ऑनलाइन शॉपिंग में आप इन तरीकों से बचा सकती हैं पैसे: Online shopping Saving
Save money in online shopping

ऑनलाइन शॉपिंग में पैसे बचाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग में अच्छी खरीदारी करने के साथ-साथ पैसे भी बचाना चाहती हैं तो ये शॉपिंग ट्रिक्स जरूर अपनाएंI

Online shopping Saving: आज हम सब ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैंI हमें किसी भी चीज़ की जरूरत होती है, हम ऑनलाइन आर्डर कर देते हैंI आसानी से चीजें हमें घर बैठे मिल जाती हैं और हम सोचते हैं कि हमने अच्छी और स्मार्ट खरीदारी की हैI पर हमेशा ऐसा नहीं होता है, कई बार हम जल्दबाजी और बिना जांच-पड़ताल किए कुछ ऐसी चीजें भी खरीद लेते हैं जो दूसरी जगहों पर सस्ते में मिल जाती हैंI इसलिए अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग में अच्छी खरीदारी करने के साथ-साथ पैसे भी बचाना चाहती हैं तो ये शॉपिंग ट्रिक्स जरूर अपनाएंI

Also read: ऑनलाइन शॉपिंग बना देगी आपको कंगाल! अगर नहीं रखा इन बातों का ध्यान: Online Shopping Scams

Online shopping Saving
Compare prices on different sites

महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग में अक्सर यह गलती करती हैं कि एक साइट पर ही चीजों को ऑफ़र में देख कर आर्डर कर देती है, बिना यह देखे कि वह चीज़ दूसरी साइट्स पर कितने में उपलब्ध हैI आप ऐसी गलती करने से बचें, अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग में पैसे बचाना चाहती हैं तो आप एक ही साइट पर चीजों को देख कर आर्डर ना कर देंI बल्कि आप पहले अलग-अलग साइट्स पर प्राइज की तुलना करें और जिस साइट पर आपको वह चीज़ सस्ते में मिले, वहां से आर्डर करेंI

sale
buy things in sale

आजकल सभी ऑनलाइन साइट्स पर खास अवसरों पर सेल लगता हैI आप पैसे बचाने के लिए इन सेल में खरीदारी करेंI आप खुद देखेंगी कि आपने कम पैसों में ही कितनी अच्छी और ज्यादा खरीदारी कर ली हैI   

Festival season
wait for the festival season

कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वे किसी भी समय खरीदारी करने लगती हैंI ऐसे में उन्हें सस्ती चीजें भी महंगे दामों में मिलती हैं और उन्हें यह पता भी नहीं चलता हैI आप ऐसी गलती ना करें, आप हमेशा फेस्टिवल सीजन का इंतजार करें और फिर अच्छी और स्मार्ट खरीदारी करेंI

अब बहुत सारी साइट्स कूपन डिस्काउंट का ऑफर भी देने लगी हैंI ऐसे में आप इन कूपन का इस्तेमाल करके पैसे बचा सकती हैं और अपनी पसंदीदा चीजें घर बैठे मंगवा सकती हैंI  

review
check reviews before buying

कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दबाजी में कुछ चीजें मंगवा लेते हैं और फिर उसकी क्वालिटी देख कर हमें समझ नहीं आता है कि हम उसे रखें या वापस करें और अपनी इस गलती के कारण हमें प्लेटफार्म फी का भी भुगतान करना पड़ जाता हैI आप इस परेशानी से बचने के लिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसका रिव्यु जरूर चेक कर लें ताकि आपको अच्छे से पता चल सके कि आप जो खरीदने वाली हैं वह अच्छा है भी या नहींI

ऑनलाइन शॉपिंग में कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए एक तय अमाउंट की शॉपिंग करने पर उन्हें कुछ फ्री के प्रोडक्ट्स भी दिए जा रहे हैं और हम इसी फ्री प्रोडक्ट के चक्कर में कुछ ऐसी चीजें भी खरीद लेते हैं, जिनकी हमें जरूरी नहीं होती हैI आप इन चक्करों में ना फंसेंI