बच्चे को एंग्जायटी से बचाना है तो पेरेंट्स ना करें ये गलतियां: Anxiety Issues in Children
Anxiety issues in children

पेरेंट्स बच्चों को एंग्जायटी से बचाने के लिए करें ये काम

पेरेंट्स को अपनी तरफ से वैसी गलतियाँ करने से बचना चाहिए जिसकी वजह से उनके बच्चे एंग्जायटी के शिकार होते हैं।

Anxiety issues in children: आज के समय में एंग्जायटी केवल बड़ों को नहीं होता है, बल्कि बच्चों को भी होता है। इसके लिए भी बच्चे नहीं, बल्कि कहीं न कहीं पेरेंट्स ही जिम्मेदार होते हैं, वे अनजाने में ही अपनी गलतियों से बच्चों को एंग्जायटी का शिकार बनाते हैं। जिसकी वजह से उनका बच्चा हमेशा डरा-डरा सा रहता है या फिर भी अचानक से किसी भी बात के कारण घबरा जाता है व अपना गुस्सैल स्वभाव दिखाने लगता है। उस समय पेरेंट्स बच्चे को डांट कर सुधारने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करने से बच्चे सुधरते नहीं हैं, बल्कि उनकी स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। इसलिए पेरेंट्स को अपनी तरफ से वैसी गलतियाँ करने से बचना चाहिए जिसकी वजह से उनके बच्चे एंग्जायटी के शिकार होते हैं।

Also read: एंग्जायटी डिसऑर्डर होने पर दिख सकते हैं ये 6 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Anxiety Issues in Children
Avoid excessive criticism of the child

आप चाहती हैं कि आपका बच्चा हर चीज़ में अच्छा करें, लेकिन किसी कारण से अगर आपका बच्चा आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है तो आप इसकी वजह से हर समय अपने बच्चे की आलोचना ना करें। अगर आप ऐसा करती हैं तो बच्चा प्रेशर महसूस करता है और इस प्रेशर के कारण अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाता है और आपकी आलोचना से उसका मनोबल और भी ज्यादा टूट जाता है। इसलिए आप बच्चे की आलोचना करने से बचें, ऐसा करने के बजाए आप उसे हमेशा अपने शब्दों से प्रोत्साहित करें, ताकि उसका नजरिया चीजों को लेकर सकारात्मक रहे।

Comparison
Do not compare with other children

बच्चों को किसी भी दूसरे  बच्चों के साथ तुलना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है। जब पेरेंट्स उनकी तुलना दूसरे बच्चों के साथ करते हैं तो वे इस बात के कारण अन्दर की अन्दर गुस्सा होते रहते हैं और खुद को कमजोर समझने लगते हैं। कई बार तो बच्चों को यह भी लगने लगता है कि उनके पेरेंट्स उनसे प्यार नहीं करते हैं और इस बात को लेकर वे खुद को अकेला महसूस करते हैं, जिसकी वजह से वे अनजाने में ही एंग्जायटी के शिकार हो जाते हैं। आप अपनी तरफ से इस बात का खास ध्यान रखें और अन्य बच्चों के साथ तुलना करने से बचें।

pressure
Do not put too much pressure on studies

कई बार ऐसा भी होता है कि जब बच्चे पढ़ाई में अच्छा नहीं करते हैं तो पेरेंट्स उनके ऊपर कुछ ज्यादा ही प्रेशर बनाने लगते हैं, जिसकी वजह से अच्छा परफॉर्म करने का प्रेशर बच्चों पर आ जाता है। उन्हें हमेशा इस बात का डर लगा रहता है कि अगर उन्होंने पढ़ाई में अच्छा नहीं किया तो आप उन्हें डांटेगी, जिसकी वजह से वे एंग्जायटी के शिकार हो जाते हैं।

Beat
Do not beat the child on his failure

यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि आपका बच्चा हर चीज़ में अच्छा करें और सफलता ही हासिल करे। कभी-कभी वह कुछ चीजों में असफल भी हो सकता है, ऐसे में आप उस समय बच्चे को मारें नहीं और ना ही उसपर अच्छा करने का प्रेशर बनाएं, बल्कि खुद भी समझें और उसे भी समझाएं कि कैसे वह अपनी असफलता से सीख सकता है और खुद को मोटिवेट कर सकता है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...