Diwali Decoration Tips: जब भी दिवाली की सजावट की बात आती है तो सब अपने घर के लिए यूनिक और डिफ्रेंट आइडिया तलाशते हैं। कुछ लोग घर को पेंट कराकर न्यू लुक देते हैं तो वहीं कुछ घर को पेंटिंग और डेकोरेटिव आइट्म्स से सजाना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास घर को डेकोरेट करने का समय नहीं होता या लास्ट मिनट पर घर को आकर्षक बनाने का इंतजार करते हैं। इसलिए वह ऐसे क्विक आइडिया की तलाश में रहते हैं जो मिनटों में उनके घर को फेस्टिव रेडी बना सके। तो आइए जानते हैं इस दिवाली अपने घर को रोशन करने के क्रिएटिव और ट्रेंडिंग तरीकों के बारे में।
फेरी लाइटिंग

यदि आप मिनटों में घर को रोशन करने का विचार कर रहे हैं तो फेरी लाइट्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इन खूबसूरत छोटे बल्बों वाली लाइट्स को अपने लिविंग रूम को सजाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। फेरी लाइट्स मल्टीपर्पज होती हैं इसे आप दरवाजे, खिड़की, किसी प्लेन बॉटल और टेबल को हाइलाइट करते हुए यूज कर सकते हैं। इसके अलावा आप रूम को फेस्टिव रेडी बनाने के लिए लाइट्स और कैंडल्स दोनों को कॉम्बीनेशन में भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप सेंटेड कैंडल्स का चुनाव कर सकते हैं।
लग्जरी बेड लाइनिंग और कुशन
घर को साफ-सुधरा और खूबसूरत बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आप महंगे डेकोरेटिव आइट्म्स का ही इस्तेमाल करें। यदि आप अट्रेक्टिव बेड लाइनिंग का भी यूज करते हैं तो ये आपके घर को मॉर्डन और कूल लुक दे सकता है। रूम को डिफ्रेंट लुक देने के लिए आप लग्जरी बेड लाइनिंग जैसे फ्रिल बेडलाइन, सिल्क बेडलाइन या एम्ब्रॉयड्री बेडलाइन का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा सोफे और बेड के लिए शिमरी कुशन कवर भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कुशन कवर के कलर का चुनाव सोफे और परदे से मेल खाता होना चाहिए ताकि रूम ईवन लगे।
मिरर का यूज

दिवाली रोशनी का त्योहार है इसलिए इस पर्व पर हर चीज चमचमाती यानी की गोल्डन कलर में अच्छी लगती है। तो इस दिवाली आप अपने घर की दीवारों को रोशन करने के लिए वॉल मिरर का यूज कर सकते हैं। वॉल मिरर आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है साथ ही ये ट्रेडिंग भी है। दीवारों पर लगे मिरर घर को विंटेज के साथ मॉर्डन लुक दे सकते हैं। ध्यान रखें कि मिरर गोल्डन या सिल्वर होना चाहिए। मिरर के आसपास आप फोटोज, बुके और कैंडल होल्डर लगा सकते हैं। जिन लोगों को गोल्डन मिरर पसंद न हो वह जड़ाऊ मिरर्स का भी चुनाव कर सकते हैं।
Read More : ‘काली-पीली’ के लिए सड़कों पर उमड़ा नागपुर, 140 साल पुरानी है ये परंपरा: Kali Pili Marbat Nagpur
वाइब्रेंट मेरीगोल्ड लुक
लास्ट मिनट में यदि घर को फेस्टिव लुक देना चाहते हैं तो मेरीगोल्ड यानी गेंदे के फूल का इस्तेमाल शानदान ऑप्शन हो सकता है। दिवाली पर घर को मेरीगोल्ड के फूलों से डेकोरेट करके घर के मूड और वाइब्स दोनों को बदला जा सकता है। त्योहारी सीजन में ये आसानी से मिल भी जाते हैं। मेरीगोल्ड से घर को सजाने के लिए सबसे पहले कुछ फूलों की लडि़यों को प्रवेश द्वार पर लगाएं। इसके अलावा लिविंग रूम की दीवारों पर कुछ लडि़यों को लटकाया जा सकता है। मेरीगोल्ड के फूलों को एक कांच के बाउल में पानीभर डाला जा सकता है। इसके अलावा इसकी लडि़यों को पर्दे या टेबल लेंप के चारों ओर लटकाया जा सकता है।
