Shoes Cleaning Tips: अक्सर हम अपने जूतों को लेकर परेशान रहते हैं क्योंकि जूते एक ही बार पहनने पर गंदे नजर आने लगते हैं। ऐसे में कई बार हम उन्हें पहनना पसंद भी नहीं करते। वहीं जूतों की सफाई का तरीका भी नहीं पता होता। क्योंकि हर फैब्रिक की सफाई अलग तरीके से होती है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने जूतों की साफ सफाई पर कैसे ध्यान दें या यूं कहे कि उन्हें कैसे साफ करें। क्योंकि गंदे जूते पहने हुए आपकी पर्सनैलिटी पर भी असर डालते है। इसलिए आप अपने जूतों को किस तरह साफ रख सकते हैं कि वो लम्बे समय नए जैसे नजर आएं, आइये जानते हैं।
ब्रश से जूतों को साफ करें

सबसे पहले आप ध्यान दें कि जूतों पर जो कीचड़ या धूल-मिट्टी लगी है उसे ब्रश की सहायता से साफ करें क्योंकि यदि आप इन्हे गीले कर देंगे तो ये गंदगी जूतों में और अंदर चली जाएगी। जिससे जूते और भी अधिक गंदे हो जाएंगे। इसलिए आप पहले जूतों को अच्छी तरह ब्रश की सहायता से साफ कर दें। इससे जूतों पर से अच्छी तरह से मिट्टी हट जाएगी। इसके लिए आप टूथब्रश या फिर मीडियम सॉफ्ट शू ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकती है।
Also read: स्पोर्ट शूज की ये 5 वैरायटी जो आपके पैरों के लिए कंफर्टेबल है: Sport Shoes
घोल तैयार करें
किसी भी तरह के जूतों को साफ करने के लिए आप गर्म पानी में घोल तैयार करें। इसके लिए आप एक बाल्टी गर्म पानी लें लें और उसमे लिक्विड सोप या फिर डिटर्जेंट मिला लें। इसे अच्छी तरह घोल लें और इसमें थोड़ी देर जूतों को रख दें जिससे जूतों का मैल फूल जाए। थोड़ी देर बाद जूतों को अच्छी तरह रगड़े और साफ करें। फिर साफ पानी से धो दें। यहां एक बात और ध्यान में रखें कि अगर आपके जूते सफेद रंग के है तो इस घोल में एक चम्मच बेकिंग पाउडर डाल दें। बेकिंग पाउडर सफेद जूते अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं।
लेस को साफ करें

जूतों को यदि आपने साफ कर लिया है तो उनके लेस को भी साफ करना बेहद आवश्यक है। क्योंकि तभी जूते साफ नजर आएंगे। एक डिब्बे में पानी लें और उसमें थोड़े से डिर्जेंट पाउडर को मिला लें। अब उसमें लेस को डूबों कर रखें। 10 से 15 मिनट बाद उसे अच्छी तरह से हाथ से रगड़कर साफ करें। और फिर साफ पानी से धो दें।
जूतों के सोल को भी साफ करें
जरूरी है कि आप जूतों के सोल को भी अच्छी तरह साफ करें इसके लिए आप ब्रश में थोड़ा लिक्विड सोप ले लें। और फिर पूरे सोल को उससे अच्छी फैलाते हुए साफ करें। इससे पूरे सोल में से गंदगी अच्छी तरह से निकल जाएगी। और सोल अच्छी तरह से साफ हो जाएगा।
ड्रायर का करें इस्तेमाल

कई बार आपने देखा होगा कि अगर जूतों को हम धूप में सूखा देते है तो उनका कलर निकल जाता है। या फिर जूतों को फैब्रिक थोड़ा खराब सा हो जाता है। ऐसे में आप जूतों को जब भी साफ करें तो इन्हे ड्रायर से सूखाएं, जिससे जूतों की चमक भी बनी रहेगी।
चमड़े के जूतों को कैसे साफ करें
यदि आपके जूते चमड़े के है तो उन्हें और अधिक देखभाल की जरूरत होती है। उन्हें नमी वाली जगह से दूर रखें और जब बाहर से आए तो उन्हें साफ रखने के लिए सबसे पहले ब्रश की सहायता से मिट्टी को झाड़ लें। फिर उस पर शाइन स्पॉन्ज की सहायता से पॉलिश करें। इससे चमड़ा साफ और नमीयुक्त हो जाएगा। यदि जूतों पर दाग धब्बे पड़ गए हैं तो एक बाल्टी लेकर उसमें हल्का गर्म पानी लेकर सिरका मिला लें और इसमें जूतों को अच्छी तरह साफ कर दें। और पानी से बाहर निकालकर ड्रायर से सूखा दें। क्योंकि चमड़े के जूते ज्यादा देर तक गीले नहीं रहने चाहिए।
