Reuse RO Waste Water: आजकल घरों में पानी को प्योरिफाई करने के लिए आरओ का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपने कभी बेहद ध्यान से अपने घर के आरओ को देखा होगा तो पाया होगा कि उसमें से काफी सारा पानी निकलकर बाहर बह रहा है। यह यकीनन दुखद है कि शुद्ध किए गए प्रत्येक लीटर पानी के लिए, एक आरओ सिस्टम तीन लीटर तक अपशिष्ट उत्पन्न कर सकता है। इस तरह आपकी आरओर मशीन आपको साफ और सुरक्षित पानी पीने के लिए तो दे रही हैं, लेकिन साथ ही साथ इस प्रोसेस में दो से तीन गुना ज़्यादा पानी बर्बाद हो जाता है। यकीनन ऐसा होना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
यह सच है कि उस वेस्ट पानी को हम पीने में इस्तेमाल नहीं कर सकते, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि वह पानी बिल्कुल बेकार है और आपको उसे यूं ही नाली में बहने दिया जाना चाहिए। अगर आप थोड़ा अलग तरीके से सोचते हैं तो इससे आप उस बेकार समझे जाने वाले पानी को कई अलग-अलग तरीकों से काम में ला सकते हैं। जी हां, इस तरह नाली में यूं ही बेकार चले जाने वाला पानी भी सार्थक तरीके से दोबारा काम में आ सकता है। आप इसकी मदद से अपने रोजमर्रा के कई काम जैसे क्लीनिंग से लेकर गार्डनिंग तक कर सकते हैं। यह तो हम सभी मानते हैं कि पानी की हर एक बूंद मायने रखती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आरओ से निकलने वाले बेकार पानी का बेहद आसानी से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं-
Also read: Save Water: जल ही जीवन है और जीवन ही जल रहा है…
पौधों को दें पानी
आरओ के बचे हुए पानी को इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इससे अपने पौधों को पानी दें। इसमें मौजूद घुलनशील ठोस के कारण यह पानी थोड़ा नमकीन होता है। कुछ पौधे, खास तौर पर नमक सहन करने वाले पौधे जैसे बांस, बोगनविलिया या कुछ घास, इस पानी से पनप सकते हैं। लेकिन, कुछ संवेदनशील पौधे जैसे फर्न या ऑर्किड के लिए यह उपयुक्त नहीं हो सकता है।
फर्श को करें साफ
फर्श की साफ-सफाई के लिए आप आरओ के वेस्ट पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पानी को रीसाइकिल करने का एक बेहद ही सुरक्षित तरीका है। इसके लिए आप अपशिष्ट जल को एक बाल्टी में इकट्ठा करें। अब इस पानी की मदद से हमेशा की तरह पोछा लगाएं।
अपनी कार को करें वॉश
कार की साफ-सफाई करना उसे मेंटेन करने के लिए बेहद जरूरी है। आप अपनी कार धोने में इस पानी का इस्तेमाल करें। आरओ का बेकार पानी बेदाग़ फ़िनिश के लिए आदर्श नहीं हो सकता, लेकिन यह शुरुआती धुलाई के लिए बढ़िया काम करता है। इसलिए, आप धूल और गंदगी हटाने के लिए पहले धुलाई के लिए आरओ के बेकार पानी का उपयोग करें। आखिरी में क्लीनिंग के लिए एक बाल्टी ताज़ा पानी का उपयोग करें।
बर्तन को करें साफ
आरओ के पानी को बर्तन धोने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पानी शुरुआती धुलाई के लिए एकदम सही है। इससे तेल और गंदगी साफ हो जाएगी और फिर आखिरी में ताजे पानी की मदद से बर्तन साफ करें।
