fungus

ऐसे करें अपने घर में लगे पौधे की देखभाल

कई बार हम किसी पहले से संक्रमित पौधे को बाहर से लेकर आ जाते हैं यह बाकी पौधों को भी संक्रमित कर देते हैं।

गार्डन में लगे पौधे यदि पौधे फंगस का शिकार हो गए हैं तो उसके कई कारण हो सकते हैं। आपको इस बात का पूरा पूरा ख़याल रखना चाहिए कि उनको सही मात्रा में धूप और पानी मिल रहा है या नहीं। कई बार हम घर से बाहर रहते हैं और पौधों की देखभाल नहीं हो पाती है, कई बार हम उन्हें अधिक मात्रा में पानी दे देते हैं, कई बार हम किसी पहले से संक्रमित पौधे को बाहर से लेकर आ जाते हैं यह बाकी पौधों को भी संक्रमित कर देते हैं। कई बार प्रतिकूल मौसम जैसे कई कारक भी पौधों में फंगस का कारण बन जाते हैं। यह फंगस पौधों की पत्तियों और जड़ों को काफ़ी तेज़ी से नुक़सान पहुँचाता है जिससे कि पौधे मर जाते हैं। 

Also read: बरसात के समय लगाए जाने वाले कुछ खास पौधे: Monsoon Flower Plant 

What is plant fungus?

फंगस एक तरह का रोग है जो पौधों और वनस्पतियों को प्रभावित करता है। पौधों में मुख्य रूप से सफ़ेद फंगस लगता है। वैसे तप यह सफेद फंगस पौधों की पत्तियों और तनों को प्रभावित करता है लेकिन कुछ मामलों में यह पूरे पौधे और फूलों तक को प्रभावित करता है। यह पौधे के हर हिस्से पर पहुंच जाते हैं और पौधों के लिए प्रकाश संश्लेषण जोकि बहुत ही ज़रूरी होता है, उसे कठिन बना सकता देता है। जिससे पौधे धीरे-धीरे कमजोर होकर मुरझाने लगते हैं।

Causes of fungus in plants

पौधों में फंगस के कई कारण हो सकते हैं। मुख्य रूप से उच्च आर्द्रता और कम वायु प्रवाह को माना गया है। यह पौधों में फंगस का अहम कारण होता है। कई बार पर्याप्त जगह के बिना पौधों को हम रोप देते हैं, जहां पौधे को उचित वायु परिसंचरण नहीं मिलता है तब भी पौधों में फंगस लगने लगता है। कई बार हम पौधों को जरूरत से ज्यादा पानी दे देते हैं जिसकी वजह से पौधों में नमी बढ़ जाती है और ये फंगस का कारण बनती है। पर्याप्त रोशनी अथवा धूप न मिल पाने से भी पौधे में फंगस लग सकता है।

Use of neem oil

नीम का तेल एक बहुत ही प्रभावी कीटनाशक होता है। इसका प्रयोग लोग अपने गार्डन में प्राकृतिक कीटनाशी के रूप में करते हैं। यह पौधों से लगने वाले फंगस को हटाने में तेज़ी से मदद करता है। लगभग 2 लीटर पानी में 2 चम्मच नीम का तेल डालकर एक मिश्रण बना लें और समय समय पर एक स्प्रे की मदद से अपने फंगस से संक्रमित पौधे पर छिड़काव करें। इससे बहुत ही जल्द आपके पौधे से फंगस दूर होने लगता है।

Use of apple cider vinegar

एप्पल साइडर विनेगर जिसे बोलचाल की भाषा में हम सिरका कहते हैं पौधों पर लगने वाले फंगस को नष्ट करने का काम करता है। यह आपके पौधे की पत्तियों से सफेद धब्बे को खत्म करने में सहायक होता है। एक लीटर पानी के साथ दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर इसके लिए आप एक घोल बना लें और संक्रमित पौधे के पत्तों और तनों पर समय समय पर स्प्रे करते रहे। कुछ ही दिनों में समस्या दूर हो जाएगी। 

पौधों से फंगस हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दो लीटर पानी में आधा चम्मच लिक्विड सोप और एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर एक्क घोल बना लें। इस घोल को संक्रमित पौधे पर स्प्रे करें। इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके पौधे की समस्या जल्द दूर हो जाएगी। बस यह सुनिश्चित करें कि इस घोल को तुरंत इस्तेमाल करें। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...