A handcrafted jute bell ornament decorated with lace and pearls hanging on a Christmas tree, alongside a cozy home wall styled with framed artwork, woven decor, and a wooden cabinet.
Rustic jute decor meets modern home styling, showcasing how natural textures beautifully enhance festive and everyday interiors.

Summary:सिंपल, एस्थेटिक और नेचुरल लुक के लिए जूट बनेगा हर घर की पहचान

2026 में होम डेकोर में जूट का ट्रेंड सबसे ज्यादा पसंद किया जाएगा। फ्लोरिंग, वॉल डेकोर, लैंप और डाइनिंग टेबल में जूट घर को देगा बोहो और सुकून भरा लुक।

Jute Home Styling:अगर हम 2026 के होम ट्रेंड्स की बात करें तो यह काफी सिंपल और स्टाइलिश रहने वाला है। स्टाइलिश और सिंपल की तो जूट का होम डेकोर में अपना एक खास स्थान रहा है। कल भी और आज भी जूट के वॉल हैंगिग और मैग्जीन होल्डर पसंद किए जाते रहे हैं। लेकिन अगर आप भी कुछ एस्थेटिक को पसंद करते हैं और अपने आशियाने में एक अर्दी वाइब को इन करना चाहते हैं तो जूट को होम डेकोर में करें शामिल।

फ्लोरिंग में

जूट का इस्तेमाल फ्लोरिंग में एक बेहतरीन डेकोर के तौर पर हो सकता है। आप बड़े जूट मैट को लिविंग रुम या बेडरुम में सेंटर में रख सकते हैं। अगर इसे फर्नीचर के नीचे रखते हैं तो यह जोन को डिफाइन कर टेक्सचर को जोड़ता है। वैसे सिंपल जूट भी अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप अपने कमरे में कुछ और रंग जोड़ना चाहते हैं तो इसके ऊपर एक छोटा सा गलीचा भी बिछा सकते हैं। इससे यह और भी स्टाइलिश नजर आएगा।

दीवार पर होगा जादू

अगर हम होम डेकोर की बात करें तो जूट के वॉल हैंगिंग हमेशा ही ट्रेंड में रहे हैं। यह आपकी खाली दीवार को एक खूबसूरत सा लुक देते हैं। अगर आपको इस तरह का वॉल हैंगिंग बनाना आता है तो बहुत अच्छी बात है। अगर नहीं भी आता यू ट्यूब से कुछ बेसिक स्टेप को फॉलो कर आसानी से बना सकती हैं।

लैंप कवर

इन दिनों लैंप्स का काफी चलन बढ़ा है। साधारण से दिखने वाले लैंप पर भी अगर आप जूट का कवर बनाएंगी तो यह काफी एस्थेटिक सा नजर आएगा। आप जूट की रस्सी लेकर इसे आराम से बना सकती हैं। आपको इसकी रस्सियों को चोटी की तरह गूंथना है। इसके बाद इसे लैंप के कवर पर फेविकोल की सहायता से अटैच करना है। आप प्लांटर को भी इसी तर्ज पर सजा सकती हैं।

बोहो स्टाइल कॉर्नर

A bright, minimalist interior with a round wall mirror above a wooden console table, woven decor accents, a rattan stool, and a leafy plant near a sunlit window.its a good boho style interior.
A serene boho-style corner featuring natural textures, soft light, and elegant mirror decor for a calm and stylish home vibe.

अगर आपको बोहो स्टाइल पसंद है तो अपने डेकोर में जूट को शामिल कर ऐसा कर सकती हैं। बस करना यह है कि जूट कुशंस को अपने स्टाइल में शामिल करना है। जूट की खास बात है कि यह आपको स्टाइल के साथ सुकून भी देता है। आप अपने कमरे के कॉर्नर को इस स्टाइल से सजा सकती है। इस तरह जूट के छोटे बड़े कुशन लेकर आप आसानी से यह कॉर्नर बना सकती हैं।

डाइनिंग टेबल पर भी जूट का स्टाइल

A row of golden-brown kachoris served on a rustic cloth with green and tamarind chutney in small bowls, alongside green chilies, sliced onions, and coriander. ita a good example of jute styling on dinning table.
A rustic jute mat on dinning table.

इन दिनों जूट के रनर्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा जब आपके घर में जूट से बनी चीजों का डेकोरेशन होगा तो डाइनिंग टेबल के मैट्स में भी जूट का स्टाइल होना ही चाहिए। अपनी पसंद और मेज की साइज को देखते हुए आकार चुनें। कई बार यह मैट्स फिसल जाते हैं। इसलिए आप जब भी इनका उपयोग करें तो डबल टेप का इस्तेमाल करें। इन मैट्स को आप बहुत आसानी से घर पर भी बना सकती हैं। इनसे टेबिल को नेचुरल और लाइट सा स्टाइल मिलेगा।