घर के मंदिर को कैसे रखे साफ, अपनाएं यह तरीके
जानते है क्या है वो खास टिप्स, जिनसे आप अपने मंदिर को चमचमाता हुआ रख सकते है।
Home Temple Cleaning: हम में से ज्यादातर लोग दिन की शुरुआत पूजा-पाठ के साथ करते है। हर किसी के घर में छोटा सा ही सही मंदिर जरुर होता है। जहां वो पूजा पाठ करता है। घर में पूजा पाठ करने से आपको अलग सुकून मिलता है। घर का वातावरण भी शुद्ध बन जाता है। सुबह दीपक लगाने, धूप बत्ती जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। घर पर रोजाना धूप दीपक जलाने से पूजा पाठ की जगह पर धुंआ-धूल जमा हो जाता है। ऐसे में पूजा घर की या यूं कह ले आपके घर के मंदिर की साफ-सफाई करना जरुरी हो जाता है। चलिए जानते है क्या है वो खास टिप्स, जिनसे आप अपने मंदिर को चमचमाता हुआ रख सकते है।
Home Temple Cleaning: मंदिर खाली कर लें

मंदिर साफ करने के लिए सबसे पहले पूजा घर में रखी भगवान की मूर्तियों को वहां से हटाकर किसी सुरक्षित और साफ स्थान पर रखें। अगर आपका मंदिर लकड़ी का बना हुआ है, तो उसे साफ करने के लिए ऑलिव ऑयल और नींबू के रस से बने मिश्रण का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से लकड़ी पर चमक आती है। अगर आपका मंदिर मार्बल के पत्थर से बना हुआ है, तो उसे साफ करने के लिए पानी में सोडा मिलाकर सफाई करें।
भगवान की मूर्तियों की सफाई करें
भगवान की मूर्तियों पर जमी धूल की सफाई करने के लिए आप गंगा जल में नींबू का रस मिलाएं और नींबू के छिलके से मूर्तियों को रगड़कर साफ करें। ऐसा करने से भगवान की मूर्तियां चमक उठेंगी।
मंदिर के बर्तनों की सफाई

मंदिर में रखे पीतल और तांबे के बर्तनों को सबसे पहले गर्म पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें। अब नींबू को काटकर उसपर नमक लगाकर इससे इन बर्तनों की सफाई करें ऐसा करने से आपके पूजा के बर्तन चमक जाएंगे।
मंदिर के कपड़े की सफाई

मंदिर के कपड़ों पर भी ग्रीस और कार्बन के जिद्दी दाग लग जाते हैं। वैसे तो इन्हें छुड़ाने का सबसे आसान तरीका अल्कोहल होता है। मगर मंदिर से जुड़े सामान की सफाई में अल्कोहल का प्रयोग करना उचित नहीं समझा जाता है। इसलिए आप नींबू और सिरके की मदद से इन कपड़ों को साफ कर सकती हैं। इसके लिए गरम पानी में सिरका और नींबू का रस मिलाएं और 30 मिनट के लिए कपड़े को इस पानी में छोड़ दें और फिर रगड़ कर साफ कर लें।
इन टिप्स को अपनाकर आपके घर का मंदिर चमकता रहेगा और आप भी मन लगाकर भगवान की भक्ति में लीन हो सकेंगे।