आप भी गिफ्ट रैपर पेपर को बेकार समझ कर फेंक देते हैं, तो इन आसान तरीकों से करें रियूज़: Wrapping Paper Reuse
Wrapping Paper Reuse

आप भी गिफ्ट रैपर पेपर को बेकार समझ कर फेंक देते हैं तो इन आसान तरीकों से करें रियूज़ : gift wrapping paper

आज के आर्टिकल में हम आपको गिफ्ट रैपर पेपर को दोबारा से इस्तेमाल करने के कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे हैं।

Wrapping Paper Reuse: हम सभी को बर्थडे पार्टी एनिवर्सरी किसी भी चीज पर गिफ्ट जरूर मिलते हैं। गिफ्ट खोलने तो सभी को पसंद होता है लेकिन गिफ्ट ओपन करने के बाद अधिकतर लोग गिफ्ट रैपर पेपर को खोलकर फेंक देते हैं। लेकिन हम आपको बता दे कि इस पेपर को फेंकने की बजाय उसे दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बिल्कुल भी बेकार नहीं होते हैं। आप भी मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं या फिर कुछ रीक्रिएट करना पसंद करते हैं, तो आज के आर्टिकल में गिफ्ट रैपर पेपर को दोबारा से इस्तेमाल करने के कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए गिफ्ट रैपर पेपर को दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ रीक्रिएट कर सकते हैं।

Also read : कैसे करें अपने मंदिर की सफाई

गिफ्ट रैपर पेपर से बनाएं गिफ्ट कार्ड और टैग्स

Wrapping Paper Reuse
make gift card and tags

गिफ्ट रैपर पेपर को आप अच्छे से काटकर उसमें दो से तीन अलग-अलग पेपर को काटकर चिपका कर गिफ्ट कार्ड या फिर टैग बना सकते हैं। उसमें प्यारा सा नोट या फिर कोट्स से लिखकर टांग सकते हैं या फिर इसके अलावा किसी खास के लिए नोट लिखकर भी उसे दे सकते हैं। इस तरीके से गिफ्ट रैपर पेपर को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

ज्वेलरी और ऑर्नामेंट के लिए करें इस्तेमाल

गिफ्ट रैपर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और अच्छी क्वालिटी के हैं, तो आप उसे आराम से खोलकर अच्छी तरीके से फैला लें और उसमें अपनी खास चीजों को फोल्ड करके रख सकते हैं या फिर ज्वेलरी आइटम या ऑर्नामेंट को फोल्ड करके भी रख सकते हैं। ज्वेलरी रखने के लिए यह एक बेहतरीन तरीका हो सकता है।

स्कूल की बुक्स और कॉपी के लिए बनाए कवर

school book and copy cover
school book and copy cover

अगर आपका गिफ्ट रैपर बड़ा है तो आप उसके जरिए कॉपी बुक और डायरी के कवर बना सकते हैं। यह बेहतरीन तरीका होता है और उसके कवर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत भी लगते हैं। गिफ्ट रैपर काफी अच्छे और यूनिक होते हैं, जिसे किताब और कॉपी का कवर बनाकर खूबसूरती से चढ़ाया जा सकता है।

पार्टी डेकोरेशन या गुब्बारे के लिए करें इस्तेमाल

गिफ्ट पेपर कागज का है तो आप उसे किसी भी चीज को लपेटने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। गिफ्ट पेपर पॉलिथीन का है, तो उसके कैंची से बारीक बारीक टुकड़े कर लें और अच्छे से काटने के बाद उसे गुब्बारे के अंदर भरे और डेकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल करें।

दोबारा गिफ्ट रैप करने के लिए करें इस्तेमाल

reuse for wrapping gifts
reuse for wrapping gifts

पूरा गिफ्ट पेपर सही है तो उसे फेकने की बजाय अच्छे तरीके से फोल्ड करके रख लें। जब आपको किसी को गिफ्ट देना है, तो आप उसे निकालकर फिर से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और दोबारा से गिफ्ट रैपर से गिफ्ट को कवर कर सकते हैं।

कांच की चीजों के लिए करें इस्तेमाल

गिफ्ट रैपर अगर किसी काम का नहीं लग रहा है तो उसे कैंची की मदद से काट ले और किसी कार्टून या फिर डिब्बे में रैपर के टुकड़ों को भर लें। उसमें कांच के या फिर नाजुक चीज जिनके टूटने के आसार बहुत ही ज्यादा होते हैं उसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि ऑनलाइन पैकेजिंग में चीजों को टूटने से बचने के लिए पैक किया जाता है। उसी तरीके से आप भी कांच की चीजों को बचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

गिफ्ट रैपर पेपर को इस तरीके से दोबारा से इस्तेमाल किया जा सकता है और कुछ नया और रीक्रिएट किया जा सकता है। अगर आप भी गिफ्ट रैपर पेपर को फेंक देते हैं तो आज ही इसे इस्तेमाल करें और अपनी चीजों को और ज्यादा खूबसूरत बनाएं।