बार-बार होता है मन उदास कहीं आपका चंद्रमा का असर तो नहीं: Moon Planet Astro
Moon Planet Astro

बार-बार होता है मन उदास कहीं आपका चंद्रमा का असर तो नहीं

जरा जरा सी बात पर चिंता करने लग जाते हैं और इतना ज्यादा सोचने लग जाते हैं कि डिप्रेशन की स्थिति तक बन जाती है I

Moon Planet Astro: आपने अक्सर कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो बहुत ही जल्दी उदास हो जाते हैं I जरा जरा सी बात पर चिंता करने लग जाते हैं और इतना ज्यादा सोचने लग जाते हैं कि डिप्रेशन की स्थिति तक बन जाती है I ये अक्सर तनाव मे,घबराहट या किसी अनजाने भय से ग्रसित रहते हैं I थोड़ा बहुत किसी बात को लेकर तनाव होना मामूली है लेकिन इतना ज्यादा तनाव कि डॉक्टरों के इलाज से भी व्यक्ति ठीक नहीं हो पा रहा है तो ये चिंता का विषय है I

इस तरह की समस्या होने पर डॉक्टरों के इलाज के साथ ज्योतिषीय उपाय भी करना जरूरी बन जाता है I ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस तरह की स्थिति तभी बनती है जब किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा पीड़ित हो I चंद्रमा का पाप ग्रहों के साथ युति होने से व्यक्ति के जीवन में मानसिक कष्ट की स्थिति बन जाती है I

क्या होता है मन के उदास और वहम?

Moon Planet Astro
Moon in Astro

ज्योतिषी के अनुसार अवसाद या उदासी हमारे मन की वजह से होती है, और हमारे मन का कारक चंद्रमा है I अगर चंद्रमा शुभ नहीं है, तो व्यक्ति के मन में नकारात्मक विचार और वहम आने लगता हैI

  • अगर कुंडली में चंद्रमा की युति राहू या शनि से है, या कुंडली में राहू का प्रभाव ज्यादा है, तो व्यक्ति को भ्रम की स्थिति होती है I केतु के साथ चंद्रमा की युति अत्यधिक भय और उदासी का कारण होता है I
  • जिनका जन्म अमावस्या या संध्याकाल में होता है। वैसे लोग भी डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैंI

पीड़ित चंद्रमा के परिणाम

Moon Planet Astro
Moon Planet Astro Tips
  • जिनकी कुंडली में चंद्रमा अशुभ प्रभाव में है, वो आसानी से डिप्रेशन या मानसिक विकार से ग्रसित हो जाते हैं I
  • इनकी माता को कुछ ना कुछ स्वास्थ्य समस्या बनी रहती है या माता से दूरी या अलगाव की स्थिति बन जाती है I
  • हर समय बेचैनी, घबराहट, अनिद्रा और आत्महत्या जैसी प्रवृति भी पाई जाती है I
  • इन्हें नस, फेफड़ों, सिर दर्द, अस्थमा जैसी भयंकर बीमारियां चंद्रमा के अशुभ होने से हो जाता है I
  • अशुभ चंद्रमा से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन पर भी नकरात्मक असर पड़ता है जिससे व्यक्ति अक्सर तनाव में रहता है I

पीड़ित चंद्रमा के ज्योतिषीय उपाय

shiva
  • जिनकी कुंडली में चंद्र अशुभ है उन्हें प्रतिदिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहिए नहीं तो कम से कम प्रत्येक सोमवार को ही अवश्य करना चाहिए I
  • शिव चालीसा के पाठ और भगवान शिव के रुद्राभिषेक से चंद्र मजबूत होकर मानसिक शांति प्रदान करता है I
  • माता के साथ अच्छे संबंध और उनकी सेवा करने से चंद्रमा की शुभता बढ़ती है I
rings
  • मोती या चंद्रमणि को चांदी की अंगूठी में धारण करने से मन मजबूत होता है और उदासी या डिप्रेशन की समस्या समाप्त हो जाती है I
  • चंद्रमा को मजबूत करने के लिये चांदी के आभूषण जैसे कड़ा या चांदी की चेन जरूर पहनें I

डॉक्टरों के इलाज के साथ ये कुछ ज्योतिषीय उपाय अपनाते हैं, तो निश्चय ही जीवन में सकारात्मक सुधार आते हैं I