Online Delivery Scam: भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का व्यापार तेजी से बढ़ता जा रहा है। न सिर्फ शहरों में बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। ऐसे में लोगों के इस चलन पर ठगों की नजरे गढ़ी हुई है। डिजिटलीकरण के इस दौरान में ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े कई तरह के फ्रॉड आए दिन सामने आ रहे हैं। हालांकि सरकार की तरफ से ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर समय-समय पर गाइडलाइन्स जारी होती रहती हैं। बावजूद इसके ये ठगी रुक नहीं रही।
टीवी एक्ट्रेस हुईं ऑनलाइन स्कैम का शिकार

हाल ही में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के साथ ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ा फ्रॉड हुआ है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी दी। दरअसल, एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घर एक पार्सल आया, जिसकी डिलीवरी पर कैश पेमेंट होनी थी। एक्ट्रेस के मुताबिक वे काफी शोपिंग करती हैं इसलिए उन्हें याद नहीं था ये आर्डर उन्होंने कब किया लेकिन फिर भी उन्होंने पार्सल रेसिपी कर कैश पेमेंट भी कर दिया। लेकिन जब उन्होंने पार्सल खोला तो पता चला कि उनके साथ ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर स्कैम हुआ है। क्योंकि जो पार्सल ओपन हुआ वो उनका था ही नहीं।
क्या है ऑनलाइन डिलीवरी फ्रॉड
ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े कई तरह के फ्रॉड हमारे आस-पास के लोगों या जानकार के साथ होते ही रहते हैं। इस तरह के फ्रॉड में डिलीवरी बॉय आपके पास पार्सल लेकर आता है और कॅश ऑन डिलीवरी करने को कहता है। इसके साथ ही डिलीवरी से पहले वो आपको पार्सल खोलने से मना करता है। जैसे ही उसको पेमेंट होता है वो चला जाता है इतने में आप उस पार्सल खोलते हैं तो पता चलता है कि वो पार्सल आपका है ही नहीं।
अगर आप करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो बरतें सावधानियां

- आप ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए जिस भी वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं, उसमें लॉक URL जरूर चेक करें।
- व्हाट्सएप, टेलीग्राम, SMS या ई-मेल के जरिये आने वाले लिंक पर शॉपिंग करने से बचे।
- जिस कंपनी से आप खरीदारी कर रहे हैं उसकी शिपिंग शर्तों की जांच करें।
- डिलीवरी बॉय के सामने ही रिसीव पार्सल को खोलकर देखें।
- फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप से किसी भी समान को न खरीदें, क्योंकि इन जगह से प्रोडक्ट खरीदने पर फ्रॉड होने की संभावना ज्यादा रहती है।
- अनजान नंबर से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। क्योंकि यहीं से हैकिंग की शुरुआत होती है।
