Homemade serum for hair growth
Homemade serum for hair growth

Homemade serum for hair growth(Hair Growth Serum): हेयर सीरम हमारे बालों पर बहुत ही कारगर साबित होते हैं और अगर आप होममेड सीरम का इस्तेमाल करते हैं तो इसके कई फायदे हैं। अपने बालों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए हम घर पर ही बेहतरीन सीरम बना सकते हैं। इन सीरम में प्राकृतिक तत्व होते हैं, जो कम से कम रसायनों और सिंथेटिक मैटेरियल के साथ बालों की देखभाल करते हैं। सीरम बालों को गहराई से पोषण देते हैं, जिससे बाल मजबूत मुलायम और चमकदार बनते हैं। अधिकांश होममेड सीरम में मॉइश्चराइजिंग और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो बालों को सूखापन और डैंड्रफ से राहत देते हैं।

Also read: FaceSerum: आखिर क्यों चेहरे पर सीरम लगाना जरूरी है

कई प्राकृतिक तेल और तत्व बालों की जड़ों को उत्तेजित करते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। होममेड सीरम से आमतौर पर कम साइड इफेक्ट्स होते हैं।क्योंकि इनमें रसायन नहीं होते। घर पर बनाया गया सीरम सस्ते और आसानी से सामग्री से तैयार किए जाते हैं। सीरम लगाने के इन फायदों के साथ नियमित उपयोग से बालों की सेहत और मजबूती में सुधार आएगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 6 DIY होममेड सीरम के बारे में जो बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा।

olive oil serum for hair growth
olive oil serum for hair growth

इस सीरम को बनाने के लिए आपको दो चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद लेना है। इन दोनों को मिलाकर गर्म करें और फिर बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक लगाएं। फिर 30 मिनट बाद बोलाों को धो लें। बालों की ग्रोथ के लिए यह असरदार साबित होगा।

इस सीरम के लिए आपको दो चम्मच नारियल तेल में एक विटामिन ई कैप्सूल की जरूरत पड़ेगी। नारियल तेल को हल्का गर्म करें और इसमें विटामिन ई तेल मिलाएं और अब इसे बालों पर एक घंटे तक लगा रहेने और और फिर धो लें।

इस सीरम को बनाने के लिए आपको दो चम्मच ऐलोवेरा जेल और तीन चार बूंदें टी ट्री लेना है। इन दोनों को अच्छे से मिलाकर बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।

इस सीरम को बनाने के लिए आपको दो चम्मच ऑलिव ऑयल और कूछ बूंदें नींबू की जरूरत पड़ेगी। इसे बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं। फिर अपने बालों को धो लें। नींबू की एंटीफंगल प्रॉपर्टीज से बालों में कभी भी डेंड्रफ की समस्या नहीं होती और ऑलिव ऑयल के बालों को मॉइश्चराइज करता है।

almond oil serum for hair growth
almond oil serum for hair growth

इस सीरम को बनाने के लिए आपको दो चम्मच बादाम तेल और चार चम्मच पिसी हुई काली मिर्च लेना है। बादाम तेल और काली मिर्च दोनों को मिलाकर हल्का गर्म करें। इसे बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाएं। फिर 45 मिनट बाद अपने बालों को अच्छे से धो लें। इसे लगाने से आपके बालों में बेहद मजबूती और चमक आएगी।

इस हेयर सीरम को बनाने के लिए आप दो चम्मच कैस्टर ऑयल और 2 चम्मच ग्रीन टी लें। ग्रीन टी को ठंडा करके कैस्टर ऑयल में मिलाएं। इस सीरम को अपने बालों पर लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें। इस सीरम को नियमित रूप के उपयोग करने से आपके बालों के सेहत में काफी सुधार होगा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...