बच्चे को घर पर अकेला छोड़ने से पहले सिखाएं ये सेफ्टी टिप्स: Safety Tips for Kids
Safety Tips for Kids

बच्चे को घर में अकेला छोड़ें तो रखें इन बातों का ध्यान

हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स, जिसको घर से बाहर जाते वक्त आपको अपनाना चाहिए, ताकि आप बेफिक्र होकर बाहर जा सकें और आपका बच्चा भी सुरक्षित रहेI

Safety Tips for Kids: माता-पिता के लिए बच्चों की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं होता है, खासकर तब जब उनका बच्चा छोटा होता हैI ऐसे में अगर माता-पिता दोनों कामकाजी हैं तो उनके लिए बच्चे की देखभाल करना और उसकी हर छोटी-छोटी जरूरतों का ध्यान रखना एक बड़ी जिम्मेदारी होती हैI वे अपने बच्चे को बचपन से ही छोटी छोटी चीजें सिखाना शुरू कर देते हैं, जिससे उनके बच्चे को अकेले रहने में कोई दिक्कत ना आएI पर अगर माँ होममेकर है तो वह हमेशा अपने बच्चे के साथ रहती है और बच्चे का हर समय ध्यान रहती हैI लेकिन अगर कभी किसी जरूरी काम से कहीं बाहर जाना पड़ जाए तो माँ की चिंता काफी बढ़ जाती हैI उन्हें समझ नहीं आता है कि बच्चे को कैसे अकेले छोड़े, उनका बच्चा अकेले में कहीं डर ना जाएI

हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स, जिसको घर से बाहर जाते वक्त आपको अपनाना चाहिए, ताकि आप बेफिक्र होकर बाहर जा सकें और आपका बच्चा भी सुरक्षित रहेI

अपने घर को बनाएं सुरक्षित

Safety Tips for Kids
Safety Tips

बच्चे जब छोटे होते हैं तब कई बार अंजाने में स्विच बोर्ड में हाथ डाल देते हैंI जिससे उन्हें करंट लगने का खतरा बना रहता हैI इसलिए बच्चों को घर में अकेले छोड़ने से पहले बिजली के बोर्ड पर टेप लगा दें ताकि आपका बच्चा घर में पूरी तरह से सुरक्षित रहेI साथ ही दरवाजों के लॉक का भी ध्यान रखें, कई बार ऐसा देखा गया है कि बच्चे खुद को कमरे के अन्दर की लॉक कर लेते हैं और उन्हें दरवाजा खोलना नहीं आता है, इसलिए बच्चों को इसकी ट्रेनिंग जरूर देंI कोशिश करें घर में ऐसे लॉक लगवाएं जिसे बच्चा आसानी से खोल सकेI

बच्चे के अन्दर का डर खत्म करें

fear
fear

बच्चे घर में अकेले रहना इसलिए पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें किसी चीज का डर सताता रहता हैI इसलिए ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएंI उन्हें मानसिक रूप से तैयार करके उनके अन्दर का डर ख़त्म करेंI उनमें थोड़े-थोड़े समय के लिए अकेले रहने की आदत भी डालेंI

अपना फोन नंबर जरूर याद करवाएं

recall phone no.
recall phone no.

बच्चे को घर पर अकेले छोड़ने से पहले अपना फोन नंबर जरूर याद करवाएंI साथ ही जब आप बच्चे को घर पर अकेले छोड़ रही हैं तो ये सुनिश्चित करें कि घर पर फोन जरूर हो ताकि आपका बच्चा जरूरत पड़ने पर आपसे संपर्क कर सकेI साथ ही घर में एक इमरजेंसी डायरी जरूर रखें जिसमें आपके अलावा परिवार के बाकी सदस्यों का नंबर भी लिखा हो ताकि कभी अगर आपका फोन ना लगे तो बच्चा किसी दूसरे को फोन मिला सकेI

घर का दरवाजा खोलने से मना करें

Alert
Alert

बच्चे को जरूर सिखाएं कि जब मम्मी घर पर नहीं हो तो कभी भी दरवाजा ना खोले और ना ही किसी अनजान व्यक्ति से बात करेI अगर अनजान नंबर से फोन आए तो उसे कभी ना बताए कि मम्मी घर पर नहीं हैंI