Online Shopping Scams
Online Shopping Scams Credit: istock

Online Shopping Scams: Amazon, Flipkart जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने जहां घर बैठे-बैठे शॉपिंग को आसान किया है, वहीं ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए होने वाली धोखाधड़ी में भी इजाफा हुआ है। सस्ते सामान, भारी डिस्काउंट या गिफ्ट का लालच लेकर ठग आपको शिकार बनाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त सतर्क रहें, वरना ऑनलाइन शॉपिंग आपको कंगाल बना सकती है। आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हो रहे फ्रॉड और उससे बचने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये सभी गाइडलाइन्स आरबीआई के मुताबिक निर्देशित हैं।

कैसे बनते है आप Online धोखाधड़ी के शिकार?

Online Shopping Scams
Many people get caught in this greed and share their important financial information Credit: istock

महिलाएं शॉपिंग की खूब शौकीन होती हैं, ये उनके लिए एक तरह का स्ट्रेस बस्टर की तरह काम करता है। पर ये शौक कई बार मुसीबत भी बन सकता है खासकर उनके लिए जो ऑनलाइन चीजों की सीमित जानकारी रखती हैं। ऐसे में जरुरी है कि आप सतर्क रहें और फ्रॉड करने वालों से खुद का बचाव करें। फिशिंग अटैक यानी ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले ठग व्हाट्सएप, टेलीग्राम, SMS या ई-मेल के जरिये मैसेज भेजकर लोगों को सस्ते समान या स्कीम का लालच देते हैं। कई लोग इस लालच में फंसकर अपनी महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारियां साझा कर देते हैं।

ये लालच लाटरी जीतने, इनाम निकलने या फिर आधे दामों में सामान खरीदने के हो सकते हैं। ये आपको किसी भी अनजान नंबर के जरिये लिंक भेजते हैं और आपको टारगेट बनाते हैं ऐसे में अगर आप इनके जाल में फंस गए तो आपका शिकार बनना तय है। Online शॉपिंग के जरिये होने वाले फ्रॉड से कैसे बचा जाए हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं। 

ये सावधानियां हैं जरूरी

Online Shopping Scams
These precautions are necessary
  • सबसे पहले लोगों को व्हाट्सएप, टेलीग्राम, SMS या ई-मेल के जरिये लिंक या मैसेज भेजते हैं। ऐसे में कभी भी किसी अनजान नंबर से आये हुए लिंक या मैसेज को खोलकर न देखें। इनका लिंक किसी भी आधिकारिक कंपनी की नकल हो सकता है। 
  • अनजान नंबर से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। क्योंकि यहीं से हैकिंग की शुरुआत होती है। 
  • हमेशा URL https:// वाली साइट्स पर ही क्लिक करें। कई बार ऑफर देने वाले लिंक्स आपको फ्रॉड वेबसाइट के पेज पर ले जाती है। 
  • फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप से किसी भी समान को न खरीदें, क्योंकि इन जगह से प्रोडक्ट खरीदने पर फ्रॉड होने की संभावना ज्यादा रहती है।  
  • आप ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए जिस भी वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं, उसमें लॉक URL जरूर चेक करें। 
  • कभी किसी भी अनजान वेबसाइट पर खरीदारी करते वक़्त एडवांस पेमेंट नहीं करना चाहिए।
  • अगर आप धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन और नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर सूचित करें।

Leave a comment