बच्चों को बाहर खेलने भेजने से पहले सिखाएं 5 जरूरी सेफ्टी टिप्स: Kids Safety Tips
kids safety tips

इन सेफ्टी टिप्स से बच्चा बाहर खेलते समय रहेगा सुरक्षित

अगर आपको भी अपने बच्चे को बाहर खेलने भेजने में डर लगता है तो आप अपने बच्चे को सिखाएं ये जरूरी सेफ्टी टिप्स, इससे आपका बच्चा बाहर पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और अच्छे से खेल भी पाएगाI

Kids Safety Tips: आजकल अधिकांश पेरेंट्स के पास समय की कमी होती हैI ऐसे में वे बच्चे को बाहर खेलने ले जाने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैंI उन्हें लगता है कि अगर उनका बच्चा अकेले खेलने गया, तो कहीं उसके साथ कोई हादसा ना हो जाएI इसलिए वे बच्चे को घर पर ही टीवी व फोन में व्यस्त रखते हैंI लेकिन बच्चों के लिए घर पर रहने के बजाए ताजी हवा में खेलना-कूदना बहुत जरूरी होता हैI इससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास अच्छे से होता है और उन्हें दूसरे बच्चों से दोस्ती करने में भी आसानी होती हैI

अगर आपको भी अपने बच्चे को बाहर खेलने भेजने में डर लगता है तो आप अपने बच्चे को सिखाएं ये जरूरी सेफ्टी टिप्स, इससे आपका बच्चा बाहर पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और अच्छे से खेल भी पाएगाI

Also read:स्कूल जाने वाले बच्चों के पेरेंट्स याद रखें ये बातें 

Kids Safety Tips
Do not Talk to unknown people

आप अपने बच्चे को बाहर खेलने भेजने से पहले उसे जरूर सिखाएं कि वह बाहर किसी भी व्यक्ति से बात ना करें और ही उसके साथ अपनी कोई पर्सनल जानकारी शेयर करेI अगर वह आपसे प्यार से बात करके आपके बारे में कुछ जानना चाहे तो उसे तुरंत मना करे और चुपचाप अपने दोस्तों के साथ घर वापस आ जाएI

Do not take food item
Do not take food items from anyone

बच्चे को समझाएं कि जब वह अकेले बाहर खेलने के लिए जाए तो किसी से भी कोई खाने-पीने की चीजें ना लेंI भले ही उसके दोस्त भी कुछ खाने के लिए क्यों ना दे रहे हों, मना कर देI बच्चे को बताएं कि किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीजें लेना गलत बात हैI अगर उसे कुछ खाना है तो वह मम्मा से कहे, मम्मा उसे लाकर देंगीI 

beat the children
Do not beat the children

कई बार बच्चे बाहर खेलने जाते हैं तो दूसरे बच्चों के साथ मार-पीट कर लेते हैं या खेल-खेल में दूसरे बच्चों को धक्का दे देते हैंI अपने बच्चे को ऐसा करने से मना करेंI बच्चे को समझाएं कि उसके ऐसा करने से दूसरे बच्चों को चोट लग सकती है और ऐसा करने से दूसरे बच्चों की मम्मा परेशान हो सकती हैंI इसलिए बच्चों के साथ मारपीट करना गलत आदत हैI

home address and phone number
Make him remember the home address and phone number

जब आप बच्चे को बाहर खेलने के लिए भेजना शुरू करें, तब आप बच्चे को घर का पता और फोन नंबर अच्छे से याद करवाएंI बच्चे को यह भी कहें कि जब उसे चोट लग जाए या उसे अच्छा नहीं लगे तो तुरंत घर आए, ताकि कोई परेशानी होने पर बच्चा आपको फोन कर सके और सुरक्षित घर वापस आ सकेI

 stranger's house
Do not go to any stranger’s house

जब आप बच्चे को बाहर खेलने के लिए भेजें तो बच्चे को जरूर सिखाएं कि वह पार्क में ही खेलेI पार्क के अलावा खुद से अकेले बिना मम्मी के परमिशन के किसी के भी घर जाकर ना खेलने लगेI ऐसा करने से वह किसी बड़ी मुसीबत में फँस सकता है और मम्मी उसकी मदद नहीं कर पाएंगीI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...