लटकती त्‍वचा
Hanging face skin is a problem, try this best pack Credit: canva

चेहरे की लटकती त्‍वचा की है समस्या, आजमाएं ये बेहतरीन पैक

चेहरे की लटकती त्वचा कई वजहों से हो सकती है, जैसे उम्र, वजन कम होना, अन्य स्वास्थ्य समस्याएं और तनाव।

एक उम्र बीत जाने के बाद अक्सर आपकी स्किन लूस हो जाती है और लटकने लगती है। वहीं कई लोगों को इस समस्या का सामना कम उम्र में ही करना पड़ता है। स्किन में इलास्टिसिटी कम होने की वजह से आपकी त्वचा ढीली होनी शुरू हो जाती है। चेहरे की लटकती त्वचा कई वजहों से हो सकती है, जैसे उम्र, वजन कम होना, अन्य स्वास्थ्य समस्याएं और तनाव। हालांकि, मार्किट में आपको इस समस्या को हल करने करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को टाइट करना चाहते हैं तो आपको कुछ बेहतरीन होममेड फेस पैक आजमाने की काफी जरूरत है।

क्यों लटकती है आपकी स्किन?

त्वचा लटकने के कई कारण हो सकते हैं। कुछ आम कारणों में उम्र, त्वचा के कम एलास्टिन और कोलेजन के कारण, वजन कम होना, तंग कपड़ों का इस्तेमाल करना, खराब खान-पान आदि शामिल होते हैं। इसके अलावा, सूर्य की किरणों के अधिक असर के कारण त्वचा के लचीलापन कम हो जाता है। त्वचा की स्थायित्व गुणवत्ता कम होने के कारण त्वचा लटकती है। अनियमित खान-पान, तंग कपड़ों का प्रयोग, धूम्रपान आदि खराब आदतें भी त्वचा को लटकता हुआ दिखा सकती है। थायरॉइड डिसऑर्डर या और स्वास्थ्य समस्याओं से भी त्वचा को लटकता हुआ दिखाई दे सकता है। अगर आपको स्किन भी लटकती है, तो उसके पीछे की वजह का पता लगाना आपके लिए बेहद जरूरी होता है ताकि सही तरह से उसका ठीक करना बेहद जरूरी है।

ये बेहतरीन फेस पैक करें इस्तेमाल

लटकती त्‍वचा
Use this best face pack

स्किन टाइटनिंग के लिए आप अंडे से बने फेस पैक का इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं। आपको त्वचा पर सिर्फ अंडा नहीं लगाना है, इसमें एक-दो चीजें मिलाकर आपको एक फेस पैक तैयार करना है। जिसको आप अपने चेहरे पर लगाएंगे। अंडे से बना फेस पैक त्वचा को टाइट बनाने में मदद कर सकता है। अंडे में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और एन्जाइम की वजह से यह एक अच्छी स्रोत होता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। निम्नलिखित हैं कुछ आसान स्टेप जिनका इस्तेमाल करके आप अंडे से बने फेस पैक बना सकते हैं:

1 अंडा
1 चम्मच शहद
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच दही

एक कटोरी में अंडा फेंक दें। अब उसमें दही, शहद और नींबू का रस मिलाएं। सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंगूठे को अच्छी तरह से घुमाएं और फिर फेस पैक को अपने चेहरे से हटाएं। अब अपना चेहरा धो लें। इस प्रकार अंडे से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा को फायदा मिल सकता है जो उसे टाइट और फिर से युवा बनाने में मदद करता है।

यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

अंडे से बने फेस पैक के फायदे

अंडे में पेप्टाइड्स तत्व पाया जाता है जो आपकी स्किन को फर्म बनाने का काम करता है।

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको त्वचा पर दही का इस्तेमाल करना चाहिए। दही और ड्राई आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करती है।

अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स या पिंपल के निशान रह गए हैं तो आपने इस समस्या को कम करने के लिए महंगी क्रीम का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी आपको इसका कोई फायदा नहीं हुआ। तो इस पैक की मदद से स्किन में मौजूद दाग धब्बे भी कम होने लगते हैं। जिससे आपकी स्किन साफ नजर आने लगेगी।

अगर आप अपने चेहरे की टैनिंग से परेशान हैं तो यह पैक टैन आपकी स्किन के लिए एक टैन रिमूवर का भी काम करता है। चीनी की मदद से भी आप अपनी स्किन पर से आसानी से टैनिंग रिमूव होती है, इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लोइंग और चमकदार दिखने लगेगी।

Leave a comment