Overview:
अपने घर को करना चाहते हैं डेकोरेट। इन गलतियों को करने से आपको बचना चाहिए।
Home Decor: घर की महिलाओं को घर की सजावट करना बहुत पसंद है। वो हमेशा से एक ऐसा घर चाहती है जिनकी डिजाइनिंग की जिम्मेदारी उनकी हो। घर को सजाने के लिए केवल फर्नीचर या अच्छे होम डेकोर सामान की जरूरत नहीं होती बल्कि घर के पेंट कलर, पर्दे, फोटो फ्रेम और भी कई चीजें मायने रखते हैं। साथ ही घर को आकर्षक बनाने के लिए चीजों को सही ढंग से रखना बहुत इंपोर्टेंट है। जब लोग अपने घर को सजाने का काम करते हैं तो उससे उन्हें बहुत खुशी मिलती है।
Home Decor में बहुत सारी चीज़ें का इस्तेमाल किया जाता है जैसे फर्नीचर, रंग, पर्दे और कई अन्य चीजें। हालांकि कई बार, आप अपने घर को अधिक चीजों के साथ डिजाइन करना तो चाहते हैं लेकिन आप नहीं जानते कि उन्हें कैसे और कहां इस्तेमाल करना चाहिए। बहुत से लोग अपने घर को डेकोरेट करते समय गलतियां करते हैं। आज हम आपको उन 10 गलतियों के बारे में बताएंगे जिसे करने से बचना चाहिए। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं।
अपने पूरे स्पेस पर एक ही तरह के कलर का इस्तेमाल न करें-

कई बार लोग घर को सजाने के लिए एक ही तरह के धीम का इस्तेमाल करते हैं। जैसे कुशन, पर्दे और सोफे का कलर सेम रखते हैं। लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि एक जैसा दिखने की वजह से वो आंखों को चुभने लगते हैं। अगर आपको कलर डिसाइड करने में समस्या आ रही है तो आप पर्दे में दो तरह के कलर वाले कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आप पर्दे में ट्रांसपेरेंट वाइट और ब्लू रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें। साथ ही अपने सोफे का रंग हल्का यानि की ऑफ वाइट और कुशन का कलर ब्लू रख सकते हैं। ऐसा कर आप अपने लिविंग रूम को आकर्षक बना सकते हैं।
रंग का टेस्ट किए बिना कमरे को रंगने से बचें।

अपने घर में पेंट कराने से पहले उसे टेस्ट करना बहुत जरूरी है। अगर आप पेंट का कलर चेक नहीं करेंगे तो आपका रूम आकर्षक दिखने के जगह बेकार दिखने लगेगा। अगर आप अपने घर में पेंट करना चाहते हैं तो उससे पहले घर के फर्नीचर का कलर जरूर ध्यान में रखें। उदाहरण के लिए अगर आपके सोफे का रंग ऑफ वाइट है तो घर में एक दीवार पर मैट ब्लू कलर का पेंट कराना अच्छा रहेगा। या फिर आप चाहे तो मैट येलो कलर भी करा सकते हैं और बाकी तीन तरफ आप ऑफ वाइट कलर चुन सकते हैं। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जहां आप मैट कलर करा रहे हैं उस तरह आपका सोफा नहीं होना चाहिए।
यह भी देखे-साड़ी में अप टू डेट दिखने के लिए इन बातों का ध्यान रखें
सभी फर्नीचर को दीवारों पर धकेलने से बचें।

अगर आफका लिविंग रूम बड़ा है तो आप सभी फर्नीचर को दीवार से अधिक चिपका कर न रखें। दीवार से कुछ इंच की दुरी बनाकर रखें। इससे दो फायदे होंगे- पहला आपका लिविंग रूम खाली नहीं दिखेगा और दूसरा दीवार पर किसी तरह का स्क्रैच भी नहीं आएगा।
बहुत सारे छोटे फ़्रेमों से सजाने से बचें।

लिविंग रूम में अधिक और छोटे फोटो फ्रेम लगाने से बेहतर है आप 5 फ्रेम का सेट लगा सकते हैं। ऐसे सेट वाले फ्रेम ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाएंगे। बहुत सारे फोटो फ्रेम जगह भी अधिक लेता है और दिखने में क्लासी भी नहीं लगता है। Home Decor करते समय इस बात को जरूर याद रखें।
मैचिंग डेकोर से बचना चाहिए

कई बार लोग एक ही दुकान से सोफा, सेंटर टेबल और सेम कलर में चेयर खरीद लेते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। ये दिखने में आकर्षित नहीं लगता है। इससे बेहतर है कि आप अलग अलग स्थान से सामान खरीदें। उदाहरण के लिए आप केवल एक काउच खरीदकर उसे लिविंग रूम में एक कॉर्नर में लगा सकते हैं। साथ ही एक बड़ा कलरफुल चेयर बालकनी और लिविंग रूम में कॉर्नर में लगा दें। साथ ही एक-दो बिन बैग भी रखें और दो छोटे-छोटे स्टूल चेयर को दूसरे कॉर्नर में लगा दें। इससे आपका लिविंग रूम बेहतरीन दिखेगा।
बहुत अधिक फर्नीचर शामिल करने से बचें

कई बार लोग अपने लिविंग रूम में अधिक फर्नीचर लगा देते हैं जिससे चलने की जगह भी नहीं बन पाती है। इसलिए घर में अधिक फर्नीचर लगाने से बेहतर है आप छोटे हाइट के फर्नीचर घर में लगाएं। वो दिखने में अट्रैक्टिव भी लगते हैं और ज्यादा स्पेस भी नहीं लेते हैं।
नकली फूलों के इस्तेमाल से बचें

लोग घरों में सुंदरता को बढ़ाने के लिए नकली फूल लगाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्हें साफ करना मुश्किल होता है और वो अच्छे भी नहीं दिखते हैं। इससे बेहतर है आप घर में वो प्लांट्स लगाए जिन्हें अधिक धूप की जरूरत नहीं पड़ती है। मार्केट में कई इंडोर प्लांट्स मिल जाते हैं।
बहुत ज्यादा सजाना

यदि आप अपने घर के हर कोने और दीवार को सजाने की कोशिश करते हैं, तो ऐसे में बहुत घुटन महसूस होती है। इससे बेहतर है आप घर के कुछ कोनों को खाली छोड़ दें। इससे घर में स्पेस भी बना रहेगा और देखिने में फ्रेश लगेगा।
घर में मौजूद सभी गिफ्ट्स को डेकोरेट करने की जरूरत नहीं है

यदि आपके पास बहुत सारी तस्वीरें हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको उन सभी को प्रदर्शित करना होगा। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। एक दो पेंटिंग को लगाकर बाकी दीवार को खाली छोड़ दें। अगर आप पेंटिंग लगाना नहीं चाहते हैं तो आप कलरफुल और खाली फ्रेम दीवारों पर लगा सकते हैं।
उन चीजें को न रखें जो आपको पसंद नहीं है

कई बार हमें लोग गिफ्ट में सामान देते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप अपने घर में उन सभी चीजों को डेकोरेट करें जो आपको पसंद नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी आप उन गिफ्ट्स को देखेंगे तो आपको अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए घर को केवल उन सामानों से डेकोरेट करें जो आपको पसंद है।
ये वो 10 पॉइंट हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए। इससे आपको घर का रंग, फर्नीचर कलर, साइज, फोटो फ्रेम और अन्य चीजों को चुनने में मदद मिलेगी। अगर आप अपने घर को डेकोरेट करने के बारे में सोच करें तो इन 10 गलतियों को करने से खुद को बचाएं।