाएं और उसमें अपनी किताबें और छोटा-मोटा सामान रखें, जो इधर-उधर फैला रहता है। घरों की दीवारों पर शेल्फ जरूर बनवाएं। इससे काफी सामान रखने की जगह बन जाती है और घर भी काफी स्पेशियस लगता है। इससे घर की काफी जगह खाली लगती है। साथ ही ये कमरे के बड़े होने का भी आभास कराता है।
रैक से बनेगी घर में जगह

कई बार चीजों को रखने के लिए जगह ही कम पड़ जाती है। इस कंडीशन में आप घर में रैक रख सकती हैं। अगर किचन का सामान ज्यादा है, तो रैक बनवा लें। इसके अलावा इसमें आप अपने जूते और पर्स को भी अच्छे से रख सकते हैं। ये बडे़ ही काम की चीज है।
फर्नीचर से बनेगी घर में जगह

आजकल काफी मॉर्डन फर्नीचर मार्केट में आ चुके हैं। आप ऐसे फर्नीचर खरीद सकते हैं, जो मल्टीयूज में आते हैं। आजकल कम जगह घेरने वाले टेबल और स्टोरेज के साथ डाइनिंग टेबल मिल रहे हैं, जिसमें आप अपनी जरूरत का काफी सामान रख सकती हैं। आप जगह बचाने के लिए फोल्डएबल फर्नीचर भी खरीद सकते हैं।
