New Home Product

New Home Product: नए घर में शिफ्ट होना की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं होता है। कई बार लोग नए घर में शिफ्ट होने के बाद इतने एक्साइटेड हो जाते हैं कि घर में जिन सामान की जरूरत नहीं है वो भी खरीदने लगते हैं। इस वजह से बजट हिल जाता है और जिन सामानों की अधिक जरूरत होती है वो नहीं ले पाते हैं। इसलिए इसकी जिम्मेदारी महिलाओं को लेनी चाहिए। वो फिजूल खर्च न कर जिन सामानों की जरूरत है उनकी शॉपिंग करती हैं।

अगर आप भी नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं तो सबसे पहले उन सामानों की एक लिस्ट बनाकर रख लें जो आपके पास पहले से मौजूद हैं। ताकि आप उन्हें दोबारा न खरीदें। इसके बाद आपको ये चेक करना है कि आपको नए घर में किन सामानों की जरूरत पड़ सकती है जो आपके पास नहीं है।

आज हम आपको उनके बारे में बताएंगे जो आपके नए घर में होना ही चाहिए।

होम सिक्योरिटी सिस्टम

Security System

कई बार लोग अपने परिवार के साथ बाहर घूमने जाते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा ये टेंशन होती है कि घर में कहीं चोरी तो नहीं हो जाएगी। अगर आपको अपने ट्रिप को बिना किसी टेंशन के इंजॉय करना चाहते हैं तो घर में सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए होम सिक्योरिटी सिस्टम लगा सकते हैं। इन दिनों सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी आ चुकी है। अगर आप अपने घर को सिक्योर करना चाहते हैं तो होम सिक्योरिटी का सिस्टम लगाकर इसको सिक्योर कर सकते हैं।

यह भी देखे-शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें

वीडियो डोरबेल

Video Doorbell

आप अपने नए घर को स्मार्ट बनाने के लिए एक वाई-फाई कंट्रोल स्मार्ट डोरबेल लगा सकते हैं। कई बार डोल बेल बजते ही हम बिना पूछे दरवाजा खोल लेते हैं। इस वजह से आप कई बार मुसीबत में पड़ सकते हैं। अगर आपके गेट में वीडियो डोरबेल लगा होगा तो आप आसानी से ये चेक कर सकते हैं कि घर के बाहर कौन आया है।

वाटर लीकेज सेंसर

Water Leakage Sensor

वाटर लिकेज सेंसर आपके नए घर में होना ही चाहिए ताकि लीकेज होने से पहले ही आपको बता दे कि कोई समस्या है। उन्हें उन जगहों रखें जहां आप शायद ही कभी देख पाते हैं जैसे टब के नीचे, सिंक, गारबेज डिस्पोजल, कपड़े धोने की मशीन और डिशवॉशर;  प्लंबिंग और सीवर लाइनों के नीचे क्रॉल स्पेस में; आपके नालियों के पास ताकि पानी लीक होने के समय आपको इसके बारे में जानकारी मिल सके।

नया डोर लॉक

Smart Door Lock

आपको अपने नए घर में एडवांस लॉक लगाना चाहिए। इन लॉक्स के लिए आपको बार बार चाबी ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिना चाबी के भी आप दरवाजे को बंद और खोल पाएंगे। कई बार चाबी खो जाने या भूल जाने की वजह से बहुत समस्या होती है। इसलिए अपने घर में स्मार्ट लॉक लगाएं।

स्मार्ट किचन प्रोडक्ट

Smart Kitchen Product

अगर आप नए घर में स्मार्ट किचन प्रोडक्ट खरीदेंगे तो इससे आपका काम भी आसान हो जाएगा और लोगों पर अच्छा इंप्रेशन भी पड़ेगा। इन किचन प्रोडक्ट में एयर फ्रायर, डिश वॉशर जैसी चीजें शामिल हैं।

ये वो सामान है जो आपके नए घर में होने ही चाहिए। ये सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन है। इन प्रोडक्ट की मदद से आपका काम आसान हो जाएगा। साथ ही किसी तरह की टेंशन भी नहीं होगी।

Leave a comment