आपको गुस्सा आता है, तो अपनाएं ये उपाय
ज्योतिषी अनुसार गुस्सा करने वाले व्यक्ति के पीछे ग्रहों और नक्षत्रों का प्रभाव होता है, जिसे समय रहते उपचार करा लिये जाए तो अच्छा होता है I
Astrology to Control your Anger: आप लोगों ने कई ऐसे इंसानों को देखा होगा, जिन्हें बात-बात पर गुस्सा आता होगाI किसी जायज बात पर गुस्सा होना स्वाभाविक है लेकिन हर बात पर गुस्सा करना सही बात नहीं होतीI इससे आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है और लोग आपको इस स्वभाव के कारण पसंद भी नहीं करतेI गुस्से में इंसान अपना नियंत्रण खो बैठता है, जिससे इंसान कुछ गलत कर देता है। इसकी वजह से इंसान को बाद में पछतावे के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं होताI कभी आपने सोचा है कि क्यों कोई छोटी-छोटी बातों पर इतना गुस्सा करने लग जाता है?
ज्योतिषी अनुसार गुस्सा करने वाले व्यक्ति के पीछे ग्रहों और नक्षत्रों का प्रभाव होता है, जिसे समय रहते उपचार करा लिए जाए, तो अच्छा होता है।
कुंडली विश्लेषण

जिन लोगों को ज्यादा गुस्सा आता है उन्हें किसी जानकार ज्योतिषी से अपनी कुंडली को दिखानी चाहिएI ग्रहों की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद वो उचित परामर्श देंगे, जिससे अपनाकर आपको अपने गुस्से को कंट्रोल करना आ जाएगाI
ग्रहों का प्रभाव

ज्योतिषी के अनुसार गुस्सा का संबंध सूर्य, शनि, मंगल, राहू और चंद्रमा से है I इनकी कुंडली में इनकी स्थिति अशुभ होती हैं। उन्हें गुस्सा बहुत ही जल्दी आता हैI खासतौर पर तब जब चंद्रमा, सूर्य और मंगल के साथ कुंडली में बैठ होI चंद्रमा का योग राहू केतु के साथ हो, तो भी व्यक्ति के गुस्सा आता हैI ऐसे व्यक्तियों को चंद्रमा से जुड़े उपाय करना चाहिए, जिससे उनका गुस्सा शांत रहे और उनकी कुंडली का चंद्र उनके जीवन में शुभता लाएI
क्या उपाय करें
बहुत गुस्सा आता है, तो जानिए आपको क्या उपाय अपनाना चाहिए।
योग मेडिटेशन

आपको गुस्से को कंट्रोल करने के लिए आपको नियमित सुबह योग और प्राणायाम करना चाहिए। साथ ही मेडिटेशन करने से आपका दिमाग भी शांत होगा I
चंद्रमा की पूजा या चांदी पहने

जिन लोगों को ज्यादा गुस्सा आता है वो चंद्रमा की पूजा करते हैं या अर्घ्य देते हैं तो चंद्रमा शुभ फल देने लगता हैI ये लोग चांदी की चेन भी गले में पहन सकते हैं या अपनी छोटी अंगुली में चांदी की अंगूठी को सोमवार को शुक्ल पक्ष में धारण करने से लाभ होता है I
भगवान शिव की आराधना

जिनको गुस्सा कंट्रोल नहीं होता, उन्हें भगवान शिव को जल अर्पित करना चाहिएI
सूर्य की पूजा

रोज सूर्य को जल अर्पित करने से आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी और आपका गुस्सा भी कंट्रोल होगा I
हनुमानजी की पूजा

अपने अंदर संयम लाने के लिए आपको रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिएI हनुमान चालीसा के पाठ से आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम आएंगेI
चंदन का इस्तेमाल

अपने गुस्से को शांत करने के लिए आप रोजाना मस्तक पर चंदन का तिलक करे I चंदन का ये उपाय आपके गुस्से को शांत रखेगा I आप चाहे तो खुशबू वाले इत्र या परफ्यूम भी लगा सकते हैं I
ये थे कुछ ज्योतिषीय उपाय, जिससे आपको गुस्सा शांत करने में मदद मिलेगीI