kitchen clean habit
kitchen clean habit

Summary: किचन हो चाहे जितना छोटा, उसमे सामान समा जाएगा ढेर सारा, जानें कैसे

कई बार हम अपने किचन के लिए काफी सामन खरीद तो लेते हैं लेकिन किचन छोटी होने की वजह से काफी अव्यवस्थित दिखने लगता है

Small Kitchen Storage: किचन एक ऐसी जगह है जो घर का दिल माना जाता है। परिवार के सभी सदस्यों का खाना यहीं पर तैयार होता है। खाना बनाने के लिए कई तरह के बर्तन मसाले आदि चाहिए। लेकिन अगर आपकी किचन छोटी है तो आप बहुत ज्यादा चीजें स्टोर नहीं कर पाते होंगे। कई बार हम अपने किचन के लिए काफी सामन खरीद तो लेते हैं लेकिन किचन छोटी होने की वजह से काफी अव्यवस्थित दिखने लगता है, आप कितनी भी सफाई कर लें, किचन अच्छा दीखता ही नहीं है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिनका इस्तेमाल कर के आप अपनी छोटी से छोटी किचन में भी ढेर सारा सामान स्टोर कर पाएंगी

और फिर आपका किचन व्यवस्थित ही दिखेगा।

किचन की दीवारों का इस्तेमाल स्टोरेज के लिए करें। आप दीवार पर रैक, हुक या हैंगिंग बास्केट लगा सकते हैं, जिससे काफी जगह मिल सकती है।

किचन के नीचे की जगह को इफेक्टिव तरीके से इस्तेमाल में लाएं। स्लाइडिंग या ड्रॉअर टाइप कैबिनेट्स रखें, जिनमें आप छोटे सामान जैसे पॉट्स, सॉस पैन, या किचन अप्लायंसेज आराम से रख सकें।

हर छोटे आइटम की एक निश्चित जगह बना दें। डिब्बे, जार और टोकरी का इस्तेमाल करें ताकि चीज़ें व्यवस्थित रहें और जरुरत पड़ने पर आसानी से मिल सकें।

ऐसे फर्नीचर इस्तेमाल करें , जो एक से ज्यादा काम कर सके। जैसे एक टेबल, जिसे स्टोरेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सके या ओपन डोर लैस स्टोरेज भी काफी अच्छा रहता है।

किचन कैबिनेट्स में स्लाइडिंग डिवाइडर्स लगाएं ताकि ज्यादा जगह मिल सके और आराम से आप छोटे आइटम्स को अलग-अलग हिस्सों में व्यवस्थित कर सकें।

किचन में छोटे बास्केट्स या कंटेनर्स रखें जिनमें आप सामान को रख सकें, ताकि सब कुछ इकट्ठा और साफ-सुथरा लगे।

किचन के डोर के बैक पर हुक्स या ऑर्गनाइज़र लगाकर आप तौलिये, साफ़ सफाई के कपड़े सब्जी के बैग और इसी तरह की जरूरी चीजें आसानी से लटका सकते हैं।

हमेशा ऐसे कैबिनेट्स का इस्तेमाल करें जिसकी लम्बाई अच्छी हो, ताकि आपको ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिले, जैसे स्लिम कैबिनेट्स या कोने में रखने वाले के स्टोरेज काफी कम जगह में बहुत सा सामान स्टोर कर लेते हैं।

किचन की काउंटर टॉप पर केवल जरूरी सामान रखें। जो सामन बहुत काम इस्तेमाल होता है ऐसी चीजों को अलग जगह स्टोर कर दें, इस तरह टेबल साफ रहेगी और जगह भी काफी अच्छी बनी रहेगी।

अगर आपके पास बड़े बड़े कैबिनेट्स हैं, तो उनके अंदर पार्टीशन करवा दें, ताकि आपको हर चीज़ ढूंढने में आसानी हो और वो चीज़ें एक-दूसरे से मिलकर जगह न घेरें। इस तरह आपकी सारी चीजें एक ही जगह पर मिल जाएंगी और धीरे धीरे आपको इन्हे ऐसे ही रखने की आदत हो जाएगी।

इन ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने छोटे किचन में भी बहुत सारी जगह बना सकती हैं, देखने वाले देखते रह जाएंगे।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...