पूजा में चढ़ाएं हुए फूलों से इस तरह से बनाएं घर में धूप बत्ती
पूजा पाठ में फूलों का भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अक्सर हम पूजा के बाद फूलों को अगले दिन फेंक देते है। जिससे वातावरण भी दूषित होता है और भगवान पर चढ़े हुए फूलों का अनादर भी होता है। ऐसे में पूजा में चढ़े हुए फूलों से आप घर में ही शुद्ध और सुगंधित होम मेड धूपबत्ती बना सकते है। तो चलिए आपको बताते है कि कैसे आप फूलों से घर पर धूपबत्ती बना सकते है।
Homemade Dhoop with Flowers: देवी देवताओं की पूजा के लिए ज्योत, अगरबत्ती और धूप बत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। धूप बत्ती मंदिर और घर की सुगंधित करने के साथ साथ घर के वातावरण को भी शुद्ध करती है। वहीं पूजा पाठ में फूलों का भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अक्सर हम पूजा के बाद फूलों को अगले दिन फेंक देते है। जिससे वातावरण भी दूषित होता है और भगवान पर चढ़े हुए फूलों का अनादर भी होता है। ऐसे में पूजा में चढ़े हुए फूलों से आप घर में ही शुद्ध और सुगंधित होम मेड धूपबत्ती बना सकते है। तो चलिए आपको बताते है कि कैसे आप फूलों से घर पर धूपबत्ती बना सकते है।
Also read: घर में पूजा घर का सही स्थान
फूलों की धूपबत्ती बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

पूजा में इस्तेमाल हुए फूल
गेंदे के फूल
गुलाब के फूल
कपूर
तेजपत्ता
गूगल
शहद
तिल का तेल
चंदन पाउडर
घी
कोयला
गोबर का कंडा
फूलों की धूपबत्ती बनाने का तरीका

घर में पूजा में चढ़े हुए फूलों को आप इकट्ठा कर लें और सुखा लें।
सूखे हुए फूलों के साथ गोबर का कंडा, गूगल, चंदन का पाउडर, हवन सामग्री और कोयले के एक छोटे से टुकड़े को मिक्सी जार में डालकर पीस लें।
इस मिक्सचर को एक बर्तन में निकालने के बाद छलनी से छान का बारीक पाउडर को अलग कर लें।
अब इस बारीक पाउडर में घी, तिल का तेल, शहद और हल्का सा पानी डालकर आटे की तरह गूंथ लें।
इसके बाद छोटी छोटी गोलियां बना कर बराबर हिस्सों में बांट लें और अपने अनुसार धूपबत्ती का आकार देकर धूप में सूखने के लिए रख दें।
इस तरह से घर में ही आपकी ऑर्गेनिक धूपबत्ती बनकर तैयार है।
अब आप इसे डिब्बे में स्टोर कर के रख लें और रोजाना पूजा में इस्तेमाल करें।
अगर आपको धूपबत्ती में तेज सुगंध चाहिए तो चंदन पाउडर, कपूर, गूगल की मात्रा को बड़ा सकते हैं।
वहीं अगर आपको ये धूपबत्ती पसंद आय तो आप ताजे फूलों को लाकर भी अपने पसंद की धूपबत्ती बना सकते हैं।
फूलों से बनाएं एसेंशियल ऑयल
पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूलों से आप घर में एसेंशियल ऑयल भी बना सकते है।
एसेंशियल ऑयल बनाने के लिए आपको गुलाब और गेंदे के फूलों को इक्कठा करना है।
इसके बाद इन फूलों को धूप में अच्छे से सुखा लेना है।
फूलों के सूखने के बाद इसे मिक्सी जार में पीस कर एक जार में भर लें।
जार में अपने अनुसार ऑलिव ऑयल, लौंग, दालचीनी, एक कपूर का टुकड़ा डालकर हर के ऊपर कॉटन या कपड़ा लगाकर ढक्कन को टाइट बंद कर दें।
फिर इसे एक ऐसी जगह रखें जहां बिल्कुल रोशनी न रहें।
4 से 5 दिन बाद इसे सूंघकर देखे की इसमें से खुशबू आ रही है या नहीं।
खुशबू आने के बाद तेल को छानकर अलग कर लें और इस तरह से आपका घर में फूलों से बना एसेंशियल ऑयल बनकर तैयार हैं।
आप इसे नहाने के पानी या फिर कैंडल में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह से आप पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों को फेंकने की जगह आप इन तरीकों से घर में धूपबत्ती और एसेंशियल ऑयल बना सकते हैं।
