ऑनलाइन खरीदारी के कई फायदे हैं – लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ता है, घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है, यहां तक कि अपने पजामा बदलने की जरूरत भी नहीं है। जब ऑनलाइन शॉपिंग में इतना फायदा मिलता है तो इसमें कुछ कमियां भी हो सकती हैं … जैसे जींस का साइज चेंज हो जाना, कपड़े की क्वालिटी ठीक न होना।
इसलिए आज हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग के लिए 10 टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से से जब आप अगली बार खरीदारी करने जाएं तो इनका इस्तेमाल करें। इससे ये फायदा होगा कि आपका ऑर्डर एक बार में सही आ जाएगा, बार बार एक्सचेंज करने की जरूरत महसूस नहीं होगी।
अपने माप को जानें

हम सभी जानते हैं कि साइज ब्रांड और यहां तक कि प्रोडक्शन के बैच के आधार पर अलग-अलग होते हैं। जब आप स्टोर में शॉपिंग के लिए जाते हैं तो ट्राई कर अपने लिए परफेक्ट साइज की ड्रेस खरीद लेते हैं लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में ये पॉसिबल नहीं है। इसके लिए आपको एक दर्जी के पास जाना होगा और वहां आप अपना माप लिखवा कर रख सकते हैं। उसके अनुसार आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय साइज के सेक्शन में जाकर अपने माप देख सकते हैं।
आकार चार्ट की जांच करें

इससे पहले कि आप वर्चुअल चेकआउट पर जाएं, देखें कि आपके आसान नए माप साइट के आकार चार्ट तक कैसे खड़े होते हैं। इससे आपको ये अंदाजा हो जाएगा कि आपको कैसा ड्रेस खरीदना है।
खरीदने से पहले डिज़ाइनर की अपनी वेबसाइट पर आकार चार्ट पर एक नजर डालना एक बुरा विचार नहीं है, क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग साइटों द्वारा उपयोग किए जाने वाले लोग उनकी साइट पर सब कुछ के लिए एक जैसा दिशा निर्देश देते हैं।
यह भी देखे-टीजर हुआ रिलीज,फिल्म ‘गनपथ’ में बिग बी और टाइगर आएंगे साथ नजर
रिजल्ट को फिल्टर करें

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करने में बहुत सारा समय बीत जाता है। इसलिए आप पहले डिसाइड कर लें कि कपड़े में आप क्या खरीदना चाहते हैं उसके बाद शॉपिंग वेबसाइट पर फिल्टर लगाकर कपड़े सेलेक्ट करें।
रिव्यू पढ़ें

जब भी आप ऑनलाइन कपड़े खरीदने के बारे में सोचे तो उससे पहले हर प्रोडक्ट का रिव्यू पढ़ना जरूरी है। रिव्यू में जिन लोगों ने वो कपड़े पहले खरीदने हैं उनके क्वालिटी के बारे में बताते हैं। इससे आपको अंदाजा मिल जाएगा कि आप वो कपड़ा खरीदना चाहते हैं या नहीं।
फ्री शिपिंग सर्च करें

यदि आप एक फिक्स राशि से अधिक खर्च करते हैं तो कई ऑनलाइन स्टोर फ्री शिपिंग प्रदान करते हैं। अपनी जरूरत के सभी कपड़े एक साथ खरीदें। ऐसे में आपको डिलीवरी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
रिटर्न पॉलिसी का जरूर ध्यान रखें

कई बार कुछ प्रोडक्ट्स पर रिटर्न पॉलिसी की जानकारी नहीं दी जाती है। ऐसे में अगर आप कोई कपड़ा ऑर्डर करते हैं और साइज सही नहीं आता है तो आप उसे रिटर्न नहीं कर सकते हैं। इसलिए खरीदने से पहले उसके रिटर्न पॉलिसी के बारे में पढ़ना बहुत जरूरी है।
ये वो पॉइंट्स हैं जिन्हें शॉपिंग करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए। अगर आप इन पॉइंट्स को ध्यान में रखेंगे तो आपका काम आसान हो जाएगा।
