Homemade Incense Stick: फूल, प्रकृति का वह अंग है जो सभी के जीवन में रंगों को भरने का काम करता है। जहां लाल गुलाब मोहब्बत के इजहार के लिए बना है, वहीं गेंदे का पूजा में खास महत्व है। बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु तक सोलह संस्कार हों या कोई भी खास मौका, फूल हर जगह खास महत्व रखते हैं। यहां तक कि आपकी हर दिन की पूजा में भी फूल अर्पित करके ही हर भक्त अपने भगवान को मनाता है। कई लोग परेशान रहते हैं कि पूजा में इस्तेमाल हुए इन फूलों का क्या करें। ऐसे में इन यूज्ड फ्लावर्स से आप धूपबत्ती बना सकते हैं। आइए डिटेल से इसकी विधि जानते हैं।
Read More : अपने घर में ला सकते हैं ये शानदार मंदिर, इन डिजाइंस पर आ जाएगा दिल: Luxury Temple Designs
इस्तेमाल हुए फूलों को घर पर ऐसे करें आसानी से रिसाइकल: Organic Homemade Incense Stick

ये है जरूरी सामान
- अगर आप अपनी पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों से धूपबत्ती बनाना चाहते हैं, तो ये एक बेहतर उपाय है। भगवान को चढ़ाए फूलों को किसी के पैरो में आने से रोकने के लिए ये तरीका बेस्ट है। दरअसल इस प्रोसेस में आपको कुछ सामान चाहिए होगा ताकि आप घर पर ही इन फूलों से धूपबत्ती बना सकें।
- यूज्ड फ्लावर्स
- कपूर
- घी
- मिक्सर ग्राइंडर
- कोन शेपर या आइस ट्रे
ये है अगरबत्ती बनाने की आसान विधि
अगर आप भी पूजा ने भगवान को अर्पित किए गए फूलों को किसी ऐसी जगह इस्तेमाल करना चाहते हैं कि न तो वो पैरो में आए और न ही आपको उनको संभालने की टेंशन हो, तो ये तरीका आपके काम आने वाला है। इस लेख में जानते हैं वो तरीका, जिससे आप इन फूलों की मदद से खास खुशबू वाली धूपबत्ती बना सकते हैं।
फूलों को सुखाना
सबसे पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आप जो भी फूल पूजा में इस्तेमाल कर चुके है, उनकी पत्ती को अलग अलग तोड़कर सुखा लें। फूल में से जब पानी सूखकर खत्म हो जाए तभी यह अगले स्टेप के लिए तैयार होगा। इसलिए फूल को धूप में सुखाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखा जाए।
फूलों में मिलाएं ये खास पदार्थ
आपके फूलों के सूखने के बाद अब बारी है अगले स्टेप की। इस स्टेप में सूखे हुए फूलों में कम से कम पंद्रह से बीस कपूर की टिक्की डालें और उन्हें फूलों के चूरे में अच्छे से मिला ले। कपूर को हाथ से मसलकर भी डाल सकते हैं।
अगला है ये स्टेप
फूलों में कपूर मिलाने के बाद अगला स्टेप है मिक्सिंग एंड ग्राइंडिंग। फूलों और कपूर के इस चूरे को पाउडर बनाने के लिए मिक्सर में अच्छे से पीस लें। जब ये मिक्सचर दरदरा हो जाए और उसमे एक भी पीस न बचे तब आप अगले स्टेप के लिए तैयार हैं।
घी मिलाएं
अगले स्टेप में इस पाउडर्ड फ्लावर में गाय का शुद्ध घी मिला लें। इस मिक्सचर में अच्छे से घी मिला लें, ताकि आप अपने इस पाउडर को घी की मदद से परफेक्ट शेप दे पाएं।
अच्छे से शेप दें
अब बारी है इस पाउडर को आकार देने की। अपने हाथों की मदद से घी मिले इस मिक्सचर को आप आकार दे सकते हैं। साथ ही आप आइस क्यूब ट्रे में भी ये मिक्सचर डालकर शेप दे सकते हैं। इस मिक्सचर को शेप देने के बाद अच्छे से सूखने के लिए छोड़ दें।
रेडी टू यूज
अब आपकी ये धूपबत्ती तैयार हो चुकी है। आप कोन शेप की इस होम मेड धूपबत्ती को ऐसे ही प्रयोग कर सकती हैं, जबकि आइस क्यूब शेप की धूप को इस्तेमाल करने के लिए एक दीपक में लें। ऊपर से घी डालकर उसे जला दें। अब उठते धुएं के साथ आप इस धूपबत्ती की शुद्ध खुशबू का आनंद उठा पाएंगे।
