जिंदगी में तरक्की करने के लिए बहुत से उपाय करने होते हैं। वास्तु का सही रहना जरुरी होता है साथ ही जिंदगी में कुछ ऐसा वक्त भी आता है जब आपकी तरक्की किसी को हजम नहीं होती और इससे लगती है नजर। क्या नजर है रियल और दिवाली पर क्या करें टोटके बता रही हैं डॉ. जय मदान जो जानी मानी मोटिवेशनल स्पीकर,एस्ट्रोलॉजर और वास्तु एक्सपर्ट हैं।

